सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 12 जून। लुण्ड्रा जनपद पंचायत सभागार में कबीर जयंती के अवसर पर विधायक प्रबोध मिंज एवं जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले जनपद उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 100 हितग्राहियों को 10-10 हजार का मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान का चेक जनपद पंचायत सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान की गई।
विदित हो कि एक लम्बे अंतराल के बाद स्वेच्छानुदान राशि का वितरण जरूरतमंद वर्ग के लोगों को दिया गया है, जिसमें अधिकांशत: दिव्यांगजनों एवं आर्थिक तथा शारीरिक रूप से रूप से कमजोर गरीब तबके के वर्ग को मिली है।
हितग्राहियों में से 80 फीसदी दिव्यांगजन तथा 20 फीसदी आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा वृद्ध जन लोग हैं , तो वहीं कई लोग दिव्यांग होने के वजह से कोई कार्य न कर पाने के कारण .भीख मांग जीवन यापन करते हैं ऐसे लोगों को चेक का प्रदान किया गया।
छलके खुशी के आंसू
दोनों पैर से विकलांग खालपोड़ी निवासी सोनसाय मरकाम तथा लुण्ड्रा के कुंवर लोहार व एक पैर तथा दोनों आंखों से दिव्यांग ठुरु ने चेक पाते ही खुशी से झूम उठे और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े तथा कहा कि आज तक कोई भी सरकार या विधायक हम जैसे दोनों आंखों एक पैर दोनों हाथों से विकलांग है जो कोई शारीरिक कार्य नहीं कर पाने के कारण भिक्षा मांग जीवन निर्वाह करते हैं पर कोई सहायता राशि शासन द्वारा नहीं मिला था, किंतु आज विधायक प्रबोध मिंज व भाजपा सरकार द्वारा जो सहयोग राशि हमें दी गई है, वह हमारे लिए बहुत बड़ी राशि है, इससे हम सब्जी दुकान चाट अंडा ठेला पान ठेला इत्यादि छोटा-मोटा दुकान की शुरुआत कर जीविका जीविकापोर्जन आसानी से चला सकते हैं ।
उन्होंने भाजपा सरकार व विधायक की जमकर प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर विधायक ने चेक वितरण कर सबका आत्मीयता से मिलते हुए कुशलक्षेम भी पूछा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल,मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता,जनपद सदस्य लुण्ड्रा राजेश सोनी,जनपद सदस्य प्रमिला लकड़ा,मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक पावले,धनेश्वर सिंह,संवाद प्रमुख राजीव कश्यप,सोशल मीडिया प्रभारी शिवनारायण,सरपंच लुण्ड्रा सोमार साय सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीती भगत एवं जनपद कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।


