सरगुजा

युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस का प्रतापपुर बीईओ कार्यालय घेराव, फैसले को बताया जनविरोधी
13-Jun-2025 8:36 PM
युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस का प्रतापपुर बीईओ कार्यालय घेराव, फैसले को बताया जनविरोधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 13 जून। प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत लागू की जा रही युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में शुक्रवार को प्रतापपुर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार सिंह देव के नेतृत्व और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी की और शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने वाली नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बीईओ कार्यालय को तालेबंद कर दिया और मुख्य प्रवेश द्वार पर बैरिकेड्स लगाकर किसी को अंदर जाने से रोक दिया गया।

प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि युक्तियुक्तकरण नीति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया, तो कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन को और उग्र रूप देगा।


अन्य पोस्ट