धमतरी

होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, डेयरी और ट्रेडर्स में दबिश, पनीर- दही के सैंपल लिए
06-Jun-2025 9:22 PM
होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, डेयरी और ट्रेडर्स में दबिश, पनीर- दही के सैंपल लिए

धमतरी, 6 जून। खाद्य एवं पेय पदार्थों को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट है। प्रशासन की टीम लगातार होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, डेयरी और ट्रेडर्स में दबिश दे रही है। धमतरी शहर की दो जगहों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की है, जिसमें पनीर और दही का सैंपल लिया गया है। कहीं यह सामान नकली तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है।


 

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि धमतरी शहर के घड़ी चौक में अंकित ट्रेडर्स के यहां पर छापेमारी की है। टीम ने दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया।
 निरीक्षण के दौरान पैकेट पनीर का नमूना लिया गया है। इसमें फर्म का एड्रेस नहीं है। इसके अलावा फर्म का लाइसेंस भी नहीं है। सैंपल लेकर रायपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। बस स्टैंड स्थित ओम डेयरी में भी दबिश दी गई, जहां पर डेयरी में गंदगी का आलम देखने को मिला है। पनीर और दही का सैंपल लेकर प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट