छत्तीसगढ़ » धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। खरीफ धान फसल की कटाई तेज गति से हो रही है। धान कटाई के बाद दूसरी फसल लेने किसानों ने पराली जलाना भी शुरू कर दिया है। कृषि विभाग ने किसानों को पराली नहीं जलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी किसान पराली जला रहे हैं।
खपरी में किसान प्रेमलाल साहू अपने खेत में पराली जला रहा था। कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पहुंची और सरपंच, कोटवार, ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका मुआयना किया। जांच में किसान प्रेमलाल पराली जलाते पकड़ाए। टीम ने पंचनामा बनाया। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय भेजा है।
उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि फसल अवशेष जलाने वायु प्रदूषित होता है। धुएं में फेफड़ा संबंधी बीमारी, कैंसर समेत अन्य घातक बीमारी भी हो सकती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में 15 सेमी तक के लाभदायक सूक्ष्मजीव मर जाते हैं। केंचुए, मकड़ी जैसे मित्र कीटों की संख्या कम होने के कारण प्राकृतिक नियंत्रण नहीं हो पाता। इस कारण महंगे व जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर किसानों को अर्थदंड का भी प्रावधान किया है। 0.80 हेक्टेयर तक के भू-स्वामी को 2500 रुपए, 0.80 से 2.02 हेक्टेयर या उससे अधिक के भू-स्वामी पर 5 हजार रुपए, 15 हजार अर्थदंड का प्रावधान किया है।
पैरा जलाने से नष्ट होते हैं पोषक तत्व
कृषि विभाग के मुताबिक एक टन धान पैरा को जलाने से 5.5 किग्रा नाइट्रोजन, 2.3 किग्रा फास्फोरस 25 किग्रा पोटेशियम तथा 1.2 किग्रा सल्फर नष्ट हो जाता है। सामान्य तौर पर भी फसल अवशेषों में 80 फीसदी नाइट्रोजन, 25 फीसदी फास्फोरस, 50 फीसदी सल्फर व 20 फीसदी पोटाश होता है। इनका उचित प्रबंधन कास्त लागत में पर्याप्त कमी कर सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। आरटीओ ने यात्री बसों में संचालकों की लापरवाही पर 349 वाहनों की जांच कर 4.47 लाख जुर्माना वसूला।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा आम जनता को बेहतर यातायात एवं परिवहन के साधन उपलब्ध कराने विभिन्न मार्गों में साधारण श्रेणी से लेकर वातानुकूलित शयन श्रेणी के निजी यात्री वाहनें संचालित है, जो आम जनता व यात्रियों को उनके निर्धारित गंतव्य तक प्रतिदिन पहुंचाने का काम करती है। राज्य शासन द्वारा इन्हीं संचालित निजी यात्री वाहनों में सफर करने वाले ऐसे व्यक्ति जो दृष्टिहीन है, बौद्धिक दिव्यांग व्यक्ति, ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जो दोनों पैरों से चलने में असमर्थ है, वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है, एचआईवी एड्स से पीडि़त व्यक्ति को यात्री किराये में 100 प्रतिशत छूट दी गई है। आरटीओ ने 349 वाहनों की जांच की और 4 लाख 47 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।
त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह संभव है कि आम जनता द्वारा अपने गंतव्य में जाने के लिए अधिक आवाजाही होगी, जिसके फलस्वरूप यात्रियों से वाहन संचालकों द्वारा अवैध वसूली कर अधिक किराया दर वसूल किया जा सकता है। इस तथ्य की दृष्टि से राज्य के परिवहन अधिकारियों को अधिक किराया वसूली की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेने एवं ऐसे यात्री वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
परिवहन अधिकारियों को आमजनता को दृष्टिगोचर रूप से अपने गंतव्य के लिए निर्धारित किराये दर की जानकारी हो इस बाबत् यात्री बसों में किराया सूची चस्पा हो, यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय प्रवर्तन अमले द्वारा निर्देशों के अनुपालन के तहत यात्री वाहनों की जांच करते हुए निर्धारित किराये की राशि से अधिक किराया वसूल करते पाए गए वाहन एवं बिना किराया दर सूची चस्पा किए संचालित होते पाए 349 यात्री वाहनों में चालानी कार्यवाही कर कुल 4 लाख 47 हजार 800 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।
विभाग द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि शासन द्वारा जिन वर्गों को यात्री किराये में रियायत/ छूट दी गई है, यदि यात्रा के दौरान वाहन संचालन द्वारा किराये में छूट नहीं दी जाती है, या किसी प्रकार का अभद्र दुव्र्यवहार या अवैध किराया दर वसूल किया जाता है तो इसकी शिकायत यदि कोई साक्ष्य या तथ्य भी हो तो संबंधित जिले के परिवहन अधिकारी से किया जाए। विभाग द्वारा परिवहन अधिकारी एवं प्रवर्तन अमले को ऐसी शिकातयों को त्वरित गंभीरता से लेने व इस दिशा में निरंतर चेकिंग कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में वामन राव लाखे वार्ड में पूर्व विधायक सिहावा अशोक सोम सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी द्वय रामशरण यादव, सुन्दर जोगी सहित बूथ मंजू पटेल , अनिता झा, अनुराधा मेहेर, अमित सपहा द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से रुबरू मिल कर मतदाता पर्ची बांट कर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।
वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में चार मतदान केन्द्र हैं। कल प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को वोट देने की अपील की है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 नवंबर। धमतरी जिले की गौरव ग्राम दुगली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के तत्वाधान में 8 नवंबर दिन शुक्रवार को फूल मंडाई का आयोजन किया जा रहा है। वहीं देव मिलन कार्यक्रम दौरान परंपरा अनुसार सम्मान समारोह में शहीद निर्मल सिंह नेतामकी परिजनों का सम्मान,सेवा निवृत्त सैनिकों का सम्मान, लोक कलाकारों का सम्मान,खेल कला संस्कृति, साहित्य से उत्कृष्टि कार्य के लिए सम्मान, बोर्ड कक्षा के टापर छात्रों को प्रतिभावान छात्र सम्मान के साथ क्षेत्र के बुजुर्गों का भी सम्मान से नवाजा जाएगा।
रात्रि में छत्तीसगढ़ स्तरीय डाँस प्रतियोगिता होगी सामुहिक नृत्य में प्रथम आने वाली टीम को 15,000 द्वितीय को 10,000,तृतीय को 6000,चतुर्थ को 5000,पाँचवे को 4000,छटवे को 3000,युगल में प्रथम 5000, द्वितीय 3000 तृतीय 2000,चतुर्थ 1500,पाँचवा 1200एकल नृत्य प्रथम 3000,द्वितीय 2500,तृतीय 1800,चतुर्थ 1300,पाँचवा,1000 नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति माता अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर को रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें रायपुर नगर दक्षिण का बूथ चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
चन्द्राकर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कार्यों को देखकर दी गई। इसके पहले वे पार्टी में महत्वपूर्ण पदों को भी संभाल चुके हैं। धमतरी विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से प्रभारी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई है।
प्रभारी नियुक्त होने पर नीशु चंद्राकर ने कहा कि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस नया इतिहास रचेंगी। रायपुर समेत प्रदेशभर में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। हत्या, चाकूबाजी की वारदात नहीं थम रही।
नीशु की नियुक्ति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, आलोक जाधव, कविता बाबर, मनोज साक्षी, आकाश गोलछा, राजा देवांगन आदि ने हर्ष जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,7 नवंबर। बिरेझर चौकी पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर 2 गांजा तस्कर समेत महाराष्ट्र के 2 खरीददार को भी धमतरी में पकड़ा है। दोनों खरीददार महाराष्ट्र से कार में धमतरी आए थे, जबकि तस्करी करने वाले आरोपी दुर्ग जिले के अंडा निवासी है। आरोपियों से 2.80 लाख की 28 किलो गांजा के अलावा कार, बाइक, मोबाइल मिलाकर 11 लाख 75 हजार 300 रुपए का सामान जब्त किया। चारों को रिमांड पर भेजा गया है। चौकी प्रभारी बिरेझर टीआई चंद्रकांत साहू ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से गांजा तस्करी कर रहे हैं। दोनों व्यक्ति मौरीकला से कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे है। पुलिस टीम आलेखुंटा के पास पहुंची और वाहनों की जांच की। इस बीच 2 व्यक्ति को 2 प्लास्टिक बोरी के साथ रोका।
जांच में गांजा पकड़ाया। पूछताछ में नाम बलराम चन्द्राकर (36) व विकम बघेल (34) दोनों निवासी अण्डा दुर्ग बताया। बताया कि ओडिशा से गांजा तस्करी व भंडारा महाराष्ट्र निवासी अनिल ठाकरे (42) व साथी मयंक यादव (20) को देने की बात स्वीकारा। गांजा खरीदने दोनों आरोपी अनिल व मयंक पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने जांच की ओर दोनों खरीददार को पकड़ा।
पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है। साथ ही बिना नंबर की बाइक कीमत 80 हजार व नगदी 300 रुपए जब्त हुआ। खरीददारों से 15 हजार की 2 मोबाइल, एमएच 02 सीडब्लू 2097 नंबर की कार, कीमत 8 लाख को जब्त किया।
चारों आरोपी अनिल ठाकरे, मयंक यादव, विकम बघेल व बलराम चन्द्राकर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। खरीफ धान फसल की कटाई तेज गति से हो रही है। धान कटाई के बाद दूसरी फसल लेने किसानों ने पराली जलाना भी शुरू कर दिया है। कृषि विभाग ने किसानों को पराली नहीं जलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी किसान पराली जला रहे हैं।
खपरी में किसान प्रेमलाल साहू अपने खेत में पराली जला रहा था। कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पहुंची और सरपंच, कोटवार, ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका मुआयना किया। जांच में किसान प्रेमलाल पराली जलाते पकड़ाए। टीम ने पंचनामा बनाया। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय भेजा है।
उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि फसल अवशेष जलाने वायु प्रदूषित होता है। धुएं में फेफड़ा संबंधी बीमारी, कैंसर समेत अन्य घातक बीमारी भी हो सकती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में 15 सेमी तक के लाभदायक सूक्ष्मजीव मर जाते हैं। केंचुए, मकड़ी जैसे मित्र कीटों की संख्या कम होने के कारण प्राकृतिक नियंत्रण नहीं हो पाता। इस कारण महंगे व जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर किसानों को अर्थदंड का भी प्रावधान किया है। 0.80 हेक्टेयर तक के भू-स्वामी को 2500 रुपए, 0.80 से 2.02 हेक्टेयर या उससे अधिक के भू-स्वामी पर 5 हजार रुपए, 15 हजार अर्थदंड का प्रावधान किया है।
पैरा जलाने से नष्ट होते हैं पोषक तत्व
कृषि विभाग के मुताबिक एक टन धान पैरा को जलाने से 5.5 किग्रा नाइट्रोजन, 2.3 किग्रा फास्फोरस 25 किग्रा पोटेशियम तथा 1.2 किग्रा सल्फर नष्ट हो जाता है। सामान्य तौर पर भी फसल अवशेषों में 80 फीसदी नाइट्रोजन, 25 फीसदी फास्फोरस, 50 फीसदी सल्फर व 20 फीसदी पोटाश होता है। इनका उचित प्रबंधन कास्त लागत में पर्याप्त कमी कर सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। कोलियारी चौक के पास रेत से भरे महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में आग लग गई। भीषण आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली, तो दमकल टीम को बुलाना पड़ा। इसके बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर चाय पीने होटल गए थे। हादसे के बाद जाम की स्थिति बन गई थी।
पुलिस के मुताबिक हादसा 6 नवंबर की रात करीब 8.45 बजे का है। ट्रक एमएच 37 टी 1725 में कोलियारी चौक के पास स्टेट हाईवे पर अचानक आग लग गई। धुआं के साथ आग भभकने लगी। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, फिर दमकल टीम को बुलाया।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में नगरी रोड से रेत भरकर धमतरी की ओर आ रहे थे। होटल के किनारे ट्रक को खड़ी कर चाय पीने चले गए। इसी बीच अचानक गाड़ी के नीचे से इंजन में आग पकड़ ली और भभकने लगी। आग बुझाया गया। तब ट्रैफिक शुरू हुआ।
एकलव्य खेल मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव, गीतों की धुन पर झूमे दर्शक
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 6 नवंबर। एकलव्य खेल मैदान में 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव मनाया गया। यह उत्सव राज्य स्थापना के 24 साल पूरा होने पर आयोजित हुआ। आयोजित राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मांदरी नृत्य, जल जगार और फसल चक्र पर आधारित बहरूपिया नाटक, पंडवानी और छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। जय गढिय़ा बाबा लोक मांदरी के कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाकर आकर्षक सामूहिक मांदरी नृत्य प्रस्तुत किया, जो एक आकर्षण का केन्द्र बना।
नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य के माध्यम से जल संरक्षण और फसल चक्र परिवर्तन को दर्शाया। नृत्य के बोल में बचाओ बहाओ न जल दर्शकों को जल के महत्व पर संदेश दिया। ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन और नगदी फसल लेने हेतु बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जय मां दुर्गा पंडवानी पार्टी द्वारा महाभारत के भाग पर पंडवानी की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के भक्ति, छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति रहा, जिो सुनकर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया और गीतों की धुन पर झूमे। कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त ने किया।
वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर तैयार
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में जितने भी प्रदेश बने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके लिए किसी तरह का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वाजपेई जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर आज तैयार हो गया है। धमतरी जिला विकास की राह में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सडक़ के माध्यम से 5 घंटे में ही विशाखापत्तनम पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कॉलेजों की संख्या बढ़ गई। वहीं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
प्रगति प्रतिवेदन का किया पाठन
सीईओ जि़ला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने जि़ले की प्रगति प्रतिवेदन का पाठन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, फसल चक्र परिवर्तन, जल संरक्षण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी, विश्वकर्मा योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही, आयुष्मान भारत, मनरेगा, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, सुप्रजा कार्यक्रम, निदान कार्यक्रम, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इत्यादि के प्रगति के संबंध में जानकारी दी। मंचीय कार्यक्रम से पहले विधायक ने विकास कार्यों को दर्शाती विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों ने विकास प्रदर्शनी लगाई थी। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत, क्रेडा, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पीएमजीएसवाय, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, खेल एवं युवा कल्याण, वन, नगरनिगम, विधिक सेवा, शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण, मछलीपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, उद्योग, कौशल विकास विभाग, सहकारिता, ग्रामोद्योग इत्यादि विभाग शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 नवंबर। साउथ कोरिया में आयोजित छटवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस फूड, न्यूट्रिशन, हेल्थ एंड लाइफस्टाइल (न्यूट्रिकॉन) 2024 में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र चर्रा कुरूद के अधिष्ठाता डॉ. पीएल जानसन अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
