रायपुर

नकली होम थियेटर व मल्टीमीडिया टावर बेचने वाले दुकान-गोदाम संचालक गिरफ्तार
08-Jan-2026 5:47 PM
नकली होम थियेटर व मल्टीमीडिया टावर बेचने वाले दुकान-गोदाम संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जनवरी। कम्पनी का नकली सामान बेचने और भंण्डारण के मामले में पुलिस ने दुकान गोदाम संचालक हरीओम चौहान के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट की कार्रवाई की है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोटा स्थित एक मकान/गोदाम में नकली होम थियेटर और स्पीकर जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक अजय देविलिया, निवासी वार्ड 7, न्यू बस स्टैंड, गंजबासौदा, जिला विदिशा (म.प्र.) ने सरस्वती नगर थाना में लिखित सूचना दी, कि उनकी कंपनी के ब्रांड के नाम का नकली होम थियेटर, मल्टीमीडिया टावर एवं स्पीकर अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोटा, रायपुर स्थित एक मकान/गोदाम में रखा गया है।

सूचना पर पुलिस की टीम और अजय देविलिया एवं उसके साथी कौशिक वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर तलाशी की कार्रवाई की गई। जहां गोदाम संचालक ने अपना नाम हरीओम चौहान निवासी विश्वकर्मा नगर, पंचशील अस्पताल रोड, नागपुर महराष्ट्र हाल पता एमआईजी-18, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोटा रायपुर बताया।

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से 70 नग नकली डीजे होम टावर, जिन पर कंपनी का ब्रांड अंकित था। जो कुल 21,000 के थे। 1 असली मल्टीमीडिया टावर, जिसकी कीमत 970 बरामद किए गए।

पुलिस ने जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने कंपनी के पंजीकृत ब्रांड के नाम का दुरुपयोग कर नकली सामान बेचा जा रहा था। जिससे कंपनी को हानि हो रही थी।

मामले में आरोपी हरीओम चौहान के विरुद्ध धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम 1957 एवं धारा 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट