‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। 12 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बैठक ली। इसमें मोबाइल नेटवर्किंग सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। श्री कावरे ने मेला स्थल, कंट्रोल रूम नवापार, और लोमस ऋषि आश्रम क्षेत्र में भी नेटवर्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा।
उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ मेले का आयोजन 12 फरवरी 2025 (माघ पूर्णिमा) से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक किया जाएगा। श्री कावरे द्वारा ली गई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मेला स्थल पर मोबाइल नेटवर्किंग से संबंधित तैयारियां 20 दिन पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर कंट्रोल रूम में एयर फाइबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मेला स्थल पर 24 घंटे तकनीशियन और मैकेनिक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, और नगरपालिका गोबरा-नवापारा द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति पर भी चर्चा हुई। इस पर अपर जिला दंडाधिकारी, रायपुर को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाकर तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं दंडाधिकारी देवेंद्र पटेल, बीएसएनएल रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड एयरटेल के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तिल्दा नेवरा, 6 फरवरी। नगर पालिका तिल्दा नेवरा के चुनावी मैदान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं कांग्रेस भी अपनी रणनीति के साथ मजबूती से डटी हुई है।
कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भाजपा के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण वर्मा के प्रचार के लिए छाया वर्मा, राम गिड़लानी, शैलेश नितिन त्रिवेदी मैदान में डटे हुए हैं।
भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकला वर्मा ने अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद लिया और अपने संकल्पों को साझा किया। जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशियों ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया और नगर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
चन्द्रकला वर्मा ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता नगर के चहुंमुखी विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। वहीं, पार्षद प्रत्याशी जयेश पैकरा, ईश्वर यदु, विनोद नेताम ने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और जनसेवा को अपना मुख्य लक्ष्य बताया। विभिन्न क्षेत्रों में किए गए जनसंपर्क के दौरान लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाजपा उम्मीदवारों का स्वागत किया और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई। भाजपा प्रत्याशियों का यह जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, जिससे चुनावी माहौल में तेजी देखने को मिल रही है।
कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा वार्डों में जाकर सघन जनसंपर्क कर रहे है । वार्ड क्रमांक 4 , 3 में जनसंपर्क किया वार्ड क्रमांक चार में पार्षद प्रत्याशी दशरथ डहरिया के साथ उन्होंने जनता का आशीर्वाद लिया।
गोदड़ी धाम में पूजा-अर्चना कर आम लंगर में अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा, राम गिड़लानी, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी ,भारी संख्या में समर्थक और नागरिकगण मौजूद रहे।
बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए आम आदमी पार्टी के साथ कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर दिख रही है।
इस बार का नगर पालिका चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है, जहां भाजपा अपने संगठन के दम पर जनता को लुभाने में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपने कार्यों के बल पर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि तिल्दा नेवरा की जनता किसे अपना नया अध्यक्ष चुनती है और कौन इस नगर के विकास का जिम्मा संभालता है।
