सरगुजा

युक्तियुक्तकरण के विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर स्कूल जाएंगे सरगुजा के शिक्षक
15-Jun-2025 9:59 PM
युक्तियुक्तकरण के विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर स्कूल जाएंगे सरगुजा के शिक्षक

अम्बिकापुर, 15 जून। शिक्षक साझा मंच के जिला संचालक कमलेश सिंह, सर्वजीत पाठक व संदीप पांडेय ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया कि प्रांतीय संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिले में भी विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक काली पट्टी लगाकर 16 जून से विद्यालय जाएंगे तथा शाला प्रवेशोत्सव में भी काली पट्टी के साथ ही  शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि  पूरे प्रदेश के साथ साथ सरगुजा जिले में भी त्रुटिपूर्ण युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है तथा शिक्षक साझा मंच के बैनर तले जिले के हजारों शिक्षकों ने रैली निकलते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा एवं संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विसंगतिपूर्ण अतिशेष सूची को निरस्त कर नए सिरे से सूची प्रकाशित करते हुये काउंसलिंग कराने की मांग की है । परंतु शासन प्रशासन की ओर कोई सकारात्मक जवाब नही मिलने के कारण अब शिक्षक साझा मंच ने दूसरे तरीके से अपना विरोध जताने का निर्णय लिया है , जिसके अंतर्गत निम्न कार्यक्रम तय किया गया है।


अन्य पोस्ट