बलौदा बाजार

टिकुलिया में विशाल रक्तदान शिविर 14 को
13-Jun-2025 4:34 PM
 टिकुलिया में विशाल रक्तदान शिविर 14 को

भाटापारा, 13 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान टिकुलिया छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार पांचवा वर्ष 14 जून को गांव के स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि  ग्राम टिकुलिया के लगभग 200 रक्तदाता भाई - बहन समय समय पर नियमित रक्तदान करते हैं। छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने से किसी को रक्त की जरूरत पड़े और संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान को याद किया जाए तो त्वरित रक्त की उपलब्धता कराई जाती है। संकल्प सेवा संस्थान के माध्यम से संस्था से जुड़े लोगों के द्वारा अब तक लगभग 5000 (पांच हजार) यूनिट रक्त का दान किया जा चुका है, संस्था के संचालक पीलू वर्मा स्वयं 49 बार रक्तदान कर चुके हंै। इस बार का शिविर बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस बार 300 यूनिट रक्तदान का संकल्प है, रक्तदाता भाई - बहन का सम्मान हेलमेट एवम प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा इसके तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर - दीपक  सोनी , विशिष्ट अतिथि - अभिषेक कुमार गुप्ता( एसडीएम), तारेश साहू (एसडीओपी), विशेष अतिथि - संदीप पांडे, अनिल मिश्रा, राजेश निरंकारी, सुभाष भट्टर, डॉ. विकास आडिल, डॉ. शिल्प वर्मा उपस्थित रहेंगे यह कार्यक्रम ग्राम सरपंच संतोषी अजय साहू के अध्यक्षता में संपन्न होगी।


अन्य पोस्ट