धमतरी

युक्तियुक्तकरण में नियमों की अनदेखी का आरोप, काउंसलिंग का करेंगे बहिष्कार
03-Jun-2025 5:50 PM
युक्तियुक्तकरण में नियमों की अनदेखी का आरोप, काउंसलिंग का करेंगे बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 3 जून।
धमतरी में शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। 2 जून को बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। वे मनमाने तरीके से स्कूलों और शिक्षकों की अधिशेष सूची जारी कर रहे हैं। शिक्षक साझा मंच ने 2008 के सेटअप के नियमों की अनदेखी का मुद्दा उठाया है।
जिला संचालक अमित महोबे ने कहा कि वर्तमान युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में स्कूलों से शिक्षकों को हटाकर केवल दो शिक्षकों के भरोसे छोड़ा जा रहा है। इससे शिक्षा का स्तर प्रभावित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भाई-भतीजावाद और अन्य लाभों के लिए नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग: शिक्षकों ने बताया कि करीब ढाई सौ शिक्षक अतिशेष से प्रभावित है। प्रदेश में युक्तियुक्तकरण का खेला चलाया जा रहा है। जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे। उन्होंने कहा की युक्तियुक्तकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। युक्तियुक्तकरण के लिए जो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। धमतरी में जिस प्रकार से युक्तियुक्तकरण को लेकर अतिशेष सूची जारी किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। और जो नियम बनाया गया है। उसमें युक्तियुक्तकरण का वितरण के विरुद्ध बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक पारदर्शिता सूची जारी नहीं होती है। तब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।

 

अतिशेष सूची को निरस्त करने की मांग
शिक्षकों ने जिले की अतिशेष सूची को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और पूरी प्रक्रिया की जांच की मांग की है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर काउंसलिंग निरस्त नहीं की गई तो वे इसका बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि काउंसलिंग से पहले दावा-आपत्ति के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए। 


अन्य पोस्ट