आत्मीय स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने समधी भोज लिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 दिसंबर। भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अमृतेश्वर महादेव मंदिर में जारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कुरुद में भव्य मंदिर बनवा कर चन्द्राकर परिवार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें। इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने मुख्य द्वार पर सीएम को समधी साहब कहकर फूलों से स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें गले से लगा लिया।
मंगलवार को दिल्ली दौरे में होने की वजह से देर शाम कुरूद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारद्वाज परिवार द्वारा नव निर्मित अमृतेश्वर महादेव के भव्य मन्दिर का दर्शन किया।
काफी देर से प्रदेश प्रधान को सुनने बैठे प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि मंदिर बनाने के साथ साथ हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। बहुत सी ताकतें सनातनियों को तोडऩे एवं हिन्दू धर्म के प्रति दुष्प्रचार कर धर्मांतरण में लगी है। उनके निशाने में वनवासी सहित कुछ और समाज है।
उन्होंने त्रेता युग के हवाले से बताया कि जनजातीय समाज शुरू से ही प्रभु श्री राम का अनुयायी रहा है, हमारी पूजा पद्धति और जीवन शैली में सनातन धर्म का गहरा प्रभाव है। लेकिन बस्तर सहित वनांचलो में धर्मांतरण का विस्तार चिंता जनक है। जशपुर क्षेत्र में जूदेव परिवार द्वारा चलाए गए घर वापसी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीएम बोले कि धर्मांतरण रोकने हमें पुरे प्रदेश में उसी तरह से काम करने की जरूरत है। उन्होंने अयोध्या दर्शन योजना के बारे में बताते हुए तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया।
अंत में मुख्यमंत्री ने अमृतेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शंकर के भोलेपन को दर्शाने भष्मासुर राक्षस का किस्सा सुनाया, जिसमें वरदान पाकर भष्मासुर भगवान् को ही भष्म करने की चाह रखने लगा। इस प्रसंग से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है।
इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रोटोकॉल की परवाह किये बिना मुख्यमंत्री यहाँ पहुंचे, इनकी इसी सहजता एवं सरलता का हर कोई कायल है।
श्री चन्द्राकर ने सीएम के साथ आए परसवानी निवासी टीकाराम कंवर से सभी का परिचय कराते हुए कहा कि गुरु भाई श्री कंवर पहले कुरुद निवासी थे, उनकी बेटी सीएम की बहू बनी है, इस नाते मुख्यमंत्री हमारे समधी महराज हुए। पहली बार घर आए समधी को हम भोजन कराये बिना जाने नहीं देंगे। लगे हाथ पूर्व मंत्री चन्द्राकर ने सीएम को एग्रीकल्चर कॉलेज का उद्घाटन करने का सार्वजनिक आमंत्रण दे दिया।
कुरुद के प्यार भरे दो आग्रह में से एक को फौरन स्वीकार करते हुए सीएम मंच से उठे और अपने समधियों संग भोजन के लिए चल दिए। तब राहत की सांस लेते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नेता,अधिकार, सुरक्षा दस्ता, मीडिया पर्सनों ने भारद्वाज परिवार के जैविक एवं वैचारिक परिजनों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इसके पूर्व दिन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रुप कुमारी चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, रोहित साहू,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भी मंदिर दर्शन कर यज्ञ आहुति में शामिल हुए। बिदा लेत समय पूर्व मंत्री एवं रायपुर सासंद ने कुरुद विधायक को मंत्री जी कहकर बधाई दी।
इस अवसर पर ईश्वर चन्द्राकर, प्रतिभा देवी, सौरभ चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, श्याम साहू, ज्योति चन्द्राकर,भीमदेव, गौकरण साहू, रविकांत चन्द्राकर, मालकराम साहू, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत साहू, थानेश्वर तारक, भूपेन्द्र चन्द्राकर, बजरंग अग्रवाल, राजेश पवार, जितेन्द्र चन्द्राकर,नरेश अग्रवाल, पंकज नायडू, जितेन्द्र अग्रवाल,विश्वनाथ चन्द्राकर, प्रभात बैस,प्रसन्न नायडू, हरख जैन, लोकेश साहू, प्रकाश चैनवानी, कामता साहू, कमलेश रेड्डी, खिल्लु देवांगन, थानेश्वर साहू, कमलेश,भोजराज, संजय, सुनील चन्द्राकर, भुखन सेन आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 25 दिसंबर। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान एवं विभागीय अनुदेश और निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य पदों का आरक्षण संबंधी कार्यवाही 28 एवं 29 दिसम्बर को की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सदस्य और 12.30 बजे से जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड के अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाएगा। जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में सुबह 10.30 बजे से ग्राम पंचायतों के पंच पदों का आरक्षण किया जाएगा।
इसी तरह 29 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में जनपद पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही तथा दोपहर 12.30 बजे से संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों पर आरक्षण के लिए कार्यवाही की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 दिसंबर। प्रकृति परीक्षण भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में संविधान दिवस के दिन प्रारंभ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान चल रहा है।
महेन्द्र नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत, मुनईकेरा देश एवं नगरी सिहावा क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि सभी प्रकृति परीक्षण कराकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जनहित के लिए प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं एवं स्वस्थ समाज का निर्माण में सहयोग करें।
प्रदेश में अब तक 5 लाख से ज्यादा नागरिकों का आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार प्रकृति वात, पित्त, कफ का परीक्षण किया जा चुका है। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें राज्य के शासकीय एवं निजी आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों एवं संविदा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। प्रकृति परीक्षण उपरांत नागरिकों को उनके मोबाइल पर डिजिटल प्रकृति कार्ड प्राप्त होगा। विभिन्न मौसमों में नागरिकों को उनके मोबाइल एप्लीकेशन पर मौसम बदलाव के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक आहार दिनचर्या ऋतुचार्य तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्राप्त होगी।
आधुनिक जीवन शैली एवं खान-पान के चलते बड़ी संख्या में लोग मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों के शिकार बन रहे हैं।
इनमें ज्यादातर युवा एवं किशोर है। प्रकृति परीक्षण द्वारा युवाओं एवं नागरिकों को उनके प्रकृति के अनुसार भविष्य में होने वाले रोगों से बचाव के परामर्श प्राप्त होंगे।
महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 दिसंबर। महिलाओं का विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम 24 दिसंबर को वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन धमतरी में हुआ।
मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरु राम निषाद ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन का एक साल के अवसर पर प्रदेश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह मुक्त धमतरी और कुपोषण मुक्त धमतरी बनाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू भी मौजूद रहीं। इस दौरान खेलकूद आदि कार्यक्रम हुआ। महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालिकाओं को महापुरुषों पर आधारित पुस्तकों और महिलाओं को विष्णु की पाती का वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 दिसंबर। एकलव्य स्कूल नगरी कन्या शाला परिसर में महिला एवं बाल विकास नगरी के द्वारा अयोजिय कन्या विवाह के कार्यक्रम में विधायक अंबिका मरकाम सम्मिलित हुई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों वर/ कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया।
वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधायक अंबिका मरकाम ने वर कन्या को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सीएम हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उत्साह से भरे स्कूली बच्चों से जब भी मैं मिलता हूं, मुझमें भी नई ऊर्जा का संचार हो जाता है। आप लोग छत्तीसगढ़ का भविष्य हैं। सभी बच्चे खूब पढ़ें और अपने संस्कार को कभी न छोड़ें। बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते हैं, उनके शिक्षक और अभिभावक उन्हें आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
धमतरी के सांकरा में डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव अनुभव 2024 में मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस समारोह में नाती वेदांश कंवर का डांस देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मुस्कुराते हुए खूब ताली बजाते रहे। उन्होंने हाथ उठाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री के नाती वेदांश कंवर ने कार्यक्रम में परफार्म करते हुए ‘लुंगी डांस- लुंगी डांस’ सांग पर ग्रुप डांस किया। श्री साय ने कहा कि मेरे शिक्षकों ने जो शिक्षा और संस्कार मुझे दिए, उसकी बदौलत मैं आज यहां खड़ा हूं।
सांस्कृतिक ज्ञान और मूल्यों पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ ही हमारे प्राचीन सांस्कृतिक ज्ञान और मूल्यों पर भी जोर दिया गया है। हमने प्राथमिक शिक्षा मातृ-भाषा में बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की है। स्कूली बच्चों को समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स के बारे में भी पढ़ा रहे हैं। इन सबका उद्देश्य यह है कि हमारे स्कूली बच्चे रामायण और महाभारत की कहानियां भी जाने और सूचना प्रौद्योगिकी में आ रहे नये बदलावों से भी परिचित हों। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। हम लोगों ने समाज की भागीदारी से स्कूलों में न्योता भोज आरंभ किया है। इसमें लोग अपना जन्मदिन अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच मनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने विकसित छत्तीसगढ़ का विजन तैयार किया है।
प्रदेश में 341 स्कूलों का चयन
हमारी डबल इंजन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेटे और बेटियों को प्रदेश में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है। हमारी सरकार प्रयास स्कूल के माध्यम से आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही है। प्रदेश में 341 स्कूलों का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है। यहां शिक्षा के लिए अच्छी अधोसंरचना तथा स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के शिक्षक एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विधायक अजय चंद्राकर ने दिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 दिसंबर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, एडीएम डीडी मंडावी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी।
सोमवार को कुरुद मंडी प्रागंण में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि यह एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लिंगानुपात को बढ़ाने देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू की। ताकि महिलाओं के हाथ में पैसे आएं और वें आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ सकें।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि कुरुद क्षेत्र में विधायक श्री चन्द्राकर के प्रयास से महिला सशक्तिकरण के लिए काफी प्रभावशाली कार्यक्रम लागू किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र की महिलाएं अलग अलग योजनाओं से जुडकर स्वरोजगार का काम कर रही है।
प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना न महिलाओं को बहुत से मामलों में आत्मनिर्भर बनाया है। कुरूद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने निकाली गई। जिसमें नेता और अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, मोहन अग्रवाल, मूलचंद सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय के मार्गदर्शन में एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम के दिशा निर्देशों पर विषय आधारित धमतरी जिले के रसायन शास्त्र एवं भौतिक विषय के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सेवाकालीन प्रशिक्षण 19 से 21दिसंबर तक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में धमतरी जिले के चारों विकासखंड धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी विकासखंड के रसायन विषय और भौतिक विषय के व्याख्याता शामिल हुए। रसायन विषय के मास्टर ट्रेनर धनंजय सोनकर, प्रीतेश साहू, प्रविंदर कौर गिल, अशोक कुमार सेन एवं भौतक विषय के मास्टर ट्रेनर्स नवीन खरे,होमन लाल साहू, नंदकिशोर कहार, चंद्रिका प्रसाद साहू साथ ही जिले के 79 व्याख्याता, भौतिक विषय के 81व्याख्याता शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर द्वारा एससीईआरटी द्वारा निर्धारित भौतिकी विषय एवं रसायन विषय के मॉडुल में शामिल सभी विषय वस्तु के बारे में गहन चर्चा किया गया। जिसमें भौतिकी विषय के अध्यापन में कौन-कौन सी कठिनाई आती है और इसे किस प्रकार हल किया जा सकता है, पर प्रशिक्षार्थियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। कक्षा 9वीं 10 वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में कठिन चैप्टर को लेकर चर्चा किया गया। तथा विभिन्न कठिन टॉपिक जैसे माड्यूलेशन, विवर्तन, द्रव्यमान केंद्र , ट्रांजिस्टर के उपयोग ,दोलन एवं तरंग गति, गुरुत्वाकर्षण , घर्षण एवं विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षार्थी की समझ को विकसित किया गया।
अंत में प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम द्वारा एनईपी 2020 के उद्देश्यों एवं नीति सिद्धांतों को आत्मसात कर विद्यालय स्तर पर लागू करने पर जोर दिया तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 दिसंबर। सोमवार को नगरी में मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप हुआ। जिसमें नारायणा एमएमआई अस्पताल रायपुर के ऑन्कोसर्जन डॉ.देवव्रत हिषीकर ,डॉ नेहा जायसवाल उपस्थित रहे। जिसमें मैमोग्राफी और पैपस्मियर जैसी जांच की सेवाएं निशुल्क दी गयी। डॉ अरुण कुमार नेताम बीएमओ नगरी ने बताया कि आज के कैम्प में 52 सन्देहास्पद मरीज की जांच किया गया, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर के 02, सर्वाइकल कैंसर के 02 , मुख केंसर के 01 और थायराइड के 01 मरीज मिले। इस कैम्प में डॉ. श्रीकांत चंद्रकार एनसीडी कंसल्टेंट, लोकेश साहू कांउसलर , निशा ध्रुव स्टाफ नर्स औरआभा का विशेष सहयोग रहा।
धमतरी, 24 दिसम्बर। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान एवं विभागीय अनुदेश और निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य पदों का आरक्षण संबंधी कार्यवाही 28 एवं 29 दिसम्बर किया जाएगा। 28 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सदस्य और 12.30 बजे से जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड के अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाएगा। जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में सुबह 10.30 बजे से ग्राम पंचायतों के पंच पदों का आरक्षण किया जाएगा। इसी तरह 29 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में जनपद पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे से जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों पर आरक्षण के लिए कार्यवाही की जाएगी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 दिसंबर। सोमवार की देर- शाम करीब 7.30 बजे सिहावा चौक टर्निंग में साइकिल से घर जा रही एक युवती निशा देवांगन (24) निवासी सुभाष नगर को सिक्स लेन काम के लिए डस्ट ले जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। साइकिल के साथ ही युवती वाहन के नीचे फंस गई। उसे राहगीरों ने खींचकर बाहर निकाला, तब उसकी जान बची। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से घायल युवती को जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सडक़ में उतर आए थे। कहना है कि दिन-रात बड़े ट्रेलर सिहावा चौक टर्निंग से गुजरते हैं, लेकिन इस चौक में बड़े वाहनों के टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। आए दिन हादसे होते हैं। टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह बनाना चाहिए। आसपास सडक़ों से भी अवैध कब्जे को भी हटाना चाहिए।
हाईवा की टक्कर से युवक घायल
सोमवार को देर शाम को भोयना में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। लोकेश्वर मरकाम (30) जवरगांव का है। वह धमतरी के टिकरापारा में रहता है। सोमवार को वह घर का काम देखकर लौट रहा था। उसे हाईवा ने टक्कर मार दी। रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस संस्था के शिवा प्रधान, मोनू साहू, कमल साहू ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
मड़ई मेला घूम कर गांव लौट रहे श्यामतराई निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मोरा निवासी हेमलाल साहू ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद नरेन्द्र साहू (35) निवासी श्यामतराई 22 दिसंबर की सुबह 6 बजे श्यामतराई जाने निकला था। कुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे गुरूर अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
नगरी, 24 दिसंबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) मनदीप खालसा के मार्गदर्शन में इतिहास एवं राजनीतिविज्ञान विभाग के तत्वाधान में सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजनीतिविज्ञान के प्राध्यापक आर.आर.मेहरा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने सुशासन के लिये व्यक्तियों के समान विकास का अवसर और निचले स्तर के राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया। इतिहास के प्राध्यापक हितेशानंद ठाकुर ने सुशासन की अवधारणा को समझाते हुए कहा कि सुशासन की कसौटी शासन में नागरिकों के भागीदारी, निर्णय लेने की क्षमता आर्थिक विकास के समान अवसर, सूचना की पहुंच, मानव अधिकारों की गारंटी पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में किसानों के लिये शासन की योजना मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, विकेंद्रीकृत धान खरीदी, महिला सशक्तिकरण के लिये महतारी वंदन योजना, महतारी जतन योजना, पोषण अभियान, युवाओं में कौशल विकास के लिये मुख्यमंत्री महाविद्यालयीन युवा जीवनकौशल योजना के बारे में बताया।
डॉ.ममता सौरज ने सुशासन की विशेषता, जनभागीदारी उत्तरदायित्व, कानून का शासन पारदर्शिता सूचना का अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। संगोष्ठी के आयोजन में अविरल तिवारी, सौरभ पाण्डे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ.रमेश कुमार देवांगन, डॉ.गायत्री साहू, डॉ.संध्या रजनी मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 दिसंबर। धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के कोकड़ी-खैरा गांव में 6 साल के 2 जुड़वा भाइयों की कुएं में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को कोकड़ी में जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल अपने घर के पास खेल रहे थे। उन्हें आखिरी बार रंगमंच के करीब देखा गया था। पास में पुराना खंडहरनुमा घर है। इसी घर के करीब कुआं है। इसकी गहराई करीब 50 से 70 फीट है। बच्चे काफी देर तक नहीं मिले, तो कुएं की खोज शुरू हुई। देर-रात कुएं से दोनों बच्चों का शव निकाला गया।
