रायपुर

शराब घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई
08-Jan-2026 5:58 PM
शराब घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में दूसरी बार जेल गईं सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर बुधवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की एकलपीठ में हुई, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राज्य शासन ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से कहा गया कि मामले में विस्तृत जवाब पेश किया जाना है, जिसके लिए समय आवश्यक है। इस पर न्यायालय ने राज्य शासन को गुरुवार तक का समय दिया।

मालूम हो कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दूसरी बार गिरफ्तार की गई सौम्या चौरसिया वर्तमान में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा के माध्यम से ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी याचिका पर एकलपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से जुड़े प्रोडक्शन वारंट के मामलों पर भी दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क रखे।  ईओडब्ल्यू के प्रोडक्शन वारंट से जुड़े मामले में 8 जनवरी को अलग से सुनवाई होनी है।

इधर, शराब घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई 13 जनवरी से रायपुर विशेष न्यायालय में शुरू होने जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। ईडी ने इस मामले में एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 3200 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया गया है।


अन्य पोस्ट