धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 3 जून। उतई नगर पंचायत में नगर उत्सव समिति व राशन दुकानों की सुचारु व्यवस्था हेतु निगरानी समिति का गठन किया गया। खूबी राम साहू व शिव ठाकुर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। बैठक में बारिश पूर्व नालियों की पूर्ण सफाई व पानी निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नगर पंचायत कार्यालय उतई में नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू की अध्यक्षता में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर की सभी नालियों की पूर्ण सफाई तथा खासकर जहां पानी जाम की स्थिति बनती है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान रख पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए गए । बैठक में उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के नालियों की वर्तमान स्थितियों से अवगत करवाया। नगर पंचायत कर्मचारियों के माध्यम से साथ रहकर अपने अपने वार्डों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पार्षद खूबीराम साहू, एवं पार्षद संगीत रजक को नगर उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई। राशन दुकानों के निगरानी समिति के अध्यक्ष के रूप में पार्षद शिव ठाकुर की गई, जिसमें सदस्य के रूप में संगीत रजक, लता सोनवानी, विजय लक्ष्मी साहू, एवं अनिता गढ़े पार्षदों को व्यवस्था पर निगरानी रख व्यवस्था सुनिश्चित रखने की जिम्मेदारी दी गई ।