धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जून। कर्णेश्वर महादेव मंदिर को सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने 2.50 लाख की लागत वाला पानी टैंकर भेंट किया।
इस सराहनीय पहल से अब कर्णेश्वर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वर्तमान में मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तो है। लेकिन भीड़भाड़ या विशेष आयोजनों के समय अचानक बढ़ी हुई आवश्यकता को पूरा करना चुनौतीपूर्ण हो जाता था। अब इस पानी टैंकर के माध्यम से आकस्मिक और विशेष परिस्थितियों में तुरंत राहत मिल सकेगी।
मेले में होगा विशेष उपयोग
प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कर्णेश्वर महादेव मेला महोत्सव में लाखों श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचते हैं। ऐसे अवसरों पर इस जल टैंकर से शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे मेले के सफल आयोजन में सुविधा बढ़ेगी।
विधायक ने निभाया अपना वादा
विधायक अम्बिका मरकाम का कर्णेश्वर महादेव मंदिर से गहरा लगाव है। कुछ समय पूर्व जब वे मंदिर दर्शन हेतु पहुँची थीं, तब उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के समक्ष पानी टैंकर देने की घोषणा की थी। आज उन्होंने अपना वादा निभाते हुए मंदिर ट्रस्ट देऊरपारा को यह टैंकर औपचारिक रूप से सौंपा।
सम्मान एवं आभार
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ-साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
विकास के लिए सतत प्रयासरत
विधायक अम्बिका मरकाम न केवल क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सजग हैं, बल्कि वे पर्यटन, धार्मिक स्थलों और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। कर्णेश्वर महादेव मंदिर की लोकप्रियता और धार्मिक महत्व को देखते हुए उनकी यह पहल निश्चित रूप से एक दूरदर्शी और जनकल्याणकारी कदम है।


