रायपुर
1 से 4 मई, दिल्ली में
रायपुर, 9 जनवरी। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन श्री जितेंद्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री राम मंधान, श्री वासु मखीजा, श्री भरत जैन, श्री राकेश ओचवानी, श्री शंकर बजाज आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी विजऩ को आगे बढ़ाते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में विराट रूप में एक चार दिवसीय भारतीय व्यापार महोत्सव के आयोजन करने की घोषणा की।
श्री पारवानी ने बताया कि यह पहल विशेषरूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल एवं लोकल टू ग्लोबल के आह्वान के अनुरूप शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुदृढ़ करना है तथा भारत के व्यापार के परचम को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में स्थापित करना है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में टैरिफ और वैश्विक संघर्षों के चलते विश्व में बड़े परिवर्तन आए हैं। कैट इसे भारत की सामूहिक क्षमताओं को सशक्त करने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखता है।
श्री पारवानी ने बताया कि कैट द्वारा देश भर में भारतीय व्यापार मूवमेंट शुरू किया जा रहा है जिसकी पहली और प्रमुख पहल के रूप में कैट आगामी 1 मई से 4 मई तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 का आयोजन करेगा, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय व्यापार एक्सपो होगा। पत्रकार सम्मेलन में महोत्सव को देश भर में लोकप्रिय बनाने हेतु एक वीडियो गीत भी लांच किया गया।
श्री पारवानी ने बताया कि भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 भारतीय कॉमन मार्केट का उत्सव होगा और वन नेशन - वन मार्केट की भावना के तहत भारतीय व्यापार, विनिर्माण, सेवाओं एवं उद्यमिता की सामूहिक शक्ति, विविधता और एकता को प्रदर्शित करेगा तथा भारत की पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता से व्यापार के जुड़ाव को भी प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। बीवीएम 2026 का आयोजन पूरी तरह मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड की परिकल्पना के अनुरूप किया जा रहा है।


