बलौदा बाजार
कांग्रेसियों ने बीईओ कार्यालय का किया घेराव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 जून। युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रदेश सरकार बहुत बड़ा खेला कर रही है शिक्षक विहीन और अतिशेष के नाम पर शिक्षा विभाग में अधिकारियों को सामने रखकर तानाशाही पूर्वक भाजपा सरकार मनमानी की सारी हदे पार कर दी है। शिक्षा विभाग बिगड़े सांड की तरह हो गया है जो किसे के भी काबू में नहीं आ रहा है। उक्त बाते विधायक इंद्र साव ने ब्लाक कांग्रेस के द्वारा आयोजित बीईओ कार्यालय का घेराव के दौरान कही।
विदित हो कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया है और इस आह्वान के बाद सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में ब्लाक शिक्षा कार्यालय का घेराव का नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के हित में कांग्रेस पार्टी किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ सडक़ की लड़ाई लडऩे तैयार है, भाजपा सरकार प्रदेश में पाठशाला बंद कर मधुशाला खोलने में आतुर नजर आ रही है ऐसे सरकार के तुगलकी फरमान को कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और शिक्षकों,बच्चों और उनके पालकों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहेगी।
उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर किसी को भी कही खदेड़ा जा रहा है स्कूल की व्यवस्था को पूरी तरह बिगाडऩे का खेल शिक्षा विभाग में चल रहा है। शिक्षा विभाग में सरकार की बनाई नीति 2008 का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षक विहीन और शिक्षक अतिशेष में भी अंतर नहीं कर पा रहे है। इस अवसर पर सुशील शर्मा, राकेश वर्मा, सतीश अग्रवाल,राजकुमार शर्मा, अरुण यादव, अलोक मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, नवीन बक्श, नितिन शुक्ला,मुकेश हेंवार, विक्की सिंह ठाकुर, सत्यजीत शेंडे, हरीश लहरे,गिरिराज चावड़ा व अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहें।


