रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल एवं कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि स्काउट गाइड के अधीन आयोजित जंबूरी कार्यक्रम में जिस हिसाब से सरकार में दो भाग हो गए हैं तथा कद्दावर नेता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर दी है। ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी ने दो विकल्प प्रस्तुत किए हैं। सर्वप्रथम राज्यपाल स्वयं कार्यक्रम को संपन्न कराने आगे आए अथवा इस कार्यक्रम को स्थगित कर राज्य शासन के द्वारा आवंटित राशि जो जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में चला गया है उसे वापस लेकर स्काउट गाइड के खाते में जमा कराकर आगामी कोई कार्यक्रम संपादित कराया जाए। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, सह प्रभारी मुकेश अहलावत, अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय,मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, परमानंद जांगड़े, अनुषा जोसेफ, कलावती मार्को, नवनीत नंदे, इमरान खान नरेंद्र ठाकुर, एम एम हैदरी, अजीम खान, आदि नेताओं ने राज्यपाल से इस कार्यक्रम को स्थगित करने या राज्यपाल स्वयं द्वारा संपादित करने की मांग की।


