बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा /सिमगा , 9 जून। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ‘चावल उत्सव’ ग्राम पंचायत हरिनभ_ा में भव्य आयोजन के साथ की गई। जून, जुलाई और अगस्त तीन माह के राशन का एकमुश्त वितरण इस अवसर पर किया गया, जिसे पंचायत स्तर पर एक उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत सिमगा के सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे द्वारा पारंपरिक रीति से गुलाल लगाकर और श्रीफल फोडक़र किया गया।
मानसून के दौरान प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानें ऐसी हैं, जो वर्षा के समय पहुंचविहीन हो जाती हैं। ऐसे में जून माह में ही इन दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षा काल में भी राशन वितरण की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे और किसी भी हितग्राही को असुविधा न हो।
जनपद सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वितरण प्रणाली का मूल उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी को सुविधाजनक और सम्मानजनक तरीके से योजना का लाभ दिलाना है। चावल उत्सव के दौरान ग्राम पंचायत हरिनभ_ा में जनप्रतिनिधि रंजीत सोनवानी अरुण दिवाकर. ओमप्रकाश मार्कण्डेय. नरेंद्र बंजारे. जिनेद्र भारती जमुना बाई. मेला राम. संजय यादव. महेश चतुर्वेदी. टीकाराम महिलाँग. आदि पंच सरपंच ग्रामीण उपस्थित रहे।