वित्त मंत्री ने कहा कांग्रेस की साजिशें होंगी बेनकाब, जनता देगी जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’अंतर्गत मुख्य अतिथि वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक रामकुमार टोप्पो , महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह के विशेष आतिथ्य में संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नई दिशा, नई गति और नए सोच के साथ विकास यात्रा को रफ्तार दी है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की त्रिसूत्रीय नीति पर केंद्रित यह सरकार हर वर्ग को साथ लेकर ‘विकसित भारत’ की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार ने 11 वर्षों में जो किया, वह कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर सकी, कांग्रेस की साजिशें बेनकाब होंगी और जनता उन्हें जवाब देगी।
केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत आज पाँचवीं नहीं, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। रुपये की ताकत, विदेशी निवेश, उत्पादन (मेक इन इंडिया) और व्यापार के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना से 36.76 लाख गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत 81 लाख से अधिक कार्डधारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से छत्तीसगढ़ के 26 लाख से अधिक किसानों को 13,000 रुपए करोड़ की सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण और शहरी गरीबों को पक्के घर, धान की रिकॉर्ड खरीद (149 लाख मीट्रिक टन), जैविक खेती का विस्तार, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, मृदा परीक्षण लैब का सुदृढ़ीकरण, जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत, 820 एकलव्य मॉडल स्कूल, डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासरूम व टैबलेट वितरण एवं आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य व पोषण केंद्रों की स्थापना की गई है।
आगे उन्होंने कहा कि करोड़ युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, 1.6 लाख से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत, जिनसे 17.6 लाख नौकरियाँ सृजित हुईं, नए मेडिकल कॉलेज, ्रढ्ढढ्ढरूस् और ढ्ढढ्ढञ्ज/ढ्ढढ्ढरू जैसे संस्थान विकसित हुए, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से किफायती दवाइयाँ, मेडिकल सीटों में 110त्न वृद्धि, छात्रवृत्ति, डिजिटल यूनिवर्सिटी की पहल, 38 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना से इलाज मिला, 3.8 लाख करोड़ रुपये की लागत से 37 राजमार्ग परियोजनाएँ, 99त्न गाँवों को ऑल वेदर सडक़ों से जोड़ा गया तथा रेलवे, मेट्रो और हवाई अड्डों का तीव्र विस्तार हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन में भारत का विश्व में पहला स्थान है , क्कढ्ढ, क्च॥ढ्ढरू ऐप के माध्यम से आम नागरिकों को तकनीक से जोड़ा गया एवं ई-गवर्नेंस से पारदर्शिता बढ़ी है। रक्षा और रणनीतिक पहल जानकारी देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में जोड़ा गया।
सेनाओं को आधुनिक हथियार, बुलेटप्रूफ जैकेट, एयरक्राफ्ट की आपूर्ति तथा और रुह्रष्ट पर संरचनात्मक निर्माण किए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा के क्षेत्र में 2.5 करोड़ पौधारोपण, जलवायु समझौते में सक्रिय भागीदारी, सौर ऊर्जा, बायोफ्यूल, और हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत, 42त्न ऊर्जा उत्पादन अक्षय स्रोतों से किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं सुधार एक भाजपा सरकार की प्राथमिकता है , 350 से अधिक नीतिगत सुधार, एकल खिडक़ी प्रणाली, क्करू त्रड्डह्लद्बस्द्धड्डद्मह्लद्ब पोर्टल से तेजी तथा ष्ठक्चञ्ज के माध्यम से योजनाओं का सीधा लाभ जानता को मिल रहा है।
प्रेस को संबोधित करते हुए अपने प्रस्तावना उद्बोधन में भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का विषय है कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की विकास यात्रा पूरी की है। यह केवल सरकार की उपलब्धियाँ नहीं, बल्कि जनभागीदारी से गढ़ी गई एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की नींव है।
अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का आभार संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के जिला प्रभारी रजनीश पांडेय ने की।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व जि़लाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, मयंक जायसवाल, सचिन अग्रवाल , मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे।