सरगुजा

ट्रैक्टर की ठोकर, बाइक सवार तीन की मौत
12-Jun-2025 10:12 PM
ट्रैक्टर की ठोकर, बाइक सवार तीन की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 12 जून। गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग में सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 वाहन, शव वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची।

 मिली जानकारी के मुताबिक  गुरुवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 डीए 1686 में तीन लोग सवार होकर लखनपुर से ग्राम तुनगुरी जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार सडक़ पर गिरे और गंभीर चोट लगने पर बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों का नाम विजय यादव, सतनारायण, ग्राम तुनगुरी थाना दारिमा निवासी संजय पेंडरखी थाना जयनगर जिला सूरजपुर निवासी बताया जा रहा है। पुलिस और डायल 112 टीम के द्वारा तीनों मृतकों के शव को शव वाहन में लखनपुर अस्पताल भिजवाया गया, जहां शवों के मच्र्युरी में रखा गया है।

लखनपुर पुलिस दुर्घटना कारीत ट्रैक्टर वहान की तलाश में जुटी है। सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद परिवारजनों और गांव में मातम पसर गया।


अन्य पोस्ट