बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जून। रविवार शाम रसेड़ा मार्ग पर उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब ग्राम मोहतरा के पास एक पिकअप में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन के नीचे से आग की लपटें उठती देखी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी ने तुरंत न्युवेको सीमेंट प्लांट से फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलवाया। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। गनीमत रही कि समय रहते चालक ने धुआं निकलते देख गाड़ी को रोक दिया और बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। ग्राम मोहतरा के पास एक पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी। चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और न्यूवेको सीमेंट प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाने की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। वाहन पूरी तरह जल चुका है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है, जब किसी वाहन में आग लगी है। इससे पहले चावल से भरे एक ट्रक में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।