साय से मिले आयोजन समिति के सदस्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल 6 फरवरी से 18 फरवरी तक लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया का कार्यक्रम रिशेड्यूल हुआ है । वह आज उद्घाटन समारोह में नहीं समापन में आएंगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर लीजेन्ड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने श्री साय को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की विशेष जर्सी भेंट की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय की जन्म तिथि 21 फरवरी है, इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम 21 नंबर की यह विशेष जर्सी भेंट की गई है।
पहली बार हो रहे इस प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा और राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिला?ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
रायपुर, 6 फरवरी। हाईकोर्ट ने आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ ईडी की सूचना रिपोर्ट को निरस्त करने का आदेश दिया है, जिसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अगवाल की डिवीजन बेंच ने पहले जारी किए गए दोनों नोटिस को भी रद्द कर दिया है।
रायपुर, 6 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एक्जिट पोल के रुझानं के हवाले से पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने निश्चित ही दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की बात कही है। साय ने कहा कि दिल्ली के चुनाव के एग्जिट पोल को देखते हुए देश की जनता का विश्वास भाजपा और पीएमनरेंद्र मोदी की तरफ है। उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि 10 वर्षों तक आप पार्टी की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है।
चार माह में दूसरी बड़ी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। राजधानी के पॉश संभ्रांत आवासीय कॉलोनियां भी चोरों से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। शहर के आउटर की कॉलोनियों के चोरों के लिए और आसान ठिकाने होते हैं । चोरों ने कल रात टाटीबंध के पार्थिवी प्रोविंस सोसायटी में लाखों के जेवर पार कर गए। इस सोसायटी में यह दूसरी चोरी है।
पार्थिवी सोसायटी के मकान नंबर 131 निवासी दीपक पांडे ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह और परिजन मंगलवार रात 10 से बुधवार रात ,2 बजे के बीच उनके बंद घर का ताला तोडकर चोरी की गई । चोर भीतर कमरे में रखी आलमारी तोडक़र 15 हजार नगद और जेवर ले भागे। जेवर की कीमत दो लाख रूपए है। पुलिस ने धारा 331-4, 305-1 का अपराध दर्ज कर लिया है।
यह कॉलोनी, रायपुर दुर्ग रेल लाइन और सरोना रेलवे स्टेशन से लगे होने से वारदात के बाद चोरों को भागने के लिए आसान लोकेशन भी है ।
आउटर की इन कॉलोनियों के बिल्डर डेवलपर, सुरक्षा-रखरखाव के नाम पर रहवासियों से हर माह 15-20 हजार रूपए वसूलते हैं। लेकिन ऐसी वारदातें सुरक्षा की पोल खोलती हैं। साथ ही इन सोसायटी में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड की चौकसी पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती है। इतना ही नहीं इन गार्डों का भी व्यक्तिगत सत्यापन नहीं किया जाता।
यहां बता दें पार्थिवी प्रोविंस में ही चार माह के भीतर यह दूसरी वारदात है। इससे पहले,सोसायटी निवासी एक महिला प्रोफेसर के घर का ताला टूटा थी। प्रोफेसर अपने बेटे बहू के पास बैंगलोर गई हुई थी। और घर पर 2 महीने तक ताला लगा हुआ था। जब परिवार वापस लौटा तो उन्हें घर के अंदर चोरी होने का पता चला। हरभजन कौर ने एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। 24 अगस्त घर पर ताला लगाकर परिवार के लोग बैंगलोर चले गए थे। कौर भी अपने बेटे-बहु के घर बैंगलोर पर ही थी। परिवार 27 अक्टूबर को सुबह सा?े 7 बजे बेंगलुरु से वापस अपने घर पार्थिवी प्रोविंस रायपुर लौटा, तो घर में चोरी हो चुकी थी।
चोर हाल में लगी खिडक़ी का ग्रिल काटकर अंदर घुसे। चोरों ने घर के अंदर रखी दो आलमारियों से सोने की अंगूठी सोने का टॉप्स, चांदी के बिछिया, ब्रेसलेट, भगवान की मूर्ति और डेढ़ लाख रुपए कैश समेत करीब ढाई लाख का माल लेकर फरार हो गए। इस मामले में चोर अब तक पकड़ से बाहर है । उसी सोसायटी में पुन चोरी निजी सुरक्षा गार्ड्स पर संदेह पैदा कर रहा है।
जियो,एयरटेल ने नहीं दी लोगों को सूचना, दिनभर परेशान हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। विद्युत अमले ने आज से लोगों को परेशानी में डालने वाला अभियान शुरू कर दिया है । हालांकि अफसर कर्मचारियों का कहना है कि इसकी सूचना उपभोक्ताओं और प्रभावितों को दे दी गई थी ।
विद्युत अमले ने आज सुबह रजबंधा मैदान से बड़े इलाके में विद्युत खंभों में लटकाए गए इंटरनेट कनेक्शन और अन्य तरह के केबल वायर को काट दिया। इससे इलाके के सभी अखबारी दफ्तर, मेडिकल काम्प्लेक्स और संस्थानों के नेट कनेक्शन कट गए। और सभी का काम ठप्प हुआ। पहले तो लोगों को लगा कि नेट, की समस्या होगी। वाईफाई,डोंगल, और अन्य उपकरणों को रोकना पीट कर कनेक्ट करने मेंजूझते रहे। तब तक मालूम चला कि विद्युत अमला पोल में तने इनके केबल वायर काट रहा है। खासकर थ्री फेस के पोल में तने केबल काटे गए। खंभों में इस काम में जुटे विद्युत अमले के पास जाकर लोगों ने विरोध करना शुरू किया। उनका कहना था कि डिसकनेक्ट करने की सूचना दिए बगैर यह कार्रवाई की गई। तो विद्युत कर्मियों ने बताया कि अफसरों ने नेट कनेक्शन प्रोवाइडर एयरटेल, जियो, बीएसएनएल को सूचना दे दी गई थी । उन्होंने ऐतिहासिक उपाय नहीं किए इसके लिए वे जिम्मेदार नहीं है। बताया गया है कि विद्युत विभाग यह अभियान पूरे शहर में चलेगा। यदि नेट कंपनियों ने व्यवस्था नहीं तो आने वाले दिनों में राजधानी के कई इलाकों में ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इलेक्ट्रॉनिक सामान ही चोरी कर रहेे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। नवा रायपुर के आवासीय सेक्टर के सूने घरों में सेंधमारी रूकने का नाम नहीं ले रही। यह चोरियां रातों के बजाए दिन में हो रही हैं। चोर, इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराते हैं।
नए शहर के सेक्टर 27,29 चोरों के लिए मुफीद हो गए हैं। दिन में राखी पुलिस का अमला कॉलोनी के बजाए महानदी,इंद्रावती भवन और अन्य दफ्तरों के आसपास ही सक्रिय रहता है। इसका फायदा उठाकर चोर आवासीय कॉलोनी में मकानों के ताले तोड़ रहे हैं। इनके टारगेट वे घर होते जहां युवक, युवती अकेले रहते हैं। और दिन में नए शहर के सरकारी, और आफिसों में काम करते हैं । बीते तीन दिन में चोरों ने ऐसे ही तीन सूने मकानों में सेंधमारी की । सेक्टर 27 निवासी मनमोहन सिंह (53) के घर का ताला तोडक़र चोर एक लैपटॉप, चार्जर माउस ले भागे। इज तरह से सेक्टर 29 निवासी निखिल टंडन (30) के घर घुसे चोर 2 लैपटॉप,चार्जर और सेक्टर 29 निवासी मनोज कामत (37) के कमरे से लैपटॉप, सेमसंग टीवी कुल कीमत 1 लाख रूपए ले भागे। यह घटनाएं इन लोगों के सुबह 10 बजे घरों से निकलने के बाद ही हुईं। राखी पुलिस ने धारा 331-3,305 के मामले दर्ज कर लिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। शहर में नाबालिग लड़कियों के अपहरण,गुशुदगी के का मामले बढ़ रहे है। पुलिस डीएसआर को मुताबिक सप्ताह भर में आधादर्जन लड़कियों का अपहरण दर्ज किए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज किया है । इनमें गुढय़िारी इलाके के प्रेमनगर से 15 साल की नाबालिग लडक़ी गुम हो गई। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। टिकरापारा, संतोषी नगर, खमतराई और खरोरा इलाके से दो लड़कियां कल परसो गायब हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा और अन्य प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने गुमशुदगी के मामले दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
वहीं एक ऐसी मामले में लगभग दो तीन महिने पहले डीडी नगर इलाके से किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने पूछताछ भी की गई। लडक़ी मोहल्ले के किसी लडक़े के साथ चली गई। लडक़ी के पिता ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस लडक़े के परिजनों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस बीच लडक़ेन के परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यहार और धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस आए दिन लडक़े के परिजनों को घर से थाना ले जाकर पूछताछ के लिए ले जाती है जिसके बाद उन्हें शाम रात तक थाना में बिठाकर धमकी भरे लहजे और गाली गालौज किया जाता रहा है।
युवक, डीआरआई का विशेष लोक अभियोजक है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। विदेशी युवती को गोद में बिठा कर कार ड्राइव कर रहे युवक ने तीन युवकों को घायल कर दिया । युवती उज़्बेकिस्तान मूल की बताई गई है।
कार में लोक अभियोजक का नेम प्लेट लगा हुआ है। युवक राजस्व महानिदेशालय (डीआईआई)का वकील है। यह घटना बीती रात 12.30बजे वीआईपी रोड पर फ्लावर वैली गार्डन के पास हुई।
