सरगुजा

तीन पीढ़ी से काबिज पहाड़ी कोरवा की जमीन को पटवारी भाई संग मिल कर रहा है कब्जा
13-Jun-2025 8:24 PM
तीन पीढ़ी से काबिज पहाड़ी कोरवा की जमीन को पटवारी भाई संग मिल कर रहा है कब्जा

ग्रामीणों ने कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 जून। सरगुजा जिला के अंबिकापुर विकासखंड के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में तीन पीढ़ी से काबिज पहाड़ी कोरवा की जमीन को पटवारी भाई संग मिलकर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पीडि़तों ने संभागायुक्त को शिकायत संबंधी ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है कि संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत प्रतापपुर के थाना दरिमा तहसील लखनपुर जिला सरगुजा के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के ग्रामीण जयलाल, रामकुमार, अशेक, नोहरी भूमि में वह तीन पीढ़ी से निवास कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं,जिसका खसरा नंबर 518, 5/10, 5/11 पर जो शासकीय भूमि है। जिस पर 3 पीढ़ी से काबिज हो कर कमा रहे हैं, परन्तु शासन प्रशासन की अनदेखी की वजह से आज पर्यंत तक पट्टा नहीं मिला है।

 उनके द्वारा संबंधित पटवारी के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया गया कि पटवारी एवं उनके भाई कृष्णा के द्वारा उक्त भूमि को जबरन शासकीय कर्मचारी होने का धौंस दिखाकर कब्जा कर रहा है।

ग्रामीणों ने सरगुजा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जाँच करने की मांग करते हुए  पटवारी व उनके भाई द्वारा किए जा रहे  कब्जा वाली भूमि को छुड़ाने एवं उचित एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट