धमतरी

युक्तियुक्तकरण बंद कर शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करें सरकार-बिन्दा
03-Jun-2025 7:28 PM
युक्तियुक्तकरण बंद कर शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करें सरकार-बिन्दा

नगरी, 3 जून। युक्तियुक्तकरण कर सरकारी स्कूलों को बंद करना शिक्षा के अधिकार का हनन है प्रदेश के भौगोलिक स्थिति अनुसार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बच्चों को सभी स्तर पर समुचित शिक्षा व्यवस्था करने के लिए सभी पारा, टोला, मजरा में स्कूल खोले गए हैं ताकि छोटे छोटे बच्चे आसानी से स्कूल जा सकें।

उक्त बातें कहते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिंदा नेताम ने कहा है कि  वर्तमान में छ: ग शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण कर अधिकांश स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जो कि अनुचित है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इससे ज्यादा असर आदिवासी अंचल के बच्चों पर पड़ेगा। हजारों शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे। जिससे भविष्य में रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे।

प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय को मर्ज करने से उसका सेटअप में बदलाव होगा। जिससे स्कूलों में कार्यरत शिक्षक रसोईया, स्वीपर  सहित अन्य कर्मचारियों के साथ उनके परिवार पर विपरीत प्रभाव पडऩा  तय है । इसलिए प्रदेश को प्रयोग शाला बनाना बंद कर स्कूलों को यथावत रखें। सरकार तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को अपने घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार तत्काल भर्ती करें। ताकि स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हों क्योंकि शिक्षकों से समय-समय पर सरकार को गैर शिक्षकीय कार्य भी लेना पड़ता है। जैसे चुनाव कार्य ,सर्वेक्षण, जनगणना, इत्यादि इसलिए सरकार को युक्तियुक्तकरण बंद कर शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करना चाहिए। जिससे बीएड, डीएड, योग्यता धारी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिन्दा नेताम ने शासन से मांग की है कि युक्तीयुक्तकरण बंद कर शिक्षको के रिक्त पदों पर सरकार भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करे।


अन्य पोस्ट