ग्रामीणों के अनुसार खेलते समय बाल कुएं में चला गया होगा। इसे निकालने दोनों भाई कुएं में गिर गए। बाउंड्रीवाल नहीं है। दोनों पहली कक्षा में पढ़ते थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा।
कुरूद थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि कोकड़ी के कोटवार से सूचना मिली कि गांव में जुड़वा भाइयों का शव कुएं में देखा गया। पुलिस पहुंची। दोनों का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित रंगमंच के पास बाल खेल रहे थे। बॉल खंडहर नुमा घर के सामने बने कुएं में गिर गया। आशंका है कि दोनों भाई कुएं में गिरे और मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
धमतरी, 24 दिसंबर। जिले में धान उठाव के लिए अब तक 32 राइस मिलरों ने पंजीयन नहीं कराया है। मिलर्स बीते साल का चावल अब तक जमा नहीं कराया है। उधर, राइस मिलरों ने कस्टम मिलिंग खाते में चावल जमा कराना शुरू कर दिया है।
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 100 केन्द्रों में हो रही है। अब तक 33 लाख 78 हजार 120 क्विंटल धान खरीद चुके हैं। इसमें से 8 लाख 49 हजार 190 क्विंटल धान संग्रहण केन्द्र को दिया, जबकि मिलरों ने 7 लाख 83 हजार 120 क्विंटल धान खरीदी केन्द्रों से सीधे उठाया है। खरीदी केन्द्रों में 17 लाख 45 हजार 800 क्विंटल धान बाकी है। धान के उठाव के लिए 203 राइस मिलर्स पंजीकृत है। इसमें से 137 राइस मिलर धान उठा रहे हैं, जबकि 32 ऐसे मिलर हैं, जो धान उठाव के लिए पंजीयन तक नहीं कराया है।
इधर, जिले में राइस मिलर धान उठाव के साथ कस्टम मिलिंग खाते में चावल जमा कराना शुरू कर दिया है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में अब तक 7 हजार 820 क्विंटल चावल जमा करा चुके हैं, जबकि केन्द्रीय नागरिक आपूर्ति निगम व भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा नहीं हो पाया है।
धमतरी, 24 दिसंबर। साल्हेभाट में खडख़डिय़ा खेलते 4 जुआरियों को पुलिस ने 35 हजार 290 रुपए के साथ पकड़ा। सभी के खिलाफ केरेगांव थाने में धारा 6 (क) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत एफआईआर हुई है।
साइबर प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि साल्हेभाट में कुछ ग्रामीण खडख़डिय़ा नामक जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम पहुंची और 4 जुआरियों को पकड़ा। इनमें बसंतु राम साहू (60), बखरिया राम साहू (64), हरिशचंद साहू (38) व जितेन्द्र साहू (55) कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर निवासी बताया। चारों जुआरियों से 35 हजार 290 रुपए व खडख़डिया खेलाने का सामान, एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़, 6 चौकोर गोटी और टोकरी जब्त हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 दिसंबर। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 13 में बाबा गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें नगरी नगर के नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छबड़ा में कहा कि आज के इस पवित्र दिन में मुझे भारतीय जनता पार्टी नगरी मंडल का अध्यक्ष चुना गया है। और अध्यक्ष चुनते ही मैं सबसे पहले बाबा गुरु घासीदास के चरणों में अपना शीश नवाया है और उनसे सफल कार्यकाल चलाने का आशीर्वाद लिया।
बाबा गुरु घासीदास महान संत थे। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया उनका यह संदेश मानव को एक-दूसरे से जोडऩे का काम रहा है। आप समस्त समाज जनों को गुरु पर्व की बधाई भाजपा सरकार बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाएगी कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंद यादव शहर अध्यक्ष राजा पवार युवा मोर्चा कार्यकर्ता विकास जैन यश संचेती पूर्व पार्षद संत नेताम सुरेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
1.50 लाख कैश जब्त, गैस कटर मशीन बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 दिसंबर। डाकघर में हुई 6 लाख 86 हजार चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो धमतरी आकर चोरी की वारदात किया। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैस कटर भी जब्त हुआ। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। साथ ही 117500 अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर किया, जिस पुलिस में होल्ड कराया है।
पुलिस के अनुसार 06-07 दिसंबर को प्रार्थी जनक राम ध्रुव पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिडक़ी तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6,68,103 रुपए, मोबाईल कीमती 17605/- रूपये जुमला कीमती 6,85,640/- रूपये को चोरी हो गई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकडऩे क शुरू किया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था। 21 दिसंबर को मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में था जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया जो मुख्य डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 150000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरा बरामद किया गया तथा अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किये गये रूपयों के संबंध में होल्ड लगाकर कार्रवाई की जा रही है एवं बचे हुये कुछ पैसे को रहने एवं खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी आसिफ रजा (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला सम्बल उत्तर प्रदेश व सूरज यादव (25) चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 दिसंबर। नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी वार्ड क्रमांक 8 में सांसद निधि से नवनिर्मित टीना शेड निर्माण लोकार्पण में पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर मोहन मंडावी मुख्य अतिथि एवं मंडल अध्यक्ष विजय यदु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी एवं जिला भाजपा मंत्री राजेंद्र गोलछा,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,वार्ड क्रमांक 8 पार्षद दुर्गा साहू, पार्षद झमित सिन्हा,महामंत्री रामायण सिन्हा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार में निरंतर विकास हो रहा है।आने वाले समय में मंगरलोड क्षेत्र में विकास की अनेक संभावनाएं हैं।
धमतरी से नगरी बांसकोट कोंडागांव जगदलपुर तक रेल लाइन के लिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया गया और भविष्य में भी इस संबंध में प्रयासरत रहूंगा रेल मंत्री द्वारा सर्वे की स्वीकृति दी गई। जिसके तहत रेलवे मंत्रालय द्वारा सर्वे किया जा रहा है। क्षेत्र में सप्त ऋषियों का आश्रम है। इसका भी समुचित विकास कर नगरी सिहावा क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप स्थापित किया जाना चाहिए।
विशेष अतिथि राजेंद्र गोलछा ने कहा कि आप लोगों ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत के सभी बुथों में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन प्रदान किया आगामी नगर पंचायत चुनाव में भी आप लोग भाजपा को समर्थन देकर विजयी बनावें। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है नगर पंचायत क्षेत्र में भी भाजपा की सरकार बनाना है। नगर पंचायत मगरलोड में भाजपा की सरकार बना कर यहां के विकास को गति देना है। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष विजय यदु,नेता प्रतिपक्ष दुर्गा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू साहू,नरेश सिन्हा,विमल ध्रुव,ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदनी सिन्हा, जनपद सदस्य हीरामन ध्रुव,सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव, डीहू राम साहू, दिलीप सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष टीकम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लोकेश साहू, महिला मोर्चा महामंत्री भानुप्रिया साहू, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मुरली सिन्हा, सुरेश चेलक, गजेन्द्र साहू , अशोक साहू, हितेशवरी साहू, विमल ध्रुव, अश्वनी साहू, सहित भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 दिसंबर। बुनकर कार्य से जुड़ी महिलाओं ने विधायक अजय चन्द्राकर से मिलकर अपनी व्यथा बताते हुए बुनकर हाउस बनाने के लिए आर्थिक मदद की मांग की। महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संवेदनशील विधायक ने फौरन ही महिला समूह की मांग मानते हुए जल्द ही बुनकर भवन बनवाने का भरोसा दिलाया।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा बेल्ट के ग्राम गाड़ाडीह-आर से कुरुद पहुंची रुकमणी बाई, पार्वती, ईश्वरी, प्रभा, भानबाई, जामीन, दुलेश्वरी, लक्ष्मी, टिकेश्वरी, रजवंतीन, मोनिका, मुकेश्वरी, जागृति, लक्ष्मी बाई ने विधायक से मुलाकात कर बताया कि गाड़ाडीह की हम 50 महिलाएँ प्रगति बुनकर सहकारी समिति सुपेला के माध्यम से बुनकर कार्य करती है। गाँव में बुनकर भवन नहीं होने से हमें बुनाई और अन्य कामों के लिए सुपेला आना जाना पड़ता है। जिससे समय और श्रम शक्ति का नुकसान होता है। हमारी इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत ने गाड़ाडीह में 0.12 हेक्टेयर भूमि बुनकर भवन के लिए सुरक्षित कर रखी है, लेकिन राशि के अभाव में भवन नहीं बन पा रहा है। आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ रही महिलाओं की परेशानी देख विधायक ने आश्वास्त किया कि बहुत जल्दी उनके गाँव में ही बुनकर भवन बनवा दिया जाएगा।
नगरी, 23 दिसंबर। महिला मंडल एवं युवा समिति डोंगरडुला द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का आयोजन रखा गया है। जिसमें व्यास श्रध्येय आचार्य पंडित श्री रुपेश शास्त्री जी द्वारा महापुराण कथा का वाचन किया जावेगा।
कार्यक्रम की श्रृंखला में 25 दिसंबर को वेदी पूजन कलश यात्रा 26 दिसंबर को सृष्टि वर्णन नारद मोह शिवनाथ जाप, 27 दिसंबर को पार्थिव शिवलिंग निर्माण की पूजा विधि, 28 दिसंबर को सती चरित्र शिव पार्थिव विवाह, 29 दिसंबर को कार्तिकेय जन्म गणेश जन्म, 30 दिसंबर को ज्योतिर्लिंग की कथा, 31 दिसंबर को बेलपत्र हवन गीता उपदेश एवं भंडारा का आयोजन होगा। समस्त ग्राम वासियों ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 दिसंबर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। इससे आसमान साफ हो गया है। वहीं हवा की दिशा फिर से उत्तर हो गई है। जिससे तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इससे कड़ाके की ठंड की स्थिति फिर लौटेगी। सोमवार को सुबह घने कोहरे के भी स्थिति रही।
सोमवार को मौसम सामान्य रहा। दिनभर मौसम शुष्क बना रहा, जिसके चलते दोपहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि, रात में हल्की ठंडी का अहसास हुआ, लेकिन दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी- तटीय तमिलनाडु के निकट पहुंचने की सम्भावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के मध्य भाग में स्थित है। प्रदेश में 23 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है। किन्तु विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 दिसम्बर को प्रभावित करने के कारण 27 व 28 दिसम्बर को उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा संभावित है। 30 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना बन रही है।
दिन में थोड़ी गर्मी का भी अहसास हुआ
जिले में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पारा 31.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। गिरावट के बाद भी तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। लिहाजा लोगों को दिन में थोड़ी गर्मी का भी अहसास हुआ। दोपहर में धूप तेज होने के साथ ही गर्मी का अहसास हुआ।
हालांकि, दिन ढलने के बाद रात में हल्की ठंड लगने लगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन प्रदेश के जिलों में 3 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मध्य भाग में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 दिसंबर। आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में रेंज लेवल ट्रेड/एमटी पुल के लिए 2100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें लगभग 614 अभ्यर्थी शामिल हुए। 614 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख की गई, जिसमें 114 अभ्यर्थी अपात्र हुए। जिसमें 500 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।
पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वाष्र्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में रेंज लेवल ट्रेड/एमटी पुल के लिए 2100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें लगभग 614 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया, जिसमें 114 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए। 500 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ सहित शारीरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है।
163 करोड़ रुपए कर्ज चुकाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, , 23 दिसंबर। जिले में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में सरकार ने धान की खरीदी शुरू की है। सवा एक महीने में 25 दिन ही खरीदी हुई। पंजीकृत 1.27 लाख किसान में से 75 हजार 496 किसानों ने धान बेचा है, जबकि सरकार को 163 करोड़ रुपए कर्ज चुकाया।
जिले में अब तक 765 करोड़ रुपए का 33 लाख 41 हजार 279 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। डीएमओ सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि जिले के 75 हजार किसानों से 33.41 लाख क्विंटल धान खरीद चुके हैं। अब तक 12.91 लाख क्विंटल का उठाव व 20.05 लाख क्विंटल जाम है। धान उठाने राइस मिलरों और परिवहनकर्ता को और गति लाने चेताया है। कोशिश है कि किसी भी केंद्र में खरीदी बंद होने की स्थिति में न आए।
जिले में खरीदी व्यवस्था एक नजर में
पंजीकृत किसान- 1.27 लाख
धान बेचा- 75496 किसान
धान खरीदी- 33.41 लाख क्विंटल
कुल टीओ-डीओ जारी- 27.96 लाख क्विंटल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 दिसंबर। भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा विनायक सिटी में नवनिर्मित अमृतेश्वर महादेव मंदिर में जारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में वन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह शामिल हुए। इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जामवाल, पवन साय, धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री पुन्नालाल मोहले विधायक धर्मजीत सिंह, सुनील सोनी सहित कई नेता इस धार्मिक आयोजन में शिरकत कर चुके हैं। एक दो दिन में सीएम के आने की बात भी कही जा रही है।
रविवार शाम कुरूद पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह का विधायक अजय चन्द्राकर ने स्वागत अभिनंदन किया। मंदिर दर्शन एवं यज्ञ आहुति में शामिल होकर नेताओं ने भारद्वाज परिवार की मनोकामना पूरी होने एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करते हुए इस नेक काज के फलित होने की शुभकामना दी। इससे पहले अयोध्या के राममंदिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकल्पित कराने वाले वेदशास्त्र संपन्न स्मार्त चूरामणि श्री शांताराम मोहिनीराज भानोसे गुरुजी का ज्ञानमयी प्रबोधन हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रतिष्ठा हवन एवं पूजा विधियाँ परम्परा निभाने के साथ जीवन में सकरात्मक बदलाव लाता है। इससे हमें आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। गुरुजी ने शुभ मास लग्न मुहर्त एवं यज्ञोपवीत मंत्रों के प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया गया है कि 25 दिसंबर को शुभ मुहूर्त में नव निर्मित भव्य मन्दिर में जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उन्हें अलग-अलग तिथियों में शास्त्र सम्मत विधियों से अभिमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या, नासिक, बनारस, चित्रकूट से ज्ञानी पंडितों की टोली बुलाई गई है। भारद्वाज फेमली एवं चयनित लोगों की जजमानी में प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के उच्चारण, पूजन, आरती के साथ विभिन्न आयोजन सम्पन्न कराये जा रहे हैं।
इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक, पुन्नालाल मोहले , धरमजीत सिंह, सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा सहित संगठन से जुड़े नेता मंदिर दर्शन को आए थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, गौकरण साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वरं सिन्हा,मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू,मालकराम साहू, सरपंच थानेश्वर तारक ने अतिथियों की अगुवानी की। मंदिर दर्शन उपरांत चायकाल में संगठन एवं सरकार से जुड़े नेताओं ने प्रदेश के सियासी मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर अशोक पवार, बजरंग अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, राजेश पवार, जितेन्द्र चन्द्राकर,नरेश अग्रवाल, पंकज नायडू, जितेन्द्र अग्रवाल,विश्वनाथ चन्द्राकर, प्रभात बैस,प्रसन्न नायडू, कामता साहू, कमलेश रेड्डी, खिल्लु देवांगन उपस्थित थे।
1.50 लाख कैश जब्त, गैस कटर मशीन बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। डाकघर में हुई 6 लाख 86 हजार चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो धमतरी आकर चोरी की वारदात किया। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैस कटर भी जब्त हुआ। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। साथ ही 117500 अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर किया, जिस पुलिस में होल्ड कराया है।
पुलिस के अनुसार 06-07 दिसंबर को प्रार्थी जनक राम ध्रुव पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिडक़ी तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6,68,103 रुपए, मोबाईल कीमती 17605/- रूपये जुमला कीमती 6,85,640/- रूपये को चोरी हो गई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकडऩे क शुरू किया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था।
21 दिसंबर को मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में था जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया जो मुख्य डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 150000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरा बरामद किया गया तथा अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किये गये रूपयों के संबंध में होल्ड लगाकर कार्रवाई की जा रही है एवं बचे हुये कुछ पैसे को रहने एवं खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी आसिफ रजा (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला सम्बल उत्तर प्रदेश व सूरज यादव (25) चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने किया।