‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,22 नवंबर। राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए एम्स रायपुर यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (सी मैम) हमर स्वस्थ लईका कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न हुआ। उक्त कार्यशाला जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न हुआ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर द्वारा कुपोषण के स्तर में कमी लाने में समुदाय की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया साथ ही कुपोषण से होने वाले बच्चों के प्रभाव पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होन वाली मृत्यु के कारणों में कुपोषण का अत्यधिक योगदान है क्योंकि बच्चों में बीमारी का संक्रमण होने की अधिक संभावना होती है,अत: बार-बार बीमार पड़ते है और उन्हें पुन: स्वस्थ होने में काफी समय लग जाता है। सामान्य बच्चों की तुलना में कुपोषित बच्चों में सामान्य बीमारियों जैसे दस्त, निमोनिया आदि से लगभग 9 से 20 गुना मृत्यु का खतरा बढ़ जाने की जानकारी दी गई। जिले में उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सामथ्र्य एप्प के माध्यम से नियमित सप्ताहिक फॉलोअप किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा,रूपेश चक्रधारी पोषण सलाहकार, समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के गांव सोनाखान में आदिवासी समाज का एक परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। यहां की पुलिस एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जांच नहीं कर पाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को केंवरा बाई (60 वर्ष) की मौत विद्युत करंट में चिपक जाने से हो गई थी। पीडि़त व्यक्ति को संदेह है कि संदेही व्यक्ति द्वारा जल्दीबाजी करते हुए शव को जलवा दी गई । साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हड्डी और राख को पास के नाले में प्रवाहित कर दी गई।
जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई हेतु मृतका केवरा बाई के भाई राजकुमार पैकरा ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर आवेदन दिया है। जिस पर कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा तत्काल एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक को आदेशित किया है।
इधर, पीडि़त परिवार वालों ने अब जांच नहीं करने पर पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताया है। मृतक महिला केंवरा बाई के भाई राजकुमार पैकरा ने बताया कि उनकी बहन ने अपने नातिन लक्ष्मी पैकरा के साथ घर में सोई हुई थी, तभी रात्रि में उसके घर के दरवाजा को पिछले कई दिनों से खटखटाता था। घटना की रात भी खटखटाया गया जिससे डर कर वह अपनी नातिन के साथ पिछले दरवाजे से जा रही थी, तभी घर के पीछे एक व्यक्ति के घर अवैध रूप से लगाए गए विद्युत करंट से चिपक गई, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई।
उन्होंने आरोप लगाते बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उसे मारने जानबूझ कर करंट लगाया गया था और मौत हो जाने पर जल्दीबाजी करते हुए जला दिया गया तथा साक्ष्य छिपाने हड्डी और राख को नाले में बहा दिया गया। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश से की गई है।
इस संबंध में सोनाखान चौकी प्रभारी तिलक सिंह ठाकुर से संपर्क करने पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में एसडीओपी के के वासनिक से संपर्क करने पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है, एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।
बलौदाबाजार, 21 नवंबर। अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक,1 बाबू एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ. शाला दौरेंगा पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी निकिता लारिया, शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहरा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 शैली गुप्ता, शास.हाई स्कूल संजारी नवागांव में पदस्थ भृत्य बलराम दिवान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडान पदस्थ भृत्य राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल है।
उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा पूर्व में लंबे समय से अनुपस्थित 6 शिक्षकों एवं भृत्यों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 नवंबर। आजकल साइबर अपराधी केवल बैंक खाता जानकारी की चोरी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अब वे व्हाट्सएप पर शादी के निमंत्रण पत्र जैसे सामान्य संदेशों के माध्यम से भी धोखाधड़ी कर रहे हैं।
शादियों का सीजन शुरू होने के साथ बलौदाबाजार में लोगों को व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से पीडीएफ या लिंक के रूप में शादियों के निमंत्रण आ रहे हैं। इन पर क्लिक करते ही मोबाइल में हानिकारक फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है। इसी के साथ आपका प्राइवेट डाटा खतरे में पड़ जाता है। ठग इस डाटा का इस्तेमाल कर आपके बैंक खाता साफ कर सकते हैं। ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।
सीजन शुरू होते ही अपराधी सक्रिय
एसपी विजय अग्रवाल कहते हैं कि खुशियों के निमंत्रण को साइबर अपराधी जल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोगों को शादी में बुलाने के नाम पर ठग रहे हैं। ये व्हाट्सएप पर वेंडिंग यूनिवर्स इनविटेशन के नाम पर हानिकारक फाइल भेजते हैं। देखने में ये शादी का कार्ड लग सकता है। पर असल में यह आपके डिवाइस और डाटा को खतरे में डाल सकता है। अनजाने नंबरों से आने वाली फाइल या लिंक पर क्लिक करने से बचे। अपने डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग हमेशा अपडेट रखें। अनजान नंबरों आने वाली फाइल या लिंक डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता जांच ले। ऑनलाइन लेनदेन और व्यक्तिगत जानकारी के बारे में ज्यादा सतर्क रहें। साइबर अपराध के बढ़ते दायरे के बीच लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
इधर किसानों को ईनाम का झांसा
साइबर ठग धान खरीदी शुरू होने का भी फायदा उठा रहे हैं। इसके लिए वे लोक लुभावने स्कीम जैसे लॉटरी बड़ी ईनामी राशि जितने वह अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जी मैसेज भेज कर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस किसानों को लगातार सतर्क कर रही है।
उन्हें बताया जा रहा है कि धान बिक्री की रकम लेने बोनस राशि लेने केवाईसी के नाम पर उनसे ठगी की जा सकती है। फोन कॉल पर किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी न दें। इसके अलावा पुलिस बैंक को एटीएम ग्राहक सेवा केंद्रों में जागरूकता पंपलेट भी चश्मा कर रही है। इसमें साइबर ठगी प्रकार सावधानी के बारे में जरूरी जानकारियां हैं। इसके अलावा धान खरीदी केंद्रों में भी जागरूकता से जुड़े पेंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं। चस्पा किया जा रहे हैं। स्कूल कॉलेज भी सेमिनार के जरिए स्टूडेंट को जागरूक किया जा रहा है।
क्या करें
1 अनजाने लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें।
2 डिवाइस की सिक्योरिटी सैटिंग्स अपडेट रखें एडवाइजर का उपयोग करें।
3 संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
क्या न करें
1 अनजाने फाइल अपलोड न करें, न ही ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करें।
2 अनाधिकृत ऐप से बचें। इससे डिवाइस पर मैलवेयर हमला हो सकता है।
3 ऑनलाइन लेनदेन व्यक्तिगत जानकारी न दें। वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है।
12 लाख में सौदा, 5 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 नवंबर। जिले में किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े 10 लाख रुपए बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, किन्नर काजल किन्नर मठ का प्रमुख बनना चाहती थी। तपस्या के मठ प्रमुख बनने के रास्ते की सबसे बड़ी चुनौती काजल थी, इसलिए मुख्य आरोपी तपस्या ने 12 लाख की सुपारी देकर काजल की हत्या करा दी।
ज्ञात हो कि ढाबाडीह गांव के बंद पड़े पत्थर खदान में महिला की लाश मिली थी। शव के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किये गये थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी थी।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया, पुलिस को 18 नवंबर को ढाबाडीह के बंद पड़े खदान के पानी में एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। इस दौरान घटना स्थल से 500-500 की गड्डी में कुल डेढ़ लाख रुपए बरामद किया गया था। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी रही। जांच में शव ग्राम जोरा, रायपुर निवासी किन्नर काजल का होना पाया गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज थी। इस हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हत्या में इस्तेमाल गाड़ी में लिखा है बजरंग दल
एसपी अग्रवाल ने बताया, किन्नर मठ का प्रमुख बनने के लिए काजल को रास्ते से हटाने वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड में बजरंग दल के कार्यकर्ता हिमांशु बंजारे भी शामिल है। हत्या में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसमें हिमांशु भाई बजरंग दल लिखा हुआ है।
हत्याकांड की मुख्य वजह
किन्नरों के निवास भवन जोरा रायपुर में सभी किन्नर एक साथ रहते हंै, जिसमें आरोपी तपस्या किन्नर मुंबई से आकर रही है। काजल रायपुर की थी। हत्या की मुख्य आरोपी किन्नरों की प्रमुख बनना चाहती थी, इसके लिए उसके रास्ते की सबसे बड़ी चुनौती काजल थी। काजल को रास्ते से हटाने के लिए तपस्या ने हत्या की पूरी प्लानिंग की।
दो माह पहले बनाई हत्या की प्लानिंग
मठ प्रमुख बनने की चाहत में आरोपी तपस्या ने निशा श्रीवास के साथ मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सितंबर 2024 में गणेश उत्सव के दौरान काजल की हत्या करने की नीयत से तपस्या किन्नर ने पैसा इक_ा कर 12 लाख रुपये निशा श्रीवास को दिये।
योजना में निशा श्रीवास ने अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे से हत्या करने के लिए एक सुपारी किलर को 6 लाख रुपए नगद दिया, किंतु बाद में पता चला कि वह सुपारी किलर किसी अन्य मामले में जेल चला गया है। इसी बीच काजल की हत्या करने के लिए दो अन्य सुपारी किलर अंकुश एवं कुलदीप से सौदा किया गया। इसी बीच घटना दिनांक के 2 दिन पूर्व आरोपिया निशा श्रीवास अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे के साथ घटना स्थल ग्राम ढाबाडीह के पास पत्थर खदान को देखने भी आई। इसके बाद प्लानिंग के तहत काजल को मौत के घाट उतारा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर, निशा श्रीवास किन्नर, हिमांशु बंजारे, कुलदीप कुमार कुरील, अंकुश चौधरी सभी निवासी रायपुर हैं।
मंदिर, स्कूल और श्मशान जमीन से हटाए अवैध कब्जा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 नवंबर। पलारी विकासखंड के ग्राम केशला में लंबे समय से बढ़ते अवैध अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों की समस्या आखिरकार सुलझने लगी है। प्रशासन ने ग्रामीणों और अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन के बाद की गई है।
गौरतलब है कि 11 नवंबर को ‘छत्तीसगढ़’ ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि केशला सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर, स्कूल, खेल मैदान, और श्मशान भूमि तक पर कब्जा कर लिया गया है। इस वजह से गांव में निस्तारी और अन्य गतिविधियों के लिए जगह नहीं बची है।
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
बीते दिनों बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और आवेदन देकर गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कब्जे करीब 15 वर्षों से जारी हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थिति विकराल हो चुकी है। इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 नवंबर। बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कई हाइवा, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
खनिज अधिकारी, केके बंजारे ने बताया कि आरंग से बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध परिवहन किया जा रहा था। सारी गाडिय़ों को जब्त कर थाने में रखा गया है। 15 दिनों में लगभग 29 गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई है, 8 मामलों को निराकरण कर 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। दूसरे मामलों का भी निराकरण किया जा रहा है। पहांदा में भी अवैध रेत खनन की शिकायत पर 1 चेन माउंटेड, 1 जेसीबी मशीन और पांच हाइवा जब्त किया गया है। सभी दोषियों को कानून के तहत सजा दी जाएगी।
