हर तरफ अतिक्रमण, एक भी पार्किंग नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 सितंबर। तीज त्यौहार के बाद नवरात्रि की पहली भीड़ सडक़ों पर उतरते ही बलौदाबाजार की व्यवस्था चरमरा गई। शहर की प्रमुख मंडी रोड, सदर बाजार, सराफा बाजार और सब्जी बाजार का हाल यह है कि यातायात रेंग रेंगकर चल रहा है। आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट लग रहे हैं।
सब्जी बाजार में पैदल निकलना भी मुश्किल है लोग धक्का-मुक्की करते हुए किसी तरह रास्ता बना रहे हैं। कार तो दूर बाइक लेकर बाजार में घूमने मतलब फस जाना हैं। व्यवस्था बिगडऩे के कारण साफ है सडक़ किनारे दुकानदारों का अतिक्रमण घर मालिकों की खड़ी गाडिय़ां और पार्किंग व्यवस्था का अभाव। नगर पालिका और पुलिस ने त्योहारों से पहले व्यवस्था दूर करने के दावे तो किया लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को झूठला रही हैं।
मुख्य मार्ग में फुटपाथ पर कब्जा सबसे बड़ी वजह हैं। यह अनियंत्रित कब्जा शहर की व्यवस्था को जकड़े हुए हैं। मकान मालिक ठेले, गुमटी और आइसक्रीम गाडिय़ों से वसूली कर रहे हैं। हर महीने लाखों की कमाई हो रही हैं। नतीजा पैदल चलना मुश्किल वाहन जाम में फंसे रहे हैं।
13 साल बाद भी पार्किंग का इंतजाम नहीं
जिले के गठन के बाद 13 वर्ष बीत गए, मगर शहर में एक भी स्थाई पार्किंग स्थल प्रशासन उपलब्ध नहीं कर पाया हैं। शहर में 60 से 70 ऑटो रिक्शा है, मगर उनके लिए भी कोई अस्थाई पार्किंग स्थल नहीं है। रोड के किनारों पर खड़े होकर वे सवारी भरते रहते हैं। इस वजह से हर त्यौहार में यही समस्या दोहराई जाती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि बेसिक स्कूल मैदान, किसान राइस मिल के सामने या देवरहा तालाब के पास खाली जगह को अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जा सकता हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पल नहीं हुई। पुराना बस स्टैंड जो विशाल क्षेत्र में फैला हुआ हैं अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं। यही जगह यदि पार्किंग के लिए विकसित की जाए तो बाजार की अवस्था में काफी हद तक सुधार संभव हैं।
शहर की अर्थव्यवस्था और व्यापार पर चोट- किराना व्यवसाय संघ
बलौदाबाजार के व्यापारी और ग्राहक अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किराना व्यवसाय संघ के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि यदि जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई और अतिक्रमण पर नकेल नहीं कई गई तो बाजार की रौनक पूरी तरह खत्म हो सकती हैं।
ग्रामीण ग्राहक पहले ही दूसरे शहरों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में यह समस्या सिर्फ ट्रैफिक तक सीमित नहीं रह गई है, व्यापार पर चोट हैं। वहीं कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरवानी ने कहा कि त्यौहारी सीजन अभी जारी है और प्रशासन सजग नहीं हुआ तो बाजार की साख ही नहीं रहेगी।
पार्किंग के लिए कुछ जगह चिन्हांकित किए हैं -यातायात डीएसपी
यातायात डीएसपी अमृत कुजूर का कहना है -त्यौहार के चलते अगर व्यवस्था बिगड़ बिगड़ी है तो उसे सुधारने के लिए नगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की योजना हैं। शहर के अंदर पार्किंग के लिए मस्जिद परिसर के पीछे और देवरहा तालाब जैसे कुछ जगहों को चिन्नकित किया गया हैं। बाजार के अंदर तेरा स्टॉपर लगाए जा रहे हैं।
चालानी से बाजार का व्यवस्था
चौपट -चेंबर अध्यक्ष
चेंबर अध्यक्ष का कहना है कि त्यौहारी भीड़ के साथ बाजार का सिस्टम पूरी तरह चौपट हो गया हैं। ट्रैफिक पुलिस का ध्यान शहर के मुख्य मार्गो बाजारों में व्यवस्था सुधारने के बजाय केवल आउटर इलाकों में चलने करवाई और वसूली पर केंद्रित है परेशान होकर कुछ यह लोग यहां आने की जगह कहीं और जाकर खरीदी करने लगे हैं।