आधी रात को तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार सीजी 10एफए 5046 सवार दोनों नशे में थे। कार नियंत्रण के बाहर तेज रफ्तार से चला रहे थे। और फ्लावर वैली के पास पहुंचते ही एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल होमाया से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। कार के सामने विशेष लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड में भावेश आचार्य नाम सामने आया है। वह बिलासपुर निवासी बताया गया है। पुलिस ने घायलों के दोस्त शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी उज्बेकिस्तान की युवती नोदिया(नोदिरा) और युवक भावेश को धारा 281-1, 125-ए के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही उज़्बेकिस्तानी युवती ने सडक़ पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की। जिसका वीडियो भी है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया। वह बार कहती- आई डोन्ट नो, आई नो स्केयर्ड, फर्स्ट वेयर इज माई फोन । पुलिस कर्मियों और युवक के समझाने पर भी शांत न होकर हंगामा करती रही । वह पुलिस वैन में बैठने से भी मना करती रही। मौके पर घंटे भर के हंगामे के बाद जैसे तैस उसे थाने लाया गया । वहां भी हंगामा करती रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 5 फरवरी। नगरीय निकायों के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र अटल विश्वास पत्र में हमने नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की हैं, वह विकास की गारंटी है। जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, ठीक उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है। इसलिए कोरबा सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऊर्जानगरी कोरबा के घण्टाघर मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने जनता से कोरबा शहर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर निगम कोरबा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और सभी 67 वार्डों के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकायों में कई पीढिय़ों से नजूल भूमि में मकान बनाकर रह रहे लोगों को उनके जमीन का मालिक बनाना है, इसके लिए नया कानून लाएंगे। शहरी क्षेत्रों में आने वाले समय में तीन लाख से अधिक पीएम आवास बनाएंगे। नगरीय क्षेत्र में रहने वाले, जो बिजली बिल, संपत्ति कर समय में पटाते हैं, उनको भी पीएम आवास का लाभ दिलाएंगे, 15 हजार मासिक आमदनी वाले, 5 एकड़ सिंचित और ढाई एकड़ असिंचित जमीन एवं दोपहिया वाहन वालों को पीएम आवास दिलाएंगे। महिलाओं के नाम से संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और जो 7 तारीख से पहले पटाते हैं उन्हें दस प्रतिशत की और छूट मिलेगी। नगरीय निकायों में आने वाले प्रत्येक बाजारों में माता-बहनों के सम्मान के लिए पिंक टॉयलेट बनाएंगे। अटल विश्वास पत्र के इन सभी वादों को हमारी सरकार पूरा करेगी।
श्री साय ने प्रदेश के किसानों को खुशखबरी देते हुए कहा कि इस वर्ष हमारी सरकार ने धान खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। 25.49 लाख से अधिक किसानों ने धान बेचा है। दो से तीन दिन के अंदर धान बेचने वाले सभी 25.49 किसानों को धान की अंतर की राशि जारी करेंगे। राशि सीधे उनके खातों में पहुंचेगी।
श्री साय ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे कोरबा से नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। वे जब भी ऊर्जानगरी कोरबा आते हैं, शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। पिछले तेरह महीने में हमने कोरबा निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए चार सौ करोड़ की राशि दी है। उन्होंने कोरबा निगम के वार्ड क्रमांक 18 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन को निर्विरोध पार्षद बनाने पर वार्ड के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए नगरीय निकाय चुनाव की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है, अब तक प्रदेश के अलग-अलग नगरीय निकायों में भाजपा के 30 निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए हैं। बसना में भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। आगे भी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत के चुनाव में हमारी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी।
कांग्रेस को घेरते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ, महादेव एप घोटाला ये सब कांग्रेस ने किया। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को खऱाब किया, पीएससी जैसी संस्था को बदनाम किया। जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस सरकार से उठ गया था। आज पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके दोषी जेल के अंदर है, उनका बेल नहीं हो रहा। कोयला और शराब के घोटालेबाज भी जेल के अंदर हैं। उन्होंने शराब घोटाले पर कहा कि अभी तो केवल मोहरा अंदर गए हैं, शराब घोटाला में पूर्व आदिवासी मंत्री अभी जेल में हैं, इसके मुख्य गुनहगार भी जेल में होंगे।
विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने मात्र 13 महीने में इतने काम किये हैं, जिससे 3 करोड़ छत्तीसगढिय़ों का विश्वास हमारी भाजपा की सरकार पर बढ़ा है। मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किये हैं। 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के धान की कीमत 3100 रूपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस, 70 लाख माता-बहनों महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता का दाम 5500 रुपया प्रति मानक बोरा, ये सब उनकी सरकार ने किया है। उन्होंने श्रीरामलला दर्शन योजना से अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन लाभ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से प्रदेश के 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार देने की बात कही।
चुनावी सभा में कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी, महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजूदेवी राजपूत जी, पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू जी, पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी, प्रदेश मंत्री श्री विकास महतो जी, श्रीमती हर्षिता पांडेय जी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा जी, जिलाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा जी, श्री राजीव सिंह जी सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कवर्धा, 5 फरवरी। जिले में संचालित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना किसानों को अब तक कुल 33 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।कारखाना प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को समयबद्ध तरीके से भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 दिसंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 8.77 करोड़ रुपए का भुगतान 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया गया है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा के प्रबंध संचालक श्री जीएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत अब तक 2.46 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जिससे 2.23 लाख क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। यह उपलब्धि गन्ना उत्पादक किसानों के सहयोग, उनकी मेहनत और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य शासन की गन्ना नीति के तहत कारखाना प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कर उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। समय पर भुगतान मिलने से किसानों का विश्वास भी कारखाने और शासन-प्रशासन पर लगातार बढ़ रहा है।
कारखाना प्रबंधन ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे कारखाने में परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे न केवल शक्कर की रिकवरी दर में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों को भी बेहतर लाभ प्राप्त होगा। गन्ने की गुणवत्ता बढऩे से उत्पादन क्षमता में सुधार होगा और इसका सकारात्मक असर किसानों की आय पर भी पड़ेगा।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, गन्ना किसानों के आर्थिक विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कारखाना प्रबंधन का उद्देश्य किसानों के हितों को प्राथमिकता देना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। निगम प्रशासन ने निकाय चुनाव में इस्तेमाल होने वाले मल्टी पोस्ट ईवीएम के लेकर शंका समाधान के मीडिया वर्क शाप आयोजित किया ।मास्टर ट्रेनर डॉ. राकेष डेढगवे ने मिडिया प्रतिनिधियों को बताया कि ईव्हीएम से पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाना होगा ।मतदान की पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आयेगी, फिर पार्षद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के बटन को दबाने पर लंबी आवाज आयेगी।, दोनोम बीप बजने पर मतदान माना जाएगा। उल्लेखनीय है कि निगम रायपुर के सभी 10 70 वार्डो के मतदान केन्द्रों में भी ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्षन कर मतदान की सरल प्रक्रिया की जानकारी दे रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। बदला लेने की नियत से युवकों के बीच कल दोपहर-शाम झगड़ा, डेयरी से जानवर ले जाते अज्ञात लडक़ों ने रास्ता रोकर मारपीट कर दी। इस दौरान लडक़ों ने कड़ा, डण्डा और पत्थर से हमला कर दिया।
आदर्श दुबे ने डीडी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह शांति विहार कालोनी डगनिया में रहता है। कल दोपहर 12:40 बजे पार्सल लेने बस स्टैण्ड अपने दोस्त के साथ जा रहा तब समीर ने बताया कि अनस सिद्धीकी और प्रिंस दुबे तुझे पुछ रहे थे। तब दोनों अनस और प्रिंस से मिलने रोहणीपुरम तालाब के पास गए थे। जहां पर अनससिद्धीकी, प्रिंस दुबे एंव उसके साथी ने पुराने विवाद की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर प्रिंस ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का अनससिद्धीकी हाथ में पहने कड़ा से हमला कर दिया।
आरंग के ग्राम बनचरौदा बाल कृष्ण साहू के साथ ग्राम कुकरा के पास अज्ञात लडक़ों ने पत्थर डण्डे से हमला कर दिया। कृष्णा साहू ने अपनी वाहन को सोमवार को ग्राम सिवनी से मवेशी लाने के निए संजय टंडन को 1000 रूपये में किराए पर दिया था। और दोनों गाड़ी लेकर ग्राम सिवनी (गोढी) गए थे जहां से उन्होंने डेयरी से 4 मवेशी भरकर ग्राम अकोली ले जा रहे थे। उसी समय ग्राम कुकरा के नहर पार में कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर गाजी गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर हाथ मुक्का एवं ईंट पत्थर से मारपीट किए। संजय टंडन
उधर टिकरापारा इलाके में भांठागांव चौक के पास कल रात प्रवीण सोनकर और उसके पिता मुनीराम सोनकर ने मुन्ना के साथ पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर दी। जिसे मना करने पर बाप-बेटे ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व डण्डा से हमला कर दिया।पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामलों में 296, 115-2, 351-3, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
मारपीट कर अज्ञात लडक़े ई-रिक्शा ले भागे
खमतराई निवासी सालिगराम वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो दिन पहले डीआरएम आफिस के सामने कुछ अज्ञात लडक़ों ने उसका रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसकी ई- रिक् शा सीजी 04 पीटी 0373 को लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 309-6 का अपराध दर्ज कर लिया है।
रायगढ़ा रेल मंडल, वाइजैग जोन अधिसूचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। रेलवे बोर्ड की सिफारिश पर रेल मंत्रालय ने हाल में गठित विशाखापट्टनम रेल जोन और तीन नए रेल मंडल के सीमाई कार्यक्षेत्र अधिसूचित कर दिया है। इससे पहले छत्तीसगढ के सांसदों की मांग पर उम्मीद की जा रही थी कि इस पुनर्गठन में ईस्ट कोस्ट मंडल संबलपुर के मंदिर हसौद- बागबाहरा रेल खंड को दपूमरे के रायपुर रेल मंडल के क्षेत्र में शामिल किया जा सकता है,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया । नई अधिसूचना के अनुसार दक्षिण तट रेलवे विशाखापट्टनम जोन के तहत वाइजैग, विजयवाड़ा, गुंटूर और गुंटकल डिवीजन शामिल किए गए हैं। बस्तर को विशाखापट्टनम से जोडऩे वाले कोत्तवलसा किरंडूल बचेली रेल खंड यथावत दक्षिण तट रेल मंडल-जोन के अधीन ही रखा गया है।
रायपुर, 5 फरवरी। एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) की पहल पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (सीईसीबी) ने अस्पतालों को जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्राधिकार प्राप्त करने की समय सीमा 30 जून 25 तक बढ़ा दी है। यह अवधि 31दिसंबर को खत्म हो गई थी। एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी समेत पर्यावरण मंडल के अधिकारियों का आभार देते हुए सभी अस्पतालों से अपील की है कि वे 30 जून से पहले प्राधिकार प्राप्त कर लें जिससे क्षतिपूर्ति की कार्यवाही से बचा जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। विगत दिवस अंचल के लेखक डॉ सुरेश तिवारी द्वारा लिखित तीन किताबों कहानी संग्रह ये रोज भी होता है जल संग्रह शेमन और साहिल का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि गिरीश पंकज अध्यक्ष डॉक्टर बलदेव साहू, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चितरंजन कर चिंतक, लेखक स्तंभकार संजीव ठाकुर कवि सुरेंद्र रावल एवं ब्रिगेडियर प्रदीप यदु उपस्थित रहे।हिंदी साहित्य भारती, छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर डॉ चितरंजन ने
सुरेश तिवारी की गजलों को प्रस्तुत किया। साहित्यकार डॉ0 जे0के0 डागर, श्री के0 पी0 सक्सेना ‘दूसरे’, साधना सक्सेना, ऋचा संस्था की अध्यक्ष डॉ0 मंजुला श्रीवास्तव, विश्व मैत्री मंच की छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव, मधुसक्सेना मीना शर्मा, नीलिमा मिश्रा, मंजू यदु, सुनीता वर्मा, विनय वर्मा आदि उपस्थित थे।
रायपुर, 5 फरवरी। रायपुर जिले में भारोत्तोलन के लिए एक खेलो इंडिया केंद्र अधिसूचित किया जा चुका है। यह जानकारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न पर संसद में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने दी। मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जिले में केवल एक ही खेल विधा के लिए केंद्र स्थापित किया जाता है। इस नीति के तहत रायपुर में भारोत्तोलन केंद्र को मंजूरी दी गई है, जिससे जिले के युवा खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अवसर प्राप्त होंगे। इस निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा, रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति राज्य के उभरते खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगी । अग्रवाल ने लोकसभा में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के अनुदान और सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार पर प्रश्न उठाया। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की इकाई लागत का 55 फीसदी, जबकि अन्य किसानों को 45 फीसदी तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2015-16 से अब तक छत्तीसगढ़ में 1.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है, जिससे किसानों को पानी की बचत और अधिक उत्पादन में सहायता मिली है। यह योजना प्रदेश के किसानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे कम जल संसाधन में अधिक उत्पादन संभव हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया।
विशेष अतिथि के सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह संस्था निरंतर आगे बढ़ते हुए ऐसे बच्चों का पालन पोषण कर रही है जो माता-पिता विहिन है। संस्था में ऐसे बच्चों को आश्रय देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है। राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास ने कहा कि यह संस्था 100 वर्ष पूर्व स्व. महंत लक्ष्मी नारायण दास ने एक छोटे से पौधे के रुप में बीजारोपण किया था वह आज एक विशालकाय वृक्ष के रुप में परिवर्तित हो चुकी है जिसकी छाया में सैकड़ों बच्चे अपना भविष्य सफल बना चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने कहा कि ऐसी एक - दो संस्था ही हैं जिसने अपनी स्थापना के 100 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए हो। छेर-छेरा का अनुगमन करते हुए दान इत्यादि एकत्र कर संस्था का संचालन किया जाता था। इस संस्था में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चरण पड़े हैं। यह संस्था मंदिर के समान पवित्र है और मैं तो यह कहूॅगा कि यह मात्र एक संस्था नहीं है बल्कि एक आंदोलन है। संस्था के सदस्य नरेशचंद्र गुप्ता ने डॉ सिंह को बताया कि निकट भविष्य में बाल आश्रम समिति के एक ऐसी संस्था प्रारम्भ करने की योजना है जिसमें बालक एवं वृद्धजनों को संयुक्त रुप से आश्रय एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके एवं सहयोग मांगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री से सहयोग प्रदान करने चर्चा करेंगे। बाल आश्रम, राष्ट्रीय विद्यालय एवं डागा कन्या महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट सेे सम्मान किया गया। अंत में समिति के सचिव राजकिशोर नत्थानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र सौंपकर 11 जनवरी को मंत्रालय सहित नवा रायपुर स्थित कार्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के निकाय क्षेत्रों में 11 फरवरी को अवकाश घोषित किया जा चुका है। ऐसे में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय सहित,अन्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी/अधिकारी रायपुर, आरंग,अभनपुर माना निकायों के मतदाता हैं। किन्तु मंत्रालय/नवा रायपुर स्थित कार्यालय नगरीय निकाय क्षेत्र से बाहर हैं, जिससे 11 फरवरी को अवकाश नहीं होने के कारण ये कर्मचारी/अधिकारी मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। इन्हें वोट का अधिकार देने 11 फरवरी, को मंत्रालय सहित नवा रायपुर स्थित कार्यालयों में भी अवकाश घोषित किया जाए।
इन कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाएं...
