सरगुजा

पिकअप से कबाड़ जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
14-Jun-2025 9:43 PM
पिकअप से कबाड़ जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 14 जून। शनिवार को प्रतापपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप से 80 हजार का कबाड़ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं एक फरार है।

14 जून को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबापारा प्रतापपुर निवासी लखन साह और एक अन्य व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 7079 में अवैध कबाड़ लेकर उत्तरप्रदेश के लिए निकले है।

सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को रोकवाया, तभी अचानक एक व्यक्ति पिकअप वाहन से कूदकर जंगल की ओर भाग निकला, उसका पीछा करने पर भी नहीं मिला।

 पिकअप से एक व्यक्ति लखन साह ग्राम पहिया, थाना चंदौरा वर्तमान पता बाबापारा प्रतापपुर को पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कबाड़ लोड होना पाया।

 कबाड़ के संबंध में खरीद बिक्री व परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जो कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-व्ही) बीएनएसएस/303 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर 20 क्विंटल कबाड़़ कीमत करीब 80 हजार रूपये एवं पिकअप जब्त कर आरोपी लखन साह को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट