बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जून। समाधान अभियान के तहत बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने 45 लाख से अधिक के 305 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सायबर सेल और सीसीटीएनएस टेक्निकल टीम ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट्स को गंभीरता से लिया। टीम ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, खैरागढ़ के साथ-साथ ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से भी मोबाइल ट्रैक कर बरामद किए।
10 जून की दोपहर 12 बजे, पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक तुलसी लेकाम एवं अपूर्वा क्षत्रिय की उपस्थिति में सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।
मोबाइल वापसी के क्षणों में कई लोगों की आंखें नम हो गईं, और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इसकी उम्मीद ही छोड़ दी थी।
इस मुहिम में प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक सूरज राजपूत, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, हेमंत पटेल, सत्यम यादव एवं उमेश वर्मा की अहम भूमिका रही।
पुलिस की अपील-सतर्क रहें, मोबाइल
को संभाल कर रखें
इस अवसर पर एसपी भावना गुप्ता ने नागरिकों से अपील की-यदि कहीं कोई लावारिस मोबाइल मिले, या कोई बिना रसीद के सस्ते दाम में मोबाइल दे रहा हो, तो वह चोरी या अपराध से जुड़ा हो सकता है। ऐसी जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।


