बलौदा बाजार

जीवन में कन्या दान से बढक़र कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं-इन्द्र साव
09-Jun-2025 4:07 PM
जीवन में कन्या दान से बढक़र कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं-इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 जून।  नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत यूएमसीए फाउंडेशन, जीवन दान ग्रुप द्वारा संचालित संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले आयोजनों कार्यक्रमों की ना केवल प्रशंसा की बल्कि संस्था के कन्यादान योजना के लिए 5 कन्याओं के कन्यादान के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराते हुए उन्हें सहयोग राशि प्रदान की। विदित हो कि यूएमसीए फाउंडेशन संस्था लोगों की सेवा सहयोग के लिए तथा गम्भीर बीमारी या प्राकृतिक आपदा के तहत इमरजेंसी सहयोग के लिए बनी है।

श्री साव ने कहा कि कन्या दान जैसा दान ना तो पहले कभी था और ना ही कभी होगा। प्रत्येक पुरुष को अपने जीवन में कन्यादान करना चाहिए। आज हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज बनता जा रहा है,वंश वृद्धि के लिए बेटे का जन्म लेना भले ही जरूरी है लेकिन बेटियां ना होगी,तो वंश वृद्धि कैसे होगी। साहू छात्रावास मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक श्री साव ने कहा कि जिनके परिवार में बेटियां नहीं है उन्हें अपने जीवन में एक बार किसी गरीब, बेसहारा  कन्या का कन्यादान जरूर करना चाहिए,अगर उन्हें कन्यादान करने में कोई व्यावहारिक दिक्कत हो तो उन्हें जीवन दान ग्रुप के यूएमसीए फाउंडेशन जैसी संस्था से जुडक़र रचनात्मक सहयोग करना चाहिए।

 इस अवसर पर यूएमसीए फाउंडेशन संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि संस्था के बैनरतले पौधारोपण, रक्तदान केम्प, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, सहित कई समाजसेवा के कार्य कर व्यक्ति जीवन में संतुष्टि पा सकता है तथा यह संस्था लोगों की सेवा सहयोग के लिए बनी है।

 गम्भीर बीमारी या प्राकृतिक आपदा के तहत इमरजेंसी डोनेशन की सुविधा, कन्यादान योजना महिलाओं के लिए रोजगार सहित अन्य कई योजनाएं संस्था द्वारा संचालित की जा रही है।

गरीब व जरूरतमंदों की सहायता करना ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण भारी संख्या मे उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट