‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 अक्टूबर। आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा के 106 वें वर्ष के 12वें दिवस पर आयोजन के अंतिम समापन दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी का राज्याभिषेक उत्सव मनाया गया, इसमें भगवान का वशिष्ठ मुनि ने प्रथम तिलक कर राज्याभिषेक किया।
इस पावन मंगल बेला में राम दरबार की पूजा आरती में नगर की नारी शक्तियों ने सहभागिता दिखाई एवं अपने परिवार के लिए मंगल कामना प्रभु से प्राप्त की। सखी परिकर पंचायती मंदिर, गुप्ता समाज, महिला संगठन व राधेश्याम अग्रवाल एवं मोहनलाल केशरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ममता गुप्ता ने रामलीला के बाल कलाकारों की एवं आयोजक मंडल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उन्हें बाल कलाकारों और आयोजित मंडल द्वारा भावी पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देने की बात कही।
शशि भूषाणिया ने बाल कलाकारों के अभिनय को देखते हुए उन्हें भगवान के चरित्रों की अनुभूति होने की बात कही। संगीता चौरसिया ने बाल कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करते हुए उनके पालकगणों का सादर अभिनंदन किया एवं अहिरावण वध की लीला के दिन विपरीत मौसम में रामलीला के सफल मंचन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। ममता अग्रवाल, दुर्गा देवी सोलंकी एवं शशि भूषाणिया ने भी रामलीला के बाल कलाकारों एवं सफल मंचन के लिए बधाई दी। आरती में प्रमुख रूप से श्रद्धा बंसल, शांति भूषाणिया, हेमा अग्रवाल, सरला नत्थानी, नीतू गुप्ता, गंगा जोशी, गायत्री, ममता, अनिल अग्रवाल, रमा अग्रवाल, सरला सोनी, ज्योति, शोभा गुप्ता, किरण गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, श्रद्धा शर्मा, मोनिका शर्मा, सीमा शर्मा, किरण जोशी, शुभि अग्रवाल,मीना गुप्ता, कल्पना गुप्ता एवं हेमा गुप्ता ने भाग लिया।
इसके पश्चातआदर्श रामलीला नाटक मंडली के अध्यक्ष प्रकाशचंद शर्मा के द्वारा संगीत वादक संदीप, डिगेश्वर, एवं मोहन ध्रुव तथा साउंड सिस्टम संचालक जामवंत देवांगन व जय देवांगन, लाइव टेलीकास्ट में काम करने वाले बजरंग ध्रुव, टेंट का काम देख मुकेश महाराज एवं एलईडी के लिए राजा थडवानी का सम्मान किया। बाद में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राजतिलक कर सुंदर झांकी सजाई गई एवं व्यास पीठ से मधुर भजनों का प्रवाह कर उपस्थित लोगों ने इन भजनों का बहुत सुंदर ढंग से रसास्वादन किया।
प्रकाश शर्मा ने सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया जिन्होंने प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से रामलीला मंचन में सहयोग दिया उन सभी को रामलीला के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एव सदस्यों के साथ सभी कलाकारों ने साधुवाद दिया एवं इसी तरह भविष्य में भी भगवान के कार्य मे सहयोग प्रदान करने की आशा जताई ।