15 दिनों में अवैध खनन के दौरान गाडिय़ां जब्त की गई। जिसमें 29 हाइवा ट्रक, 1 चैन माउंटेन, 1 जेसीबी मशीन, और 7 ट्रैक्टर जब्त किए हैं, साथ ही, दो स्थानों पर अवैध खनिज भंडारण का भी भंडाफोड़ किया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार माइनिंग विभाग ने 8 मामलों में 1.25 लाख का जुर्माना वसूल किया है।खनिज अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 नवंबर। कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर दीपक सोनी ने समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु 124 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। साथ ही जनदर्शन में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित कर उनके पैरों का भी मापन लिया गया है। जिसमें ग्राम गुमा निवासी लोकनाथ यादव, गोपाल निषाद ग्राम सुहेला,राकेश ध्रुव शमिल है।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते, भूपेंद्र अग्रवाल, मिथलेश डोडे, अभिषेक गुप्ता सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में ग्राम छेरकापुर के ग्रामीणों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ संतोष कुमार नामदेव बिना किसी सूचना एवं अनुमति से स्कूल नही आने की शिकायत दर्ज करायी गई। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 3 दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।
इसी तरह कसडोल विकासखण्ड के ग्राम देवरीखुर्द के ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में छात्राओं के पेयजल के लिए बोर कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने पीएचई अधिकारियों को जांच कर बोर कराने के निर्देश दिए गए है।
इसी तरह ग्राम पंचायत गबौद के ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री के शिकायत दर्ज कराये गए, जिस कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को जांचकर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार, नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग, सडक़ नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने,सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 नवंबर। चार दिसंबर परख आंकलन की परीक्षा आयोजित होनी है, इसके पूर्व राज्य स्तरीय परख परीक्षा 18 व 25 एवं 29 नवंबर को मॉक टेस्ट आयोजित करने का राज्य कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ है।
राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार 18 नवंबर को विकासखंड भाटापारा में समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, एवं हाई स्कूल के शासकीय एवं निजी शालाओं में 290 शालाओं में आयोजित किया गया। इसके लिए राज्य कार्यालय से ओएमआर शीट एवं प्रश्न पत्र की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त हुए थे, परीक्षा प्रात: 11 से आरंभ हुई इसके लिए कक्षा तीसरी छठवीं एवं नौवीं के पढऩे वाले छात्रों ने आकलन टेस्ट दिया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक ने व्यापक स्तर पर परीक्षा का अवलोकन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के सभी शालाओं में परीक्षा संपन्न हुई एवं उसमें ओएमआर शीट की जानकारी राज्य कार्यालय से प्राप्त लिंक के माध्यम से भरे जाने की कार्रवाई की जा रही है। आने वाले मॉक टेस्ट हेतु सभी शालाओं में बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा व्यापक स्तर पर आकलन की तैयारी एवं अभ्यास कराए जा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 नवंबर। बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने रायपुर से छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी को गिरफ्तार कर लिया।
दिलीप मिरी पर बलौदाबाजार आगजनी केस में शामिल होने का आरोप है। पुलिस लंबे वक्त से दिलीप मिरी की तलाश में थी। दिलीप मिरी को पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों के चलते निगरानी में रख चुकी है। पुलिस के दर्ज आंकड़ों में मिरी को 14 नवंबर 2024 को कोरबा जिले के कलेक्टर ने प्रशासनिक कारणों के चलते जिलाबदर किया था।
पुलिस के मुताबिक विवादों से रहा है नाता
पुलिस के मुताबिक दिलीप मिरी पहले भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस की मानें तो मिरी ने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के नाम पर कई बार हिंसक प्रदर्शन और सार्वजनिक असहमति के कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है। प्रदर्शन के दौरान कई बार शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति बन चुकी है।
कोरबा कलेक्टर कर चुके हैं जिलाबदर
14 नवंबर को कोरबा कलेक्टर ने आरोपी दिलीप मिरी को जिलाबदर घोषित किया था। बलौदाबाजार पुलिस लगातार आगजनी केस में घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस केस में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आगजनी में शामिल लोगों के नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि हमने दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है। बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में ये गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए शख्स का नाम दिलीप मिरी है वो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री है। कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 नवंबर। नगर साहू समाज भाटापारा का दीवाली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह साहू छात्रावास भाटापारा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र साव (विधायक भाटापारा), अध्यक्षता -सुनील साहू (अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार ) एवं विशिष्ट अतिथि- चैतराम राम साहू (पूर्व विधायक), रेवाराम साहू (संरक्षक,जिला साहू संघ ) दीनदयाल साहू (उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ),विशेष अतिथि दिनेश साहू (महामंत्री,जिला साहू संघ),वासुदेव साहू (ए.ई.) थे। अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ एवं परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्षगण शामिल हुए।
