बलौदा बाजार

23 लाख से बनेगा कांक्रीट सडक़, भूमिपूजन
09-Jun-2025 7:07 PM
23 लाख से बनेगा कांक्रीट सडक़, भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 जून। बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में रिसदा मुख्य मार्ग से वृद्धाश्रम एवं वार्ड क्रमांक 11 जाने के लिए कांक्रीट सडक़ निर्माण किये जाने भूमिपूजन किया गया।

 उक्त कार्य हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के द्वारा घोषणा की गई थी, निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित कार्य योजना के अनुरूप अधोसंरचना मद से 23 लाख राशि स्वीकृत होने उपरांत विकास कार्य पूर्ण कराए जाने नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने भूमिपूजन किया व विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोडक़र कर कुदाल चलाकर कार्य आरंभ कराया गया, साथ में वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गौतम चौहान सहित सभापति जितेंद्र डड़सेना, पार्षद सलमान शेख, सुरेश घृतलहरे भी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए व पूजा-अर्चना की गई।

नपा अध्यक्ष जैन द्वारा तैयार कार्य योजना के अनुरूप अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देशित किया गया एवं शासन के द्वारा नगर में विकास कार्य हेतु हरसंभव सहयोग किये जाने की बात कही गई तथा वार्ड का भ्रमण कर वार्डवासियों से चर्चा की गई।

 इस अवसर पर नगरपालिका के उप अभियन्ता विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 12 के पवन नायक भाजपा नेता पूर्व मंडी सचिव योगेश अग्रवाल, मोहम्मद जिलानी, मनी कोसले, बाजारू कोसले, महफूज अंसारी, संतोषी कसेर, विनय पंजवानी, रामबाबू यादव, प्रकाश सिंह चौहान, रज्ज़ाक खान, मेहरून निशा, कौशर परवीन, सुशील कसार, सोनी सेन गुरुदत्त तिवारी, सहित वार्ड क्रमांक 12 के नागरीकरण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट