धमतरी

बुजुर्गों की संवेदना के साथ देखभाल जरूरी-नपं अध्यक्ष
08-Jun-2025 7:03 PM
बुजुर्गों की संवेदना के साथ देखभाल जरूरी-नपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 जून। विकासखड मुख्यालय के  सिविल अस्पताल नगरी में बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी के मुख्य आतिथ्य में दाई बबा दिवस का आयोजन किया गया।  विकास बोहरा उपध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, शंकर लाल देव सभापति स्वास्थ्य एवं सभी पार्षदों की विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दरम्यान सिविल अस्पताल नगरी में उपस्थित बुजुगों का सम्मान स्वरूप सर्वप्रथम उनका तिलक गुलाल लगाकर सम्मान किया गया   व उनकी मांग के आधार पर 2 बुजर्गों को स्टीक, 2 बजुर्गों को आयुष्मान वयवंदना कार्ड का वितरण , 2 बुजुर्गों को चश्मा वितरण ,तथा 15 बुजुर्गों को टूथ पेस्ट व ब्रश का वितरण किया गया।   सिविल अस्पताल नगरी में 58 बुजुर्गों की बीपी-शुगर की जांच की गई।

खंड चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण कुमार नेताम ने बताया कि पूरे विकासखंड में आज लगभग 1500 से अधिक वृद्वजनों को विभिन्न प्रकार के जांच , उपचार , व परामर्श प्रदान किया गया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  नगर पंचायत  अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उम्र के अंतिम पड़ाव में उनको सेवा देखभाल व संवेदनात्मक सपोर्ट की जरूरत होती है। इसलिए सभी को अपने बुजुर्गों का सम्मान करना अतिआवश्यक है । क्योंकि यही संस्कार हमारे आने वाली पीढ़ी भी को हस्तांतरित होगी । आज हमारे बुजुर्ग जहां है, वहां हम भी होंगे, इसलिए संवेदना के साथ उनकी देखभाल किया जाना चाहिए । कार्यक्रम के डॉ. आशुतोष टंडन एनडीसीडी नोडल उपस्थित रहे एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन व प्रबंधन विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक  हितेन्द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम में सिविल अस्पताल नगरी से डॉ. अनिता पैकरा , डॉ. दिपिका साहू , डॉ. शारदा साहू ,  प्रेमलाल साहू लेखाप्रबंधक ,  लोकेश कुमार साहू कांउसलर , निशा ध्रुव स्टाफ नर्स ,  योगेश्वर सिन्हा क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट