सरगुजा

एचएसआरपी के लिए शिविर में 186 से अधिक पुलिस परिवार लाभान्वित
15-Jun-2025 10:00 PM
एचएसआरपी के लिए शिविर में 186 से अधिक पुलिस परिवार लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 जून। राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है, इसी तारतम्य में जिले के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के वाहनों मे एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु शिविर की पहल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल  के दिशा निर्देशन में पुलिस वेलफेयर से शासन की योजनाओं के अंतर्गत एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु एक दिवसीय शिविर का सुव्यवस्थित सकारात्मक आयोजन कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर स्थित परेड ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर से सुबह से ही पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हो रहे थे। शिविर के दौरान कुल 186 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारों ने शिविर अंतर्गत अपने वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु एक दिवसीय शिविर में पंजीयन कराया गया।

 शिविर में आवेदित वाहनों का नंबर प्लेट अगले दिन ही फिटमेंट भी किया जायगा, शिविर मे जिला बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एंटी करप्शन ब्यूरो, विशेष शाखा, नगर सेना, कार्यालयींन अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार लाभान्वित हुए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने समस्त वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे शासन के निर्देशों के अनुरूप अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाएं तथा अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराते हुए समय पर आवेदन पूर्ण करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के अनुरोध पर शिविर मे मीडिया के सम्मानित साथीगण भी शामिल होकर उक्त शिविर से लाभान्वित हुए है।

शिविर के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आशीष मिश्रा सहायक प्रोग्रामर, विष्णु भास्कर, कुलदीप सिंह, अविनाश कुमार एक्का, अंकित राज मिंज, अनमोल, सुखी राम एवं पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट