धमतरी

साल भर पहले हुई थी शादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जून। जिले में एक विवाहिता का शव विद्युत टावर पर लटका मिला। मृतका की पहचान शैल कुमारी दीवान के रूप में हुई। वह कोसमर्रा गांव की रहने वाली थी।
शैल कुमारी की शादी जितेंद्र दीवान (28) से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद वह महासमुंद जिले के खमार मुड़ा गांव में रह रही थी। महीनेभर पहले शैल कुमारी अपने मायके कोसमर्रा आई थी।
1 जून को वह बिना किसी को बताए घर से चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश की और भखारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 3 जून को फंदे में वह लटकी मिली। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।
डोमा गुजरा गांव के खेत में स्थित टावर पर ग्रामीणों ने सुबह शव देखा तो कोटवार को विद्युत टावर पर शव लटके होने की सूचना दी। कोटवार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।