समाधान शिविर में समस्याओं का निराकरण ही शासन की पहली प्राथमिकता- अशोक जैन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 मई। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जन सामान्य एवं वार्डवासियों को राहत प्रदान करने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन करते हुए प्रथम चरण में आवेदन संग्रह व द्वितीय चरण में आवेदन पत्रों की छंटनी व निराकरण किये जाने के कार्यवाही सम्बंधित शासकीय विभागों द्वारा किए जाने उपरांत तृतीय चरण में मावली चौक स्थित भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया ।
समाधान शिविर आयोजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया व जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया व निराकरण किये जाने निर्देशित भी किया गया , इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई सहित पार्षद हरजीत सिंह सलूजा(राजू) सतीश पटेल,जितेंद्र डड़सेना, लोकेश चेलक,शिविर में उपस्थित थे इस अवसर पर हितग्राहियों को नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास की चाबी सौंपी गई साथ ही जन्म प्रमाण पत्र व राशन कार्ड प्रदान किया गया।
समाधान शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा-जन सामान्य की बातों को समझने एवं समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करने वाली सरकार है। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आम जनता को तुरंत प्राप्त हो रहा है, व नगर विकास के लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है, वार्ड क्रमांक 06,07,08, एवम 09 के आवेदकों द्वारा कुल 304 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 285 मांग व 19 शिकायत के थे, नगर पालिका द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का भी परीक्षण कर विभागवार कार्यवाही की गई है।
शिविर स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु संचालित विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन भी किया समाधान शिविर आयोजन में नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग ,राजस्व विभाग, श्रम विभाग, रोजगार एवं पंजीयन कार्यालय, कृषि विभाग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विभाग वार आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की गई।
सुशासन तिहार 2025 आयोजित समाधान शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई, उप अभियंता विनोद यादव, मुगल किशोर साहू, स्वछता निरीक्षक मनोज कश्यप डॉ. अविनाश केसरवानी, योगेश अग्रवाल,रजनीश वर्मा, युवा नेता राहुल सोनी, रवि साहू, मयूर जैन, सहित आदिवासी विकास विभाग के दामिनी वर्मा, आशा सिंह, शिक्षा विभाग के अविनाश तिवारी, जल संसाधन उप संभाग- कुमारी जैसवाल अरूना सेंगर ,जल प्रबंधन से प्यारे डहरिया, पार्वती टंडन, धनेश्वर निर्मलकर, गुलजारी लाल नसीने, रोजगार विभाग से मनोरमा भगत, भूपेंद्र वर्मा, खाद्य विभाग से श्रीमती प्रेमलता साहू, प्रकाश साहू अश्वनी भारद्वाज , सहित नगर पालिका कार्यालय से उप अभियंता विनोद यादव, दुर्गेश साहू, प्रसून शर्मा, गणेश पाडे ,अमित वर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमुख मुकेश लहरे ,जय वर्मा समयपाल, कृष्णा गेंनड्रे , रजनीश मिश्रा, अजित रजक, सालिकराम वर्मा,गुरूदत्त तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।