इस भव्य आयोजन में साहू समाज के 10 वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस वर्ष एसआई के पद पर चयनित हुए नगर की 6 प्रतिभाओं तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में नगर के पत्रकार बंधुओं का आत्मीय सम्मान किया गया। डॉ.वीणा साहू को समाज सेवा के लिए, तथा अजय साहू एवं डॉ.इन्द्राणी साहू को साहित्य के लिए,सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इन्द्र साव (विधायक भाटापारा) ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि पालक अपने बच्चों की प्रतिभा को समझें और उनके अनुरूप उन्हें आगे बढ़ाये। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरुरी है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील साहू (जिलाध्यक्ष) ने नगर साहू समाज की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी डॉ.आकांक्षा साहू, इरादे पक्के हो तो आपको मंजिल अवश्य मिलेगी।इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
नगर साहू संघ के अध्यक्ष राजेश साहू ने स्वागत उदबोधन दिया, तथा सरस्वती साहू ने राज गीत प्रस्तुत की। अंत में तिलक साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन के लिए नगर साहू समाज से छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, सचिव मनीराम साहू, लुकू साहू,तिलक साहू, पीताम्बर साहू,रवि साहू, अमृत साहू (मीडिया प्रभारी ), जीतनारायण साव, निकेश साहू ,लिकेश साहू ,लाला साहू, पीलाराम साहू, रामचंद्र साहू, भागवत साहू, सतीश साहू, गणेश साहू, कमला साहू, नीरादेवी साहू, कल्याणी साहू, संध्या साहू,डॉली साहू,पेमिन साहू, का योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से संतराम साहू, बाबूलाल साहू,सुकृत साहू,शंकर साहू, सालिक राम साहू,लेखराम साहू, हिरमत साहू, सरस्वती साहू, दमयंती साहू, प्रमिला साहू,डॉ हरिकिशन साहू, सुखमती साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 नवंबर। भारतीय युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी ने देर रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के जोन प्रभारी, जिला संयोजक,सह संयोजक, विधानसभा संयोजक के लिस्ट जारी किया। जिसमें जिला संयोजक राजू चक्रधारी, जिला सह संयोजक पंकज वर्मा (वर्तमान में जिला मिडिया संयोजक भी हैं) बलौदाबाजार विधानसभा संयोजक मदन वर्मा, सह संयोजक किशोर घृतलहरे , कसडोल विधानसभा संयोजक शिव शंकर चौहान और भाटापारा विधानसभा संयोजक शेखर पटेल को नियुक्त किया गया है। टीम को सोशल मीडिया पर एक्विटी का ध्यान रखने और पार्टी हित में पोस्ट डालने का जिम्मा दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 नवंबर। देश में केवल और केवल भाजपा ही है जो लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के चुनाव करती है। यह बात गोविंद सारंग स्मृति परिसर भाजपा कार्यालय भाटापारा में आयोजित सिमगा, निपनिया, भाटापारा ग्रामीण मंडल के संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने कही।
इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा के 03 मंडलों के चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव संपर्क सहयोगी अर्थात चुनाव अधिकारियों की भी घोषणा की इस से पूर्व भाटापारा शहर मंडल की घोषणा की जा चुकी है, 4 मंडलों में संगठन चुनाव हेतु दायित्व दे दी गई है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि सबसे पहले बूथ मंडल एवं जिले के बाद प्रदेश तथा देश का चुनाव सिर्फ भाजपा में होता है, बाकी दल के लोग लोकतंत्र का केवल ढकोसला करते हैं तथा लोकतंत्र के नाम पर सिर्फ मनोनयन का रास्ता अख्तियार करते हैं। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ लोकतांत्रिक पार्टी भी हैं। संगठन चुनावों में सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि संगठन की सफलता तभी संभव है जब हम सब मिलकर एकजुटता से काम करें, विचार साझा करें, और एक मजबूत दिशा में आगे बढ़ें। हमारी सामूहिक मेहनत ही संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है।
जानवरों को करीब से जानने पर्यटकों के लिए तीन नये सफारी मार्ग एवं तीन नये गेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 नवंबर। बलौदाबाजार जिले स्थित बारनवापारा अभ्यारण्य 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए प्रारम्भ हो गया है।बारनवापारा अभ्यारण्य में प्रमुख रूप से पर्यटकों को वनभ्रमण सफारी के दौरान अभ्यारण्य में पाये जाने वाले वन्यप्राणियों हिरण,नीलगाय, मोर, गौर,काला हिरण, जंगली सुअर, सांभर, खरगोश, भालू एवं तेन्दुए को प्रत्यक्ष रूप से वनक्षेत्र में विचरण करते हुऐ आसानी से देखा जा सकता है।
बारनवापारा अभ्यारण्य में पर्यटकों को सफारी हेतु बारनवापारा अभ्यारण्य के मुख्यालय तक दूरी तय कर सफारी सुविधा उपलब्ध करायी जाती थी, किन्तु इस नये पर्यटक सीजन से पर्यटकों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की भाँति सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पर्यटकों को बारनवापारा तक सफर तय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिसके लिए अभ्यारण्य बार द्वार के अतिरिक्त अन्य द्वार पर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सफारी हेतु 3 नये प्रवेश गेट (भालू द्वार पकरीद, तेन्दुआ द्वार रवान तथा हाथी द्वार बरबसपुर) प्रारंभ किया गया है।
जहां से ही पर्यटकों को जिप्सी तथा गाईड आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसके पूर्व बारनवापारा से ही पर्यटकों को सफारी सुविधा उपलब्ध कराया जाता था जिसके कारण अत्यधिक दबाव भीड़ होने से पर्यटकगणों को समय पर जिप्सी तथा गाईड उपलब्ध नहीं हो पाने से अव्यस्थाओं का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही पर्यटक मार्ग का विस्तार करते हुये 3 नये पर्यटक रूट का निर्माण कराया जा रहा है.जिससे की पर्यटकों को अलग-अलग भ्रमण हेतु रूट उपलब्ध हो सके। अभ्यारण्य के इस नयी पहल से पर्यटकों तथा प्रकृति प्रेमिओं के द्वारा काफी सराहना की जा रही है तथा पर्यटकों के बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रति रूझान को देखते हुये भविष्य में अनेकों सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
बारनवापारा अभ्यारण्य के नवीन सफारी सेवा के प्रारंभ होने संबंध में मुंबा मचान रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर रविन्द्र राठौर ने बताया इससे निश्चित से दूर से आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा। सफारी के लिए पर्यटक गांव तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। जंगल प्रवेश करते ही सफारी प्रारंभ हो जाएगा। इससे न केवल पैसे बल्कि समय के बचत के साथ हो जानवरों को देखने का आसान रहेगा। इसके साथ ही बारनवापारा के नैसर्गिक पर्यटन के प्रति पर्यटकों के रूझान बढने की संभावना व्यक्त करते हुये बारनवापारा अभ्यारण्य भविष्य में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनने की बात की गई है।