सियोल साउथ कोरिया में 8-9 नवंबर 2024 को होने वाले इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान, श्रीलंका, साउथ कोरिया, इंडिया एवं बांग्लादेश जैसे 12 देशों से ज्यादा के पीएचडी स्कॉलर, वैज्ञानिक, रिसर्चर, प्रोफेसर एंड डीन डायरेक्टर्स भाग ले रहे हैं।
इन सब के बीच डॉ जानसन अपना शोध पत्र जिसका शीर्षक स्टेबिलिटी एनालिसिस फॉर यील्ड एंड यील्ड कंट्रीब्यूटिंग ट्रेट्स ऑफ पोटेटो (सोलिनम ट्यूबरोसम एल.) ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट है।
उल्लेखनीय है डॉ.पीएल जॉनसन ने आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग से पीएचडी किया है। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में वें अपने 19 वर्षों के अनुभव से तैयार शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
7 को चक्काजाम व धमतरी बंद का आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 नवंबर। शहर में बढ़ते क्राइम को लेकर विश्व हिंदू परिषद में गुस्सा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने 5 नवंबर को घड़ी चौक के ठीक सामने हाईवे पर शाम 7 बजे टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मृतक युवराज नाग को श्रद्धांजलि दी। घटना को लेकर 7 नवंबर को धमतरी बंद का आह्वान किया है। चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 2 नवंबर को लाल बगीचा की गौरी-गौरा विर्सजन शोभायात्रा निकली। इस बीच पीडी नाले के पास नाचने को लेकर 2 पक्ष में हाथापाई हुई। घटना में शामिल 13 साल की नाबालिग लडक़ी ने चाकू एक युवक को दिया। मारपीट के बाद युवक युवराज के सीने में चाकू मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत की वजह शार्ट पीएम में हत्यात्मक होना लेख किया। जिस पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई पुलिस की जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 नवंबर। नगर निगम धमतरी की आयुक्त प्रिया गोयल ने आज सुबह महिमा सागर वार्ड स्थित जैविक खाद केंद्र व मणिकंचन केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य उद्देश्य वहां के कचरा प्रबंधन की प्रगति का जायजा लेना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था। अधिकारियों ने आयुक्त को जानकारी दी कि जैविक खाद केंद्र पूर्व में टैंचिंग ग्राउंड था जहा कचरे का एक विशाल पहाड़ था, जिसे 100त्न डिस्पोज कर दिया गया है। इस सफलता से वहां की स्वच्छता में एक बड़ा बदलाव आया है और अब उस स्थान के उपयोग के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उक्त ग्राउंड में गार्डन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके तहत उस क्षेत्र को एक सुंदर और हरित स्थान में परिवर्तित करने की योजना है, जो न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी एक खूबसूरत पार्क के रूप में लाभान्वित करेगा। आयुक्त ने इस विचार की सराहना की और अधिकारियों से इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है की गार्डन परियोजना के तहत बाउंड्री निर्माण, पथ-वे, बोरवेल, पौधारोपण और अन्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। इन योजनाओं के तहत टैंचिंग ग्राउंड को एक हरित क्षेत्र में परिवर्तित करने की दिशा में आवश्यक संरचनात्मक बदलाव किए जाएगा। बाउंड्री से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, पथ वे से स्थानीय लोग आसानी से वहां भ्रमण कर सकेंगे और बोरवेल के माध्यम से जल की उपलब्धता भी रहेगी। इसके अलावा, पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केंद्र की प्रत्येक प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखा, जिसमें ई-कचरे को एकत्र करना,अलग करना, पुनर्चक्रण करना और उपयोगी सामग्री को दोबारा बाजार में भेजना शामिल है। उन्होंने केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनकी भूमिका,कार्यशैली तथा सामने आने वाली चुनौतियों को समझा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा,प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप,उप अभियंता लोमस देवांगन,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यालय का निरीक्षण भी किया
नगर निगम धमतरी की आयुक्त प्रिया गोयल ने मंगलवार को निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घंटे अलग-अलग कक्ष में जाकर कामकाज देखा। सरकारी काम में कसावट लाने अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर ढंग से काम करने चेताया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी विभागों के कामों की समीक्षा की। कर्मचारियों से बात कर प्रशासनिक सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निगम के राजस्व संग्रहण और व्यय के सही तरीके से प्रबंधन किया जाए। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता के साथ समन्वय बनाना है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नागरिकों के शिकायतों और समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं। हर शिकायत का निवारण समयबद्ध तरीके से करने चेताया। सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। सफाई, कचरा प्रबंधन और सडक़ किनारे के सफाई कामों को सख्ती से लागू करने अधिकारियों को चेताया। नगर निगम के कामों में डिजिटल प्रणाली के उपयोग को बढ़ाने देने की दिशा में काम करने कहा। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल प्रशासन की कार्यप्रणाली को सरल और प्रभावी बना सकता है, इसलिए निगम कार्यालय में आने वाली नागरिक शिकायतों का निवारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाए, जिससे पारदर्शिता और दक्षता में सुधार हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने अधिकारियों की बैठक लेकर कामों की समीक्षा की। उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविर, जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करने कहा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने, समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कामों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण, अपूर्ण टंकियों की स्थिति आदि के बारे में भी जानकारी लेकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। साथ ही नए राशन कार्ड को पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को दिए।
सीईओ ने बैठक में महिला व बाल विकास, उद्यानिकी, मछली पालन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल सहित जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ ने सुनीं समस्या
जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों को सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने सुनीं। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त पत्रों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, योजना के तहत वर्ष 2020-21 की शेष राशि प्रदाय करने, किसान किताब प्रदाय करने, घास भूमि में अतिक्रमण हटाने, नहर छोड़े गए पानी को बंद करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही न करने, दुर्घटना के मद्देनजर पेड़ को कटवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने फेरबदल की सूची जारी की है। इसमें 2 एएसआई समेत दर्जनभर प्रधान आरक्षकों को पुलिस लाइन से नई जिम्मेदारी सौंपते हुए विभिन्न थानों में भेजा है।
जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन से एएसआई भेनूराम वर्मा को यातायात, एएसआई कांतिलाल साहू को बिरेझर चौकी भेजा गया। प्रधान आरक्षक मनोहर लाल साहू को भखारा, भूपेश कुमार सिन्हा को अर्जुनी, जीवन लाल ध्रुव को नगरी, हेमराज ध्रुव को केरेगांव, योगेन्द्र देव आनेश्वरी को नगरी डीआरजी, महेश पटेल को बिरेझर चौकी, महादेव पटेल को नगरी, दौलत राम मरकाम को यातायात, श्रवण कुमार ध्रुव को सिहावा, शांताराम ध्रुव को मगरलोड तथा ठाकुर राम सिन्हा को कुरूद थाना में पदस्थ किया है।
एकलव्य खेल मैदान में होगा आयोजन, कुरूद विधायक करेंगे शिरकत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर की शाम 5 बजे से एकलव्य खेल मैदान में होगा। रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, विधायक धमतरी ओंकार साहू उपस्थित रहेंगे। महापौर विजय देवांगन और जिपं अध्यक्ष कांति सोनवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह द्वारा फसल चक्र परिवर्तन और जल जगार लोक नृत्य तथा दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन तथा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण, जल कलश एवं दीप प्रज्जवलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर प्रकाश अवस्थी द्वारा स्टार नाइट की प्रस्तुति देंगे। आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारी का निरीक्षण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर। नगरी सिहावा क्षेत्र के वनग्राम मुनईकेरा में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट धूमधाम से मनाया गया। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने पारिवारिक सदस्यों के साथ गौवंश को खिचड़ी खिलायी।
गांव की परंपरा अनुसार एक दूसरे के घरों में जाकर मवेशियों को खिचड़ी खिलाई गई। चरवाहों द्वारा गाय बैलों को रंगीन सुहाई-गैंठा पहनाया गया।
दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने इस अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों को अपनी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने पर बधाई दी। सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 में वहां के पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा व वार्डवासियों ने गोवर्धन पूजा के इस मौके पर गौ माता का सिंगार करके सोहाई बांधी गई फिर गाय को गुड खिचड़ी खिलाई वार्ड क्रमांक 11 के लालू प्रसाद यादव मन्नू निषाद कार्तिक निषाद लोकेश निषाद मिथिलेश निषाद अनेक वार्ड वासियों ने एक जगह पर गौ माता की पूजा-अर्चना कि पूर्व पार्षद बलजीत छबड़ा में बताया कि वार्ड वासी हर साल गायों को सोहई बनते हैं पूजा पाठ करते हैं और खिचड़ी भी खिलाते हैं। इस परंपरा का निर्वाह आज किया गया व वार्ड में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। गौ माता की पूजा करने से सारे कष्ट मिटते हैं।
हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा बनाई है उसे आज हम निर्वाह कर रहे हैं भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गौ माता समेत ग्वालों की प्राणों की रक्षा की थी । इसी दिन से कृष्ण को गोवर्धन भी कहा गया है आज हमने गौ माता की पूजा की उन्हें खिचड़ी खिलाकर पुरानी परंपरा का निर्वाह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर। धमतरी जिला यादव समाज के अंतर्गत नगरी ब्लॉक के सिहावा क्षेत्र ग्राम बेलरगाव में यादव समाज की दो सगी बेटी के साथ एक आदिवासी बेटी बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में नहाने गये हुए थे। तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने गये दोनों बच्ची भी डूब गई,तभी वहां उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने देखकर मोहल्लेवासी व परिजन को सूचना दी। और तालाब के पास पहुंचे मासूम मृतक काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14,वर्ष यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14वर्ष 2 सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी प्राप्त होने पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव समाज जिला धमतरी, सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की युवा अध्यक्ष डी.के यादव के नेतृत्व में सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारी ने नम आंखों से तीन मृत बेटियों के माता-पिता के घर बेलरगांव पहुंचकर शोक श्रंद्धाजलि अर्पित किया।
यादव समाज की युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार के दादी मां मैना बाई यादव महेश्वरी यादव मां धनु यादव, पिता, दादी मां बरतनीन कोर्राम, मां दिनेश्वरी कोर्राम,से चर्चा के माध्यम से घटना के संबंध में विशेष जानकारी ली। जानकारी प्राप्त होने पर समाज पदाधिकारी ने कहा यहा बेटी सिर्फ आपके परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे सर्व समाज की बेटी थी जो भरे लक्ष्मी पूजा त्यौहार को छोडक़र हमारे बीच न रहना समाज एवं पूरे के पदाधिकारी ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने व कार्यवाही करवाने की में उपस्थित यादव समाज के सामाजिक पदाधिकारी क्षेत्र श्रवण यादव, सचिव युवा प्रकोष्ठ चोखे लाल संरक्षक बेलर परिक्षेत्र, रामजी यादव सचिव बेलर यादव केकरा खोली, सहित समाज के पदाधिकारी शोकश्रद्धांजलि देने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर। ग्राम छिपली नगरी में अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से कुल 55 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया।
फाइनल का महामुकाबला डीआरजी नगरी जिला धमतरी और खुटगांव क्रिकेट क्लब जिला गरियाबंद के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खुटगांव गरियाबंद की टीम ने विजय प्राप्त करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया।मंगलवार को फाइनल मुकाबले के विजेता एवं उपविजेता टीम को छत्तीसगढ़ के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक प्रयाग नवापारा राजिम की प्रस्तुति के साथ ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील क्लब के सदस्य गुरु प्रसाद साहू ने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 नवंबर। गौरा-गौरी विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हाईवे में पीडी नाला के पास हुई हत्या केस में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों में 2 नाबालिग के अलावा 2 सगे भाई भी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1), 103(1), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नवीन नाग 26 साल सुभाष नगर खम्मन बाड़ी धमतरी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। बताया कि 2 नवंबर को रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालों के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे। पुराना बस स्टैंड तक आए। वहा से सभी लोग पैदल अपने घर जाते समय पीडी नाला के पास पहुंचे थे, उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान व हेमंत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रास्ते में आए। गौरी-गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किए। विवाद करने लगे।
इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हेमंत उर्फ पन्नू सतनामी ने युवराज एवं नीरज नाग के हाथों को पकड़ लिए। हाथ-मुक्के से मारपीट की। नाबालिग को चाकू मारने बोला। नाबालिग का साथ दे रही थी। तब नाबालिग ने अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर प्राणघातक कई बार हत्या करने युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंघा एवं कमर में वार कर चोट पहुंचाए। दोनों बेहोश हो गए, जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए क्रिश्चियन अस्पताल बठेना में उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया। युवराज नाग की मृत्यु हो गई। नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती होकर इलाजरत है।
चाकू तालाब से पुलिस ने बरामद किया
विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन, मौका निरीक्षण व घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्त कर आरोपी नाबालिग से जब्त किया। प्रकरण की अभी तक विवेचना से आरोपी एवं नाबालिगों द्वारा मृतक युवराज नाग की धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर हत्या करना तथा नीरज नाग का हत्या का प्रयास करने का अपराध करना घटित सबूत मिलने से सिटी कोतवाली धमतरी में एफआईआर किया। बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, पन्नू उर्फ हेमंत चेलक धमतरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। नाबालिगों की पृष्ठभूमि निकालकर बाल कल्याण समिति में पेश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। अमावस्या के कारण दिवाली के दूसरे दिन 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और गौरा-गौरी विवाह का उत्सव मनाया। प्राय: सभी गांव में गौरा उत्सव की धूम सुबह से देर रात तक रही। इस बीच चुलमाटी, प्रतिमा शृंगार के बाद शिव-पार्वती की बारात निकली। फिर गौरा-गुड़ी की परिक्रमा कर विवाह की रस्में निभाईं। लगातार तीसरा साल है जब लक्ष्मी पूजा के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा हुई।
धमतरी शहर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई, जबकि ग्रामीण इलाके में 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन हुआ। देर रात को गौरा गौरी की बारात बाजे गाजे के साथ निकाली। कई घरों से मिट्टी के जलते हुए दीपक, कलश गौरा चौरा में लाकर स्थापित किया। देर रात तक पूजन का दौर चला। इस दौरान रास्तेभर खूब आतिशबाजी हुई। घर-घर महिलाओं ने विसर्जन यात्रा के दौरान माता पार्वती, भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का पूजन किया।
ऐसे निभाई गौरी-गौरा विवाह की रस्में
जिलेभर में करीब 400 जगहों पर गौरी-गौरा की विवाह हुई। यह परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। धनतेरस के दिन से इसकी शुरुआत हुई। कुंवारी मिट्टी लाकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाई। फिर भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली। माता गौरी की शादी कराई। बारात में रातभर भक्त नाचते-झूमते रहे। दिवाली के तीसरे दिन 2 नवंबर को गौरी गौरा की मूर्ति को तालाब में विसर्जन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। जगदीश मंदिर में गोवर्धन पूजन पर महाप्रभु जगन्नाथ का विशेष पूजन 2 नवंबर को हुआ। गौवंश को खिचड़ी खिलाने के बाद श्री जगदीश मंदिर में अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर में यह परंपरा 101 साल से चल रही है। इस साल 651 किलो खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ।
शनिवार को दोपहर 12 बजे श्री जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र तथा बहन सुभद्रा की विशेष पूजा-अर्चना पं. बालकृष्ण महाराज व पं. गौरव शर्मा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की। फिर भोग समर्पित कर भक्तों के लिए 651 किलो खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया। मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करने भक्तों की भीड़ उमड़ी। ट्रस्ट द्वारा विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई। भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा जो भक्त मंदिर परिसर में नहीं पहुंच सकते हैं उनके लिए अलग से घर तक प्रसादी पहुंचे इसके लिए पूर्व वर्षों से चली आ रही टिफिन व्यवस्था चालू रखी गई।
गोवर्धन पूजन कर गायों को खिलाई खिचड़ी
दीप पर्व के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन का उत्सव रहा। घर के सदस्यों ने गोवंश की पूजा कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। घर के कोठा के दरवाजे के सामने प्रतीकात्मक रूप से गोबर से गोवर्धन पर्वत का निर्माण कर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। सेमरी, दूर्बा, फूल को सजाकर गोवर्धन पर्वत का रूप दिया गया। विधि विधान से पूजा-अर्चना कर श्रीफल का प्रसाद बांटा गया। इसके बाद बच्चों ने आतिशबाजी भी की। खाट के ऊपर नए वस्त्र बिछाकर उस पर चावल, दाल, खीर, पूड़ी, चीला, रोटी, मिठाई को रखकर गोवंश को भोग लगाया गया। इसके बाद घर के सभी सदस्यों ने गोवंश की पूजा की। खिचड़ी प्रसादी वितरण हुआ।
2 दिन में 2 हत्या
जनवरी से अब तक 13 हत्या - जिले में बीते 5 साल में 108 लोगों की हत्या हुई है। इनमें साल 2019 में 22, 2020 में 18, 2021 में 16, 2022 में 27, 2023 में 25, 2024 में जनवरी से अब तक 13 हत्या हो चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। जिले में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। पिछले 48 घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या हो गई। शनिवार को पीड़ी नाला के पास नेशनल हाइवे पर 2 लोगों पर चाकू से तबाड़तोड़ जानलेवा हमला हो गया। बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे रायपुर रेफर कर दिया है। एक अन्य घटना मुजगहन में हुई है।
बताया गया कि गौरा गौरी विसर्जन के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने 2 लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोई कोशिश ही नहीं की। मृतक का नाम युवराज 18 वर्ष है, जबकि घायल नाबालिग है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई और जो घायल है दोनों सुभाष नगर वार्ड के रहने वाले हैं। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल के चीरघर भेज दिया। डॉक्टरों ने देर-शाम ओपिनियन रिपोर्ट पुलिस को दिया, जिसमें हत्या की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस घटना की जांच शुरू की। टीआई सन्नी दुबे ने बताया कि डॉक्टर से मिली ओपिनियन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस घटना की जांच शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ हुई। मृतक अमित पुरी गोस्वामी की मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाली गई। इसके बाद संदेही दीपांशु उर्फ दीप साहू व विकास कुमार साहू दोनों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ हुई। तब दोनों युवकों ने हत्या को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस को बयान दिया कि मृतक अमितपुरी गोस्वामी आए दिन विवाद करता था, जिससे परेशान होकर उसकी योजना बनाकर हत्या की। लाश तालाब में फेंक दिया। तालाब से फिलहाल कपड़े बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू (19) पिता चंद्रशेखर साहू व विकास कुमार (23) पिता चंद्रहास साहू मुजगहन निवासी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 238 बीएनएस व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा है। आरोपी दीपांशु कॉलेज का छात्र है। वहीं उसका पिता चंद्रशेखर साहू मुजगहन का सरपंच है। इधर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गांव में एक जनप्रतिनिधि की 2 नवंबर को पिटाई भी हो गई। इसकी शिकायत अर्जुनी थाने में हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
31 अक्टूबर को अमित पुरी गोस्वामी घर से अकेला निकला था, जिसका शव आबादीपारा स्थित नया तालाब बाईपास किनारे 1 नवंबर को सुबह करीब 10.30 मिला। इसकी सूचना अर्जुनी पुलिस को दी गई। टीआई सन्नी दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से बाहर निकाला। परिजनों के सामने पंचनामा की कार्रवाई की गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने हत्या की संभावना जताई।
कैसे पहुंच रहे हैं हथियार?
धमतरी में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं के बीच पुलिस की चिंता इस बात की भी है कि आखिर बड़े पैमाने पर चाकू या धारदार हथियार लोगों तक पहुंच कैसे रहे हैं। जानकारों के मुताबिक ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों की बैठक करके समझाइश दी जाए। उनके सामान की रोज मेटल डिटेक्टर से जांच की जाए। चाकू, खंजर, गुप्ती, तलवार जैसे धारदार हथियार होने के संकेत मिलेंगे। शंका होने पर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले के घर जाकर सामानों को चेक किया जाए और जब्त करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। सिकासेर के 40 हाथियों में से करीब 15 हाथी अलग होकर सीतानदी टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज पहुंच गए हैं। हाथियों की निगरानी में स्थानीय वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। जिले में अब तक हाथियों के हमले से 10 लोगों की मौत हुई, जबकि 2 शिशु हाथी की जान गई है।
जिले में पानी के लिए 4 बड़े बांध और पर्याप्त भोजन है। टाइगर रिजर्व के कारण यहां के जंगल हाथियों का नया ठिकाना बन गए हैं। 9 साल पहले जिले में राम-बलराम 2 हाथी आए थे। इसके बाद से हाथियों का आना-जाना चल रहा है। धमतरी जिला हाथियों का कॉरिडोर है।
महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव से महाराष्ट्र सीमा तक आना-जाना कर रहे हैं। 3 महीने पहले 3 दंतैल हाथी धमतरी में आए थे। अभी चारों हाथी अलग-अलग जिले में हैं।
चुनाव को लेकर अपर कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सह अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत राजनीतिक दलों की बैठक ली, जिसमें माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बसपा, भाजपा, जोगी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया कि जिले के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-1 जनवरी 2025 के तहत 20 अगस्त 2024 से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया।
जिले में 6 लाख 33 हजार 382 मतदाताओं में 3 लाख 10 हजार 844 पुरुष, 3 लाख 22 हजार 538 महिला मतदाता और 9 तृतीय लिंग मतदाता है। जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 753 है, प्री-रिविजन एक्टिविटीज के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य किया गया है। मतदाताओं के सुविधाओं का ध्यान रखकर तथा मतदान केन्द्र भवन जर्जर होने एवं मतदान केंद्र भवनों के नाम परिवर्तित होने इत्यादि कारणों से युक्तियुक्तकरण के तहत स्थल परिवर्तन, भवन परिवर्तन, मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन व अनुभाग परिवर्तन होगी।
2 मतदान केंद्र का नाम परिवर्तित
जिले में 4 स्थल परिवर्तन, 18 भवन परिवर्तन, 2 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन एवं 1 अनुभाग परिवर्तन किया है। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद एवं 58 धमतरी के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन निर्धारित प्रारूप वेबसाइट में अपलोड करा दिया गया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के तहत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त यूथ लेबल अधिकारी/ अभिहित अधिकारियों द्वारा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडऩे, विलोपन एवं संशोधन करने का कार्य किया जाएगा।