‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 दिसंबर। नगर पालिका परिषद भाटापारा अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बुनियादी अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सीसी रोड निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
गांधी मंदिर वार्ड एवं कि.कि. वार्ड में देवेंद्र देवांगन के निवास से बसंत के निवास तक लगभग 9.51 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जो वर्षों से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। इस मार्ग के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में उल्लेखनीय सुविधा मिलेगी तथा धूल-कीचड़ की समस्या से राहत प्राप्त होगी।
इसी क्रम में रामसागर वार्ड में ओवरब्रिज के किनारे से नए बस स्टैंड रोड तक लगभग 21.14 लाख की लागत से बस स्टैंड पहुँच मार्ग (सीसी रोड) निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया। यह मार्ग यात्रियों, व्यापारियों एवं आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।
इन विकास कार्यों के माध्यम से नगर में बेहतर सडक़ संयोजन, सुरक्षित आवागमन एवं स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने की दिशा में एक और सशक्त पहल की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि भाटापारा नगर के निरंतर विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सुदृढ़ सडक़ों का निर्माण न केवल आमजन के जीवन को सरल बनाता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को भी सशक्त करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के विकास कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे और भाटापारा एक आदर्श नगर के रूप में नई पहचान स्थापित करेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाटापारा नगर के समग्र विकास के लिए सडक़, जल, प्रकाश एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले समय में भी नगरवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किए जाते रहेंगे, जिससे भाटापारा एक सुव्यवस्थित, सुगम एवं आधुनिक नगर के रूप में विकसित हो सके।
इस अवसर पर सभापति गोविन्द पटेल, मनीष मिश्रा, सतीश तलरेजा, पार्षद नंद किशोर, वैष्णव अजय ठाकुर, नरेंद्र यदु,शुभम राजपूत, देवेन्द्र साहू, आशीष जायसवाल, व्यास यदु रज्जू साहू, सुशील वर्मा, कैलाश जैन, सुभाष जैन, बादल देवांगन, देवेंद्र देवांगन, सुनील डागा, अशोक साहू, निमेश ठाकुर, राजेश अग्रवाल, हारून,बसंत देवांगन अभिषेक यदु, विनोद यदु, सुखदेव यदु, प्रमिला यादव, सोना यदु, राजकुमारी देवदास, सावित्री यदु, उपस्थित रहे।