गौरतलब है कि बारनवापारा अभ्यारण्य में 150 प्रजाति के तितली एवं मोथ पायी जाती हैं। जिसमे से वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल वन की क्रिमसन रोज (पैचीलौप्टा हेक्टर) डनाइड इगली (हाइपो सिलिमस मिसीपस) शेड्यूल दो की सिपोरा निरिसा,होगारा एनेक्स, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा,लैंपिडर्स बोइहन, तजुना शिप्स आदि पाई जाती है। शेड्यूल छह के भी बहुत से प्रजाति पाई जाती है। विगत तीन वर्षों से बारनवापारा अभ्यारण्य में 14-16 हाथियों का दल निवास कर रहा है। साथ ही साथ विगत 9 माह से एक बाघ लगातार अभ्यारण्य में विचरण कर रहा है।
बारनवापारा नाम बार और नवापारा गाँव से मिलकर बना है। बारनवापारा अभ्यारण्य अपनी स्थापना के बाद से ही देश के हर हिस्से से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्थित है। अभ्यारण्य का कुल क्षेत्रफल 244.66 वर्ग किमी है। अभ्यारण्य की स्थलाकृति समतल और लहरदार इलाका है। ऊँचाई 640 मीटर समुद्र तल तक है। बालमदेही,जोंक और महानदी नदियाँ अभयारण्य की जीवन रेखा हैं जो अभयारण्य की जल कमी को पूरा करने के लिए अभयारण्य के साथ बहती हैं। वार्षिक वर्षा 1200 मिमी है इस अभ्यारण्य में सागौन, साल और मिश्रित वन की मुख्य वनस्पति है। पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए इसमें शिकार और शिकारियों का अच्छा घनत्व है।
अभ्यारण्य के अंदर स्थित बलार जलाशय में कई आर्द्रभूमि पक्षी और मछलियाँ पाई जाती हैं। यह अभ्यारण्य लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए इकोटूरिज्म को बढ़ावा देता है। बारनवापारा तक पहुँचने के लिए रायपुर से सडक़ मार्ग से दो घंटे का सफर करना पड़ता है। जबकि ड्राइविंग करते समय रोमांच का मज़ा लिया जा सकता है। यह रायपुर से हृ॥53 पर 78वें किलोमीटर पर 106 किलोमीटर दूर है। पटेवा एक छोटा शहर है जहाँ बारनवापारा से 28 किलोमीटर की दूरी पर मौसम अनुकूल सडक़ पर गाड़ी चलाकर पहुँचा जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं एस सीईआरटी की वार्षिक शैक्षिक कार्यक्रम के तहत शनिवार के दिन को बैगलेश डे घोषित किया है। इस विद्यालय में गतिविधि आधारित शैक्षिक कार्य किया जाता है जैसे कि साहित्यिक, सांस्कृतिक, शारीरिक एवं कौशल आधारित शिक्षा। विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार के लिए एक विषय निश्चित की गई है।
16 नवंबर को पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव के बारे मे विद्यार्थियों को जानकारी देनी थी। इस शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हली विकास खंड पाटन जिला दुर्ग के प्रधान पाठक सीएल साहू ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव का विस्तृत रूपरेखा तैयार करके विद्यालय में आयोजित की। धनतेरस पर्व पर सभी कक्षाओं के द्वार पर तेरह मिट्टी के दिए जला कर भगवान धन्वंतरि की पूजा की गई ज्ञात हो कि समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे। वह भगवान विष्णु के अंशावतार। दूसरे दिवस नरक चतुर्दशी, भगवान कृष्ण ने इस दिन नरकासुर राक्षस का वध किया था। इस दिन कृष्ण की पूजा राधारानी जी के साथ करने की कथा है।
तीसरे दिन सुरहुती जिसे दीपावली कहा जाता है, सभी ग्रामीण देवी देवताओं और घरों मिट्टी के दिए जलाकर रोशन जाता है। विद्यालय के सभी कमरों और मां शारदा के मंदिर पर दिए जलाए गए। इस धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है। कार्यक्रम मे उपस्थित पालकगण, शिक्षक, छात्र मिलकर मां लक्ष्मी की पूजा की गई।
इस दिन मां काली व्याह कर अपने ससुराल गई थी इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने विद्यालय में गौरा गौरी की मूर्ति बनाने के पूजा विधि के साथ गौर माटी लाए गए। बालिकाओं ने प्रत्येक कक्षा के सामने घर के प्रतीकात्मक स्वरूप मे सुवा नृत्य प्रस्तुत कर घर मालकिन ने सगुन भेंट के रूप मे एक सुपा धान और रुपए पैसे प्रदान किया। तत्पश्चात प्रत्येक घर जाकर कलशा परघनी स्वरूप घर के मालकिन से धन धान्य से भरा ज्योतिमय कलशा किए जिसे गौरा गौरी चौक पर दिव्य कलश स्थापित किए जाते हैं। विद्यार्थियों ने नाचते कुदते,बाजे गाजे, और ईसर गौरा गौरी की जयकारे के साथ भव्य बारात निकाली गई,नगर भ्रमण कर विद्यालय कलामंच पर स्थापना करके विधि विधान से ईसर गौरी गौरा की पूजा-अर्चना की गई। चौथे दिन गोवर्धन पूजा की गई। पारंपरिक यादव वेशभूषा से सुसज्जित बच्चों ने गौमाता को सोहई पहनानी और कबीर,सूर, तुलसीदास के जमकर दोहे पारे,काछन चढ़े नाचे,विद्यालय और आसपास का वातावरण पुन: दिवाली त्योहार के आनंद और हर्षोल्लास से सराबोर हो गया। इस आयोजन से शिक्षा का सीधा तारतम्य जैसे अनेक पौराणिक कथाएं याद आती है। छात्रों के सामान्य ज्ञान बढ़ता है। हमारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद मजबूत होता है। पाठ्य सहगामी क्रियाओं से छात्रों में समझ बहुत विकसित होता है। इस कार्यक्रम को पालकों ने बहुत सराहना की और सक्रिय भागीदारी भी निभाई। प्रधान पाठक छन्नूलाल साहू ने भारत की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हैं। इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पीढिय़ों को संजीदगी से हस्तांतरित करना बहुत आवश्यक है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। ग्राम नवागांव के बावा देवता मंदिर स्थल में प्रतिवर्ष अनुसार भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि,जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु द्वारा सिद्ध बावा देवता की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस मंदिर स्थल पर आस पास के ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आस्था है, इसलिए यहां प्रतिवर्ष भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया जाता है। सरपंच, नरेंद्र वासुदेव चौरेगा सरपंच, तरुण साहू उपसरपंच, टेकराम साहू, साहू, रामावतार ध्रुव, प्रभु यदु, शिवलाल यदु, संतोष सेन, ओंकार साहू, रामदयाल ध्रुव, कुलेश्वर साहू, सुधराम यादव, केवल साहू, ननकू यादव, रामगवाल यादव, दुखित यादव एवं आस पास के ग्राम वासी हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रगतिशील सोच के साथ भाटापारा में सौगातों का क्रम निरंतर चल रहा है। इसी कड़ी में भाटापारा को केंद्रीय सडक़ निधि योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के बजट में 22 करोड़ 07 लाख 96 हजार की सौगात मिली है। आम नागरिकों एवं राहगीरों को बाधा रहित यातायात के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।
लंबे समय से चर्चा में बने रेल्वे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे और बाधाएं भी उत्पन्न हो रही थीं लेकिन शिवरतन शर्मा के प्रयासों से अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं।
तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित विभाग शीघ्र ही कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहा है। शिवरतन शर्मा के प्रयास से भाटापारा स्टेशन एलसी नम्बर 385 खोखली-धौराभाठा मार्ग फाटक है. इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के बाद जहां एक ओर नगर से होकर सुहेला मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगमता होगी, वहीं दूसरी ओर माँ सर्वेश्वरी आश्रम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी साथ ही बाई पास होकर गुजारने वाले भारी वाहनों को घण्टों जाम से भी राहत मिलेगी जिसे उद्योगों को भी लाभ प्राप्त होगा..इससे पूर्व भी शिवरतन शर्मा के प्रयासों से एक ओवर ब्रिज दो अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है जिसका सीधा लाभ जनता को प्राप्त हो रहा है।
उक्त स्वीकृति पर उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा की ब्रिज सेतु निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा खोखली धौराभाठा क्रॉसिंग पर यातायात जाम और शहर के बीच से गुजरने वाले भारी वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। उनका कहना था कि आमजन के लिए गंतव्य स्थान तक पहुंचने की राह आसान होगी और समय बचेगा। शिवरतन शर्मा ने कहा कि उद्योगों की स्थिति सुदृढ़ होगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित समूचे मंत्रीमंडल एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस स्वीकृति के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त भाटापारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू जिला बलौदाबाजार में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर संस्कृत विषय व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू द्वारा संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बाल दिवस के अवसर पर संस्कृत मित्र सम्मान 2024 प्रदान किया गया।
डॉ. जगदीश हीरा साहू द्वारा विगत तीन वर्षों से अपने अध्यापन विषय संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भारती हीरा की स्मृति में संस्कृत मित्र सम्मान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा 10 वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों रेशमी साहू 81फीसदी, दुलारी 80फीसदी, रूपेश्वरी 79फीसदी, भावना साहू 78फीसदी, पल्लवी 77फीसदी, चांदनी पैकरा 75फीसदी, दीपिका साहू 75फीसदी को संस्था के प्राचार्य बी. आर. श्रेय जी के करकमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा संस्कृत में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रेशमी साहू को स्मृति चिन्ह के साथ पूर्व में घोषित राशि पाँच सौ रुपये प्रदान किया गया।
डॉ. जगदीश ने बताया कि संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी वर्षों में भी उत्साहवर्धन के लिए ऐसे ही सम्मानित किया जावेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि आगामी वर्ष कक्षा दसवीं में संस्कृत विषय में अपने विद्यालय के 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को शाला प्रवेश शुल्क में 500/- रुपये मेरे तरफ से दिया जावेगा तथा 80फीसदी से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो दिया जावेगा। प्राचार्य बी. आर. श्रेय ने अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई तथा विद्यार्थियों को उच्चतम अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के लेखापाल रामलाल साहू ने सम्मान का महत्त्व बताते हुए सम्मान देने वाले व्याख्याता तथा सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता मुंशीराम साहू, शिक्षक सुरेंद्र पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, हेमंत राम साहू सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
भाटापारा, 19 नवंबर। राजस्व ग्राम अधिकारी ( ग्राम पटेल ) तहसील ईकाई कसडोल की बैठक कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार के मुख्य आतिथ्य में, विशिष्ट अतिथि केशवराम पंकज जिला उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ अध्यक्षता रामफल कश्यप नवनिर्वाचित अध्यक्ष तहसील कसडोल की गरिमामयी उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के सभा कक्ष में आयोजित किया गया जिसमें न्यायालय तहसीलदार कसडोल के द्वारा जारी ज्ञापन में कसडोल तहसील के समस्त कार्यरत ग्राम पटेलों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है जिसके संबंध में तहसीलदार कसडोल के उक्त आदेश के परिपालन के संगठन द्वारा सभी पटेलों को निश्पक्ष एवं न्याय संगत भाई भतिजा वाद से परे सच्चाई एवं ईमानदारी के बदौलत जनहित में लोगों को शोषण मुक्त कार्य शैली में तहसीलदार द्वारा दिए गए अधिकारों का निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश संगठन द्वारा सभी को दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण चन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष, दासन बंजारे उपाध्यक्ष. मलेच्छ राम पटेल अध्यक्ष सोना खान, चन्द्रमणी चन्द्रा अध्यक्ष सारंगढ़, धनीराम साहू अध्यक्ष तहसील भटगांव, द्वारिका प्रसाद साहू केड़ार , चन्द्रमणी मानिकपुरी उलखर, देवलाल बरेठ छुहीपाली, अमरनाथ कश्यप अध्यक्ष शिवरीनारायण, ईश्वर प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष शि. ना. अवध राम बनर्जी उपाध्यक्ष बिलाईगढ़, नारायण पटेल हटौद, मुकेश्वर प्रसाद वर्मा, झबड़ी, भानूलाल कैवर्त सिनोधा , लक्षमण वर्मा छेछर, दाऊराम साहू पिकरी, पारसनाथ मिश्रा रानी मोहतरा, प्रकाश कुमार साहू मडक़ड़ा, पंचराम पटेल नवापारा, दुर्गेश साहू बरपाली तथा हमारे प्रदेश महामंत्रीआशीष पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में समपन्न किया गया जिसमें सभी को प्रशिक्षण के साथ कसडोल तहसील ईकाई का गठन किया गया जिसमें रामफल कश्यप को पदोन्नति प्रदान करते हुए कसडोल तहसील का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष भानूलाल कैवर्त, एवं सचिव प्रकाश कुमार साहू को पदभार ग्रहण कराया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी ने करतलध्वनि से स्वागत कर संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया गया तथा सभी को नये दायित्वों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
