धमतरी

नशे में ट्रैक्टर चलाते 3 चालक पकड़ाए, 35 हजार का जुर्माना वसूला
06-Jun-2025 9:25 PM
नशे में ट्रैक्टर चलाते 3 चालक पकड़ाए, 35 हजार का जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 6 जून।
सडक़ हादसों को रोकने धमतरी यातायात पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जांच के दौरान 3 ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में पकड़े गए। मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर तीनों ट्रैक्टर जब्त किए गए। चालकों को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने 2 चालकों पर 10-10 हजार और एक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। कुल 35 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया। चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को अलग से पत्र भेजा जाएगा। थाना कुरूद क्षेत्र में भी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई हुई। इंटरसेप्टर वाहन में तैनात एएसआई भेनूराम वर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कृदत्त और आरक्षक राजीव साहू ने मौके पर चालान काटे।


अन्य पोस्ट