धमतरी

प्रदेश स्तर यादव समाज की बैठक आज
07-Jun-2025 7:12 PM
प्रदेश स्तर यादव समाज की बैठक आज

नगरी, 7 जून। छ.ग कोसरिया यादव समाज की बैठक राजधानी रायपुर में 8 जून रविवार को सुबह 11 से 4 बजे तक महेश भवन राजकुमार कॉलेज सामने  जी ई रोड रायपुर  छ. ग  में रखा गया है।  जिसमें  धमतरी जिला स्तर कोसरिया यादव समाज कार्यकारिणी के अलावा सिहावा, माडमसिली, सलोनी, चिकली, कुरुद, धमतरी क्षेत्र,एवं सभी परिक्षेत्रों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

 जिला कोसरिया यादव समाज केअध्यक्ष हृदय यादव  के आदेशानुसार ग्राम बनरौद में होने वाली जिला स्तर बैठक प्रदेश स्तर की बैठक की जानकारी मिलने पर स्थगित किया गया है । प्रदेश स्तर की बैठक होने पर जिला स्तर की बैठक की जानकारी पुन: दी जाएगी।


अन्य पोस्ट