रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। वित्त विभाग ने नए बजट से पहले राज्य वित्त, अधीनस्थ लेखा सेवा और संपरीक्षा (लोकल फंड आडिट)विभाग के 21 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें अपर संचालक से लेखाधिकारी भी शामिल हैं।
वित्त विभाग से जारी आदेशानुसार श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला गौतम अपर संचालक वित्त गृनिमं नवा रायपुर से संचालनालय कोष लेखा इंद्रावती भवन पदस्थ कर लोक आयोग के वित्तीय कार्यों का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सुश्री प्रीति निषाद सहायक संचालक वित्त मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यालय से प्रबंधक वित्त लघु वनोपज संघ (वरिष्ठ पद के विरुद्ध), संतोष देवांगन उप संचालक वित्त कृषि मंडी बोर्ड पदस्थ किया गया है।कमलेश कुमार रायस्त संयुक्त संचालक वित्त जगदलपुर को वित अधिकारी जगदलपुर विवि होंगे।
इसी तरह से राज्य संपरीक्षा विभाग के संयुक्त संचालक सौदागर सिंह तांडेय क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर से संचालनालय नवा रायपुर पदस्थ किए गए हैं। वहीं वरिष्ठ अंकेक्षकों को सहायक संचालक पदोन्नत कर स्थानांतरित किया गया है। इनमें विजय कुमार सिंह को क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर से सहायक संचालक रायपुर 1,कौशल किशोर सिंह अंबिकापुर से रायगढ़,मालिक राम ध्रुव संचालनालय से क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर 1,भागवत सिंह तोमर संचालनालय यथावत। अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के एलेश कुमार साहू सहायक लेखाधिकारी तकनीकी विवि दुर्ग से सहायक संचालक वित्त मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यालय रायपुर, राजेन्द्र यादव उप कोषालय अधिकारी भाटापारा से लेखाधिकारी मेडिकल कॉलेज कोरबा,नेहा सोनी सहायक लेखाधिकारी लोक आयोग से जीएसटी भवन नवा रायपुर,केजी सतेंद्र लेखाधिकारी आदिवासी विकास कांकेर से जिला पंचायत सारंगढ़, ममता एक्का कुजूर सहायक लेखाधिकारी ब्रेवरीज निगम से असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल, नरेंद्र सिंह नाग सहायक कोषालय अधिकारी जगदलपुर से सीई जल संसाधन जगदलपुर, अर्चना भगत उप कोषालय अधिकारी कसडोल से सीईओ राज्य जलग्रहण क्षेत्र रायपुर, दीप्ति मंडावी सहायक कोषालय अधिकारी धमतरी से सहायक संचालक गृनिमं नवा रायपुर, मनोज नारंग लेखाधिकारी कमिश्नर जगदलपुर के प्रभार से मुक्त किए गए हैं। इसी तरह से विद्याभूषण गोस्वामी लेखाधिकारी जिपंं सारंगढ़ से उप संचालक संचालनालय नवा रायपुर, सुबीर भट्टाचार्य लेखाधिकारी जिपंं कोरबा से सीई लोनिवि एनएच रायपुर।
स्पीकर्स सम्मेलन 19 से लखनऊ में, अगला सम्मेलन रायपुर में करने का प्रस्ताव देंगे रमन
रायपुर, 8 जनवरी। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 19, 20 व 21 जनवरी को यूपी विधानसभा में होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और सचिव दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इस दौरान डा सिंह, अगला सम्मेलन रायपुर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखेंगे। जो रजत जयंती वर्ष के समापन अवसर पर होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला लखनऊ सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। सम्मेलन में देश की सभी विधासनभाओं के पीठासीन अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीठासीन अधिकारियों को 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लाल के दर्शन कराया जाएगा।


