सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 11 जून। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगा में बीती रात एक सडक़ हादसे में युवक की जान चली गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर मार्तंड पेट्रोल पंप के पास रात करीब आठ बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक की टक्कर सडक़ पर अचानक आए मवेशी से हो गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार (क्रमांक सीजी 30 ई 3809) ने सडक़ पर गिरे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर पर गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पुनेश्वर पिता सोमार साय ग्राम रामपुर, थाना लखनपुर के रूप में हुई है। वह ग्राम परसा स्थित कोल खनन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना मंगलवार रात 8 बजे की है।
घटना के बाद मृतक के गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


