सरगुजा

रामगढ़ महोत्सव का समापन, मनमोहक प्रस्तुतियां, श्रीराम के भक्तिमय गीतों से राममय हुई संध्या
12-Jun-2025 10:08 PM
रामगढ़ महोत्सव का समापन, मनमोहक प्रस्तुतियां, श्रीराम के भक्तिमय गीतों से राममय हुई संध्या

रामगढ़ के लिए सरगुजा जिला जो चाहेगा, उस दिशा में कार्य होंगे-मंत्री ओपी चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 जून। दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का शानदार समापन वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को हुआ। समापन समारोह की शुरूआत श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी,रामगढ़ एवं महाकवि कालिदास के जयकारे से की। उन्होंने कहा -आज हर्ष हो रहा है कि मुझे आपके बीच रामगढ़ महोत्सव में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आज पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब मैं सोलह वर्ष पहले सरगुज़ा जिला पंचायत सीईओ था। तब यहां आना हुआ था, ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर अपने पुराने गांव में आया हूं।

 उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं, 70 लाख दीदियों को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार की राशि दी जा रही है, हमने किसान भाइयों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदा।

सरगुज़ा और बस्तर की ओर देखो, यह हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। जब मैंने वित्त मंत्री के रूप में पहला बजट प्रस्तुत किया, तब सरगुजा एवं बस्तर जैसे अंचल जो विकास की धारा में पीछे रह गए थे, उनके विकास के लिए कई प्रावधान किए गए, आगे भी हमसे जो भी हो सकेगा, वह किया जाएगा। रामगढ़ के लिए सरगुजा जिला जो चाहेगा, उस दिशा में कार्य होंगे। इन पहाडिय़ों पर हमारी परंपरा के सबसे बड़े कवियों में से कालिदास जी ने मेघदूतम की रचना की थी। कालिदास जी की पावन स्मृतियों को आप लोगों ने संजो के रखा है, इस मेले के कार्य को बजट में शामिल करके एक रेगुलर व्यवस्था कराने का कार्य भी हमारी सरकार के माध्यम से किया जाएगा, ताकि आगे भी इस तरह के आयोजन अच्छे तरह से होते रहें।

इस अवसर पर सांसद सरगुज़ा  चिंतामणि महाराज,  अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, रायमुनिया करियाम एवं प्रदीप सिंह, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, सरपंच पूटा नन्दराम तथा जनप्रतिनिधियों में विनोद हर्ष,भारत सिंह सिसोदिया,आलोक दुबे उपस्थित रहे।  इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सरगुजा ए.एल. ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को लीची पौधा वितरण, कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को कोदो बीज और 10 हितग्राहियों सॉइल हेल्थ कार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा 5 जाल एवं 1 आइस बॉक्स सहित अन्य विभागों के हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।

विभागीय स्टॉलों में आमजनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से सजी संध्या

दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों  में विभिन्न कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विधाओं के नृत्य शैली और नाटक के माध्यम से देश की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।

 खैरागढ़ संगीत विद्यालय के मोक्षम ग्रुप के द्वारा श्री राम स्तुति पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री राम एवं केंवट के संवाद की जीवंत प्रस्तुति ने  सभी का मन मोहा। एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने देर शाम तक दर्शकों को कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा।


अन्य पोस्ट