सरगुजा

अहमदाबाद विमान हादसा: खिलाडिय़ों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
14-Jun-2025 9:19 PM
अहमदाबाद विमान हादसा:  खिलाडिय़ों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 जून। अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाडिय़ों ने श्रद्धांजलि दी।

संघ के प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों, पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने इस हादसे को देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।

इस अवसर पर विजय सिंह, दीपक सिंह तोमर,भीम सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, रजत सिंह व समस्त बास्केटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट