धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जून। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने धमतरी जिले में जनसुनवाई की। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस सुनवाई में आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा भी मौजूद रहीं। सुनवाई में कुल 16 मामले प्रस्तुत किए गए। इनमें सामाजिक बहिष्कार, दहेज, पॉक्सो एक्ट और पारिवारिक विवाद के मामले शामिल थे। अधिकांश मामलों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे।
एक महत्वपूर्ण मामले में आयोग के नोटिस के बाद सामाजिक बहिष्कार समाप्त किया गया। एक दहेज प्रकरण में आवेदिका को 80 हजार रुपए की राशि मिल चुकी है। इस मामले में तलाक की प्रक्रिया चल रही है। एक अन्य केस में पति-पत्नी आपसी सुलह से रह रहे हैं। महिला ने नियमित निगरानी की मांग की है। इस मामले को प्रोटेक्शन ऑफिसर को सौंपा गया है। स्टांप पेपर पर राजीनामा तैयार किया जाएगा। डॉ. नायक ने बताया कि यह राज्य स्तर पर 316वीं और धमतरी में 8वीं जनसुनवाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान करना आयोग की प्राथमिकता है।
अध्यक्ष ने कहा- बच्चों पर रखें निगरानी
महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने यह भी बताया कि एक पॉक्सो की पीडि़त थी। उसका बच्चा डेढ़ साल का है और अनावेदक करीब 44 वर्ष का है। जिसकी शादी पहले भी हो चुकी है, उनके बच्चे भी हैं। अब पीडि़ता अपने डेढ़ साल के बच्चे के कारण उनके साथ रहना चाहती है। जिसके कारण 4 हजार और बच्चे की परवरिश के ढाई हजार अलग से देंगे। अंत में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस युग के माता-पिता और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चे और बहनों पर नजर रखें निगरानी रखें और समझाइश भी दें, ताकि अवैध रिश्तों से बच सके।