भाटापारा, 19 नवंबर। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाज सेवक, शाखा राम साहू के टेहका सोसायटी (अध्यक्ष) बनने पर क्षेत्र मिलसार व्यक्तित्व के धनी हैं, प्रतिनिधित्व करने की भाजपा कार्यकताओं ने शर्मा व भाजपा संगठन को धन्यवाद दिया साथ ही शाखा राम सलाहकार भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने बधाई दिया। ग्राम पंचायत टेहका से मन्नू लाल यादव, नंदू साहू, खूबीराम साहू, खेमसिंह ध्रुव, पेखन लाल साहू, ग्राम दतरेंगा से रामसागर साहू, दिनेश साहू, दतरेंगी से बाहोरिक यदु कमलेश साहू प्यारे लाल रजक बीरबल साहू, ग्राम मधुबन से दुर्गा पंकज साहू महेश साहू रामकुमार ध्रुव, बिजराडीह से केशव ध्रुव अश्वनी ध्रुव परसवानी से तारण कृष्णा विनोद कुर्रे व श्रेत्र के सभी किसान भाइयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। भाजपा में संगठन चुनावों को लेकर भाटापारा शहर भाजपा की कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें बूथ के चुनावों की प्रक्रिया से मंडल सहयोगियों को अवगत कराया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा, चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में बूथ सहयोगियों की नियुक्ति की गई हैं। यह सहयोगी बूथ के चुनाव करवाएंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा शहर के बूथ-बूथ पर बने, इस हेतु बूथ समितियों का गठन होना चाहिए। इसी के साथ उस बूथ में मतदाता सूची अनुसार पन्ना प्रमुख भी निर्धारित किया जाएगा।
शिवरतन शर्मा ने बताया कि बूथ अध्यक्ष के चुनाव के बाद शक्ति के अंदर संयोजक और उसके बाद मंडल अध्यक्ष का चुनाव और फिर जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से सभी को अवगत करवाया..उन्होंने कहा कि भाजपा एक सशक्त संगठन है जिसमे कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे का अवसर मिलता है।
भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है जहां पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ संगठन के चुनाव किए जाते हैं। कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत बनाने के लिए संगठन पर्व में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने की बात शिवरतन शर्मा ने कही और उन्हें प्रोत्साहित किया। उक्त बैठक में राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, धीरज मिश्रा, मनिंदर सिंह गुम्बर, योगेश अंनत, राजा कामनानी, नीरा साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर। बीती रात बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रही बस सिमगा थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक को बस ने पीछे से ठोक दिया। इस हादसे में बस के यात्री, कंडक्टर और ट्रक डाइवर को चोटें आई है।
घटना होने के बाद सूचना मिलने पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही बस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद उसने सडक़ किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से बस और ट्रक दोनों को नुकसान हुआ है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है और मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद से नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने वापस से यातायात को सामान्य कर दिया। एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बिलासपुर से रायपुर जाने वाले बस नेशनल हाइवे मार्ग के ग्राम बनसंकरा के पास दुर्घटना का शिकार हुई। पापुलर बस सर्विस की तेज रफ्तार बस ने सडक़ किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में बस कंडक्टर, ट्रक ड्राइवर सहित यात्रियों को चोटें आई हैं।
श्री सिदार ने बताया कि बस का एक साइड का हिस्सा पूरा डैमेज हो चुका है। बस में कितने लोग सवार थे, इसकी गिनती नहीं हो पाई है। आनन-फानन में इलाज कराना और रोड को खाली कराना जरूरी था, फिलहाल सभी यात्री घर चले गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर। बलौदाबाजार जिले के अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन शव के पास किसी भी प्रकार की पहचान संबंधी सामग्री नहीं मिली है।
यह घटना उस समय सामने आई, जब प्लांट में काम कर रहे कुछ श्रमिकों ने एक कार्यस्थल पर लाश देखी।, तत्काल प्लांट के सुरक्षा अधिकारियों और प्रबंधन को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई और सुराग जुटाए गए। प्लांट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आसपास के इलाके के गुमशुदा व्यक्तियों की सूची का मिलान किया जा रहा है। प्लांट में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव को प्लांट के अंदर एक स्थान पर पाया गया है, जहां आमतौर पर श्रमिकों की आवाजाही होती है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन, या अन्य दस्तावेज नहीं मिला। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिनों पहले की हो सकती है।
घटना के बाद से प्लांट प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय मीडिया और श्रमिकों द्वारा पूछताछ करने पर प्रबंधन ने कोई भी ठोस जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया।
श्रमिक संगठनों ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाए। प्लांट में सुरक्षा के उपायों को मजबूत किया जाए। मृतक की पहचान कर उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।
पुलिस के अनुसार, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या है, या कोई दुर्घटना।
फिलहाल, पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है। शव की पहचान और मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
स्थानीय प्रशासन ने प्लांट प्रबंधन को मामले में सहयोग करने के लिए निर्देश दिया है। वहीं, स्थानीय लोग और श्रमिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और न्याय की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर। जिला मुख्यालय मार्ग पर अवैध काटों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। डिवाइडर में 20-20 मीटर की दूरी पर बने कट अचानक वाहनों की भिड़ंत का कारण बन रहे हैं। रविवार को ही पेशे से डॉक्टर 27 वर्षीय किशन भारती कृष्ण कॉलोनी के सामने डिवाइडर के पास भाटापारा रोड से आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस तरह की घटनाएं इस मार्ग पर आम बात हो गई है, करीब 3 किलोमीटर लंबे इस मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर में पांच चौराहों के अलावा 20 से अधिक अवैध कट मौजूद हैं जो दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि चौराहों को छोडक़र पूरे मार्ग पर सीमेंट संयंत्रों के सहयोग से डिवाइड बनाए गए थे लेकिन कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने इन्हें तोड़ दिया।
इसके अलावा कुछ जगहों पर पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते डिवाइड हटा दिए गए। पिछले तीन सालों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 लोग घायल हुए हैं जिसमें 15 तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि वास्तविकता यह है कि हर दिन औसतन 2 से 3 लोगों लोग घायल हो रहे हैं।
जहां डिवाइडर नहीं वाहन दुर्घटनाएं भी नहीं
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही डिवाइडर बनाए जाते हैं मगर खास बात यह है कि इस मार्ग पर बड़ोदरा बैंक से लेकर अंबेडकर चौक तक जितनी दूरी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया गया वहां पर दुर्घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
डिवाइडर के निर्माण में कई खामियां हैं-सीएमओ
नगर पालिका का कहना है कि डिवाइडर के निर्माण में कई खामियां हैं। जहां कट जरूरी थे वहां नहीं बनाए गए और जहां नहीं चाहते थे वहां बना दिए गए।
नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि-कलेक्टर
इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
कट के आसपास दुर्घटनाएं
इस मार्ग पर पिछले तीन सालों में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 120 लोग घायल हुए हैं। कुछ माह पहले गार्डन चौक के चौराहे पर टर्निंग के समय मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठे बलराम निर्मलकर 40 दुर्घटना शुक्लाभाटा निवासी की मौत कार की जबरदस्त ठोकर लगने से हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा घनश्याम को भी काफी छोटे आई यहां यह दुर्घटना बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल की वजह से हुईं। वहीं कोर्ट के समीप ही बने कट के पास साइड बदल रहे मोटरसाइकिल सवार की भिंड दूसरे साइड से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार से हो गई।
वहीं रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बने कट से दूसरी तरफ मोड़ रही एक महिला दुर्घटना की शिकार हो गई।
पेट्रोल पंप संचालकों और दुकानदारों की मनमानी
मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप संचालकों कॉलोनाइजरों और दुकानदारों ने अपने हिसाब से डिवाइड को कटवा लिया है। अवैध और संगठित तरीके से बने यह कट प्रतिदिन 8 से 10 दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। डिवाइडरों में लगे विज्ञापन बोर्ड के चलते राइट साइड से कट लेफ्ट साइड के रोड में जाने वाले को दूसरी रोड की गाड़ी का पता नहीं चलता।
बलौदाबाजार,18 नवंबर। जिला प्रशासन के द्वारा तैयार किए हुए ई-रेत संगवारी मोबाईल एप्लीकेशन 1.0 के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को बड़ी सहज एवं आसानी से रॉयल्टी फ्री रेत उपलब्ध हो रही है। जिले में अब इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। गांव गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग कर अपने घर के निर्माण हेतु रॉयल्टी फ्री रेत की बुकिंग कर कार्य में तेजी लाएं जा रही है।
इसी तारतम्य में बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तिल्दा निवासी रनिया बाई ने तकनीकी सहायक की मदद से ई-रेत संगवारी मोबाईल एप्लीकेशन के जरिए अपने मकान के लिए रेत बुकिंग करवाया। जिससे उनको बड़ी आसानी से ही तत्काल परमिशन जारी होते हुए 3 घंटे के भीतर ही नजदीकी अधिकृत रेत घाट से रेत उपलब्ध हो गया। रनिया बाई ने तुरंत रेत मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित हुआ।
गौरतलब है कि 5 नवंबर को राज्योत्सव समारोह के मुख्य मंच से जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ‘ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0’ का शुभारंभ किया गया था। जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास के द्वारा तैयार किए हुए उक्त मोबाईल एप्लीकेशन के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को बड़ी आसानी से रॉयल्टी फ्री रेत उपलब्ध हो रही है। प्रदेश में इस तरह पहली बार मोबाईल एप्लिकेशन के जरिए नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है।
ई-रेत संगवारी-मोबाईल एप्लीकेशन
जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 26004 हितग्राही पंजीकृत है। राज्य शासन के द्वारा हितग्राहीयों को निर्माण कार्य हेतु रेत उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत छोटे वाहन जैसे ट्रेक्टर्स से स्वीकृत खदानों में रायल्टी मुक्त निकासी किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
उक्त मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निमार्ण कार्य में प्रयुक्त होने वाले खनिज रेत की आवश्यक मात्रा को निकट के रेत खदान से प्राप्त कर सकेंगे। ‘ई-रेत संगवारी’ मोबाईल एप्लीकेशन के अन्तर्गत ग्राम तकनीकी सहायक/रोजगार सहायक को हितग्राही की वांछित जानकारी प्रविष्टी एवं प्रमाणित करने अधिकारिता दी गई है। हितग्राही स्थानीय स्तर पर बिना किसी गतिरोध के समय पर निर्माण कार्य को पूर्ण कर सकेंगे। एक आवास निर्माण में 5 ट्रेक्टर ट्रिप (15 घन मीटर) रेत की आवश्यकता होगी। एक हितग्राही अधिकतम 5 ट्रिप तक रेत का निकासी कर सकेगा।
रियल टाईम अनुमति जारी होगी, तकनीकी सहायक रोजगार अधिकारी को हितग्राही का नाम पंजीयन क्रमांक के साथ प्रविष्टी,स्वीकृति दी जानी होगी प्रविष्टी,स्वीकृति उपरान्त अधिकतम 3 घंटे तक रेत का निकासी/परिवहन हेतु वैध होती है। इसके साथ ही प्रविष्टी,स्वीकृति की जानकारी राजस्व,वन एंव खनिज विभाग के साथ आवश्यक नियंत्रण हेतु साझा की गई है।