सरगुजा

सरगुजा संभाग की पूरी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त कर जिम्मेदार अफसरों पर हो कार्रवाई-शिक्षक साझा मंच
13-Jun-2025 8:37 PM
सरगुजा संभाग की पूरी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त कर जिम्मेदार अफसरों पर हो कार्रवाई-शिक्षक साझा मंच

 जहां रिक्त पद नहीं वहां भी कर दी पोस्टिंग, अनियमितता का आरोप, रैली निकाल ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जून। सरगुजा संभाग में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी का आरोप शिक्षक साझा मंच ने लगाया है। आज पोल खोल ज्ञापन रैली निकाल शिक्षक साझा मंच ने आरोप लगाया कि  युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षा विभाग में सही तरीके से परीक्षण किए बिना ही अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर तथा जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर काउंसलिंग कर शिक्षकों का ऐसे जगह पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया जहां  रिक्त पद ही नहीं है।

शुक्रवार को शिक्षक साझा मंच सरगुजा संभाग के बैनर तले मंच के प्रांतीय सहसंचालक हरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, जिला संचालक कमलेश सिंह,संदीप पाण्डेय,सचिन त्रिपाठी, सर्वजीत पाठक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा संभाग आयुक्त कमिश्नर  व संयुक्त संचालक सरगुजा शिक्षा संभाग को हजारों शिक्षक की उपस्थिति  में सभी साक्ष्य प्रमाण के साथ संभाग स्तरीय शांतिपूर्ण रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।

प्रांतीय सहसंचालक द्वय ने ज्ञापन में बताया कि पूरे सरगुजा संभाग में जिले में जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभाग स्तरीय में जेडी की देखरेख में शिक्षा विभाग में स्कूलों एवं शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया संपादित की गई है,पूरी प्रक्रिया आनन-फानन में होने के कारण विसंगति पूर्ण है एवं अधिकारियों ने मिलीभगत कर संभाग के शिक्षा गुणवत्ता खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई महिला व्याख्याता जो कि जिला और संभाग की सूची से परे थे, अचानक काउंसलिंग की 12 घंटे पूर्व सोशल मीडिया से जानकारी के आधार पर काउंसलिंग कराई गई, जो पूर्णता नियम विरुद्ध है। अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी है जिस नाम से संबंधित स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है,साथ ही जहां रिक्त पद नहीं है वहां भी अतिशेष शिक्षक को पोस्टिंग में भेज दिया गया है।

संभागीय काउंसलिंग में इस तरह की कई गड़बडिय़ां सामने आई है। सभी के प्रमाण शिक्षक साझा मंच ने अधिकारियों को साक्ष्य सहित शेयर किया है। कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां संबंधित विषय का पद रिक्त नहीं है वहां भी स्कूलों में पोस्टिंग दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार ऐसे लगभग 24 मामले सामने आए हैं, ऐसे में युक्तियुक्तकरण की पूरी प्रक्रिया पर ही गंभीर सवाल उठते हैं और शिक्षक साझा मंच ने इस पूरे प्रक्रिया को ही निरस्त करने की मांग कमिश्नर से की है।

शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण में संभाग में सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर गड़बडिय़ां सामने आ रही है, जहां अतिशेष शिक्षकों की सूची में बार-बार बदलाव करने के साथ ही रिक्त पदों को छुपा कर रखने एवं बाद में प्रभावशाली शिक्षकों को पदस्थ करने की बात भी सामने आ रही है। अधिकारियों ने शासन के निर्देशों के अवहेलना कर कई रिक्त पदों की सूची को दबा दिया और नई-नई सूची जारी कर अतिशेष शिक्षकों को भ्रमित करते रहे हैं।

जिले स्तर के काउंसलिंग में भी अधिकारियों ने जमकर मनमानी की वही संभाग में इस तरह काउंसलिंग में शिक्षकों को बिना रिक्त पद स्थापना आदेश जारी कर दिए गए।तत्काल शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने के दबाव में जॉइनिंग करने देने पहुंचे तो प्राचार्य  रिक्त पद नहीं होने का हवाला देकर बैरंग वापस कर रहे हैं ऐसे में शिक्षक परेशान होकर डीईओ एवं जेडी कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो गए।शिक्षक साझा मंच शुरू से ही इस प्रक्रिया का विरोध करता रहा है विभाग की मनमानी के कारण अभी भी शासन की मंशा के अनुरूप अतिशेष की समस्या सुलझी नहीं है अभी भी कुछ विद्यालय ऐसे हैं जहां रिक्त पद तो है परंतु वहां शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई शिक्षक साझा मंच ने माननीय कमिश्नर महोदय से आग्रह किया है कि ऐसी सभी विसंगति पूर्ण कार्यवाही पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे युक्त करण की प्रक्रिया को निरस्त किया जावे एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जावे आज भी शिक्षक साझा मंच शासन द्वारा लागू 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने हेतु मांग करता है।

ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं में विसंगतिपूर्ण  युक्ति युक्तकरन को निरस्त करने,क्रमोनन्त वेतनमान का जनरल ऑर्डर जारी करने,व्याख्यता पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षित को मान्य करने,प्रथम सेवा अवधि की गणना कर पूर्ण पेंशन प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन सौंपने के पश्चात साझा मंच द्वारा अधिकारियों के साथ अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया । रैली के पश्चात पोल खोल अभियान के अंतर्गत शिक्षक साझा मंच सरगुजा संभाग के द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में कई गई त्रुटि व विसंगतियों को प्रेस व मीडिया के समक्ष रखा गया ।

 पोल खोल ज्ञापन रैली में  प्रांतीय सह संचालक हृषिकेश उपाध्याय व अशोक कुर्रे, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती कंचनलता श्रीवास्तव, ब्लॉक संचालक-  सीतापुर सुशील मिश्रा, बतौली - जवाहर खलखो, अम्बिकापुर- अमित सोनी, उदयपुर- लखन राजवाड़े, लुंड्रा- रणबीर सिंह चौहान, लखनपुर- राकेश पांडेय, मैनपाट- रमेश याज्ञीक, योएल लकड़ा, जिला सह संचालक अमित सिंह, काजेश घोष, रामबिहारी गुप्ता, सुरित राजवाड़े, अनिल तिग्गा, अरविंद सिंह, विशाल गुप्ता, प्रशांत चतुर्वेदी, विनोद यादव, संतोष सिंह, दयाराम भगत, महेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, हीरामणि चौहान, प्रतिमा नामदेव, गंगारानी वर्मा सहित हजारों शिक्षक/ शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट