बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जून। जीवन में जब चारों ओर अंधेरा छा जाए, मरीज दर्द से परेशान हो जाए, ऐसे समय में अंतिम विकल्प उसे मौत को गले लगाने जैसा ख्याल आता है। ऐसा ही एक वाक्या बलौदाबाजार में आया है, जहां एक महिला पेट दर्द से वर्षों से परेशान थी और वह झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराकर और दवाई खाते परेशान हो चुकी थी।
ऐसे में आशा की किरण बनकर उसके जीवन में डॉ. खुशबू बाजपेयी आई, जिसने उसकी गरीबी और उसके दर्द को समझ उसका चेकअप किया, जिसमें पता चलने पर कि पेट के अंदर बड़ा गोला है, तब डॉ. बाजपेयी ने अपनी टीम के साथ तत्काल मरीज को उसकी जानकारी देकर सफल ऑपरेशन कर 6.5 किलोग्राम का गोला निकाल महिला को नई जिंदगी दी।
आज नया जीवन पाकर महिला बहुत खुश हैं। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार के बाजपेई नर्सिंग होम में लगातार ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीजों का विशेष स्वास्थ्य चेकअप समय समय पर निशुल्क किया जाता है, जिससे लोगों का विश्वास भी डाक्टर बाजपेयी परिवार के प्रति बढ़ रहा है।
डॉ. खुशबू बाजपेयी ने बताया कि महिला काफी परेशान थी। आर्थिक स्थिति भी सही नहीं थी, जिसकी वजह से वह गांव में ही झोलाछाप डाक्टरों से दवाइयां ले रही थी। ऐसे में वह मेरे पास आई. चेक किया तो उसके पेट में गोला था। ऑपरेशन कर पेट से 6.5 किलोग्राम का मांस का गोला निकाल दिया गया है. अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।