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र सौंपकर चुनाव ड्यूटी को लेकर सुझाव दिया है । वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान के पश्चात मतगणना भी मतदान केन्द्र में देर रात तक करना होता है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फेडरेशन मतदान दलों की नियुक्ति ब्लॉक स्तर पर ही की जाए।
इसी तरह से विकलांग, दिव्यांग, गर्भवती महिला अथवा गंभीर बीमारी जैसे हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि से पीडि़तों की ड्यूटी न लगाई जाए। महिला कर्मचारियों को सुरक्षा दृष्टिकोण से चुनाव कार्य से पृथक रखा जावे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम पांच दिनों में प्रचार को लिए भाजपा ने थीम सॉन्ग के आडियो वीडियो जारी किया। इसमें मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने हिंदी छत्तीसगढ़ भाषा, में पांच लोकगीत और रैप सांग के जरिए अपील की गई है। इस मौके पर महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि ने कहा कि थीम स़ॉन्ग केवल एक गीत-संगीत या कोई मनोरंजन का विषय नहीं है, बल्कि इन गीतों के माध्यम से हम अपने मिशन और विजन को रखने जा रहे हैं। विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि इन गीतों में आपको छत्तीसगढ़ की जनता की भावना सुनाई देगी। उनके मन की जो बात है, वह इन गीतों के माध्यम से रखने का प्रयास किया गया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने यह थीम सॉन्ग भाजपा ने जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रस्तुत किया है। प्रदेश के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में यह गीत सुने जाएंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, सीएमके मीडिया सलाहकार व नरेटिव टीम के संयोजक पंकज झा, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडेय व शशांक शर्मा भी उपस्थित रहे।
रायपुर, 5 फरवरी। विधानसभा इलाके के ग्राम तोर में एक किसान के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र वहां से चांदी के जेवर और 25 हजार नगदी और खरोरा इलाके में दुकान से 35 हजार रूपए के पान गुटखे का सामान चोरी कर ले गया। कल दोपहर- रात अज्ञात चोर दो जगहों से कुल 85 हजार रूपए की चोरी कर दी। जगदेव चेलक ने कल शाम विधानसभा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करई है। वह कल खेत गया था उसी दौरान चोर ने यह वारदात की। खरोरा इलाके में भी कल रात किराने की दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर रामप्रवेश मित्रा की किराने की दुकान का ताला तोडक़र सिगरेट ,गुटखा ,बिडी ,मोबाईल कुल 35 हजार रूपए का सामान चोरी कर ले गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के कैंसर विभाग (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) को राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एन.एम.सी.) को निर्देशित किया है कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विषय में सुपर स्पेशलाइजेशन पाठ्यक्रम (एम.सी.एच.) के लिए 03 सीटों की स्वीकृति प्रदान की जाए। इससे यह महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा महाविद्यालय के कैंसर विभाग में पहले से एम.डी. (रेडियोथेरेपी) की 6 मान्यता प्राप्त सीटें पहले से संचालित की जा रही हैं। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विषय में सुपर स्पेशलाइजेशन पाठ्यक्रम की स्वीकृति के बाद अब प्रदेश के कैंसर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी और सर्जिकल आंकोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज मध्य भारत का पहला शासकीय चिकित्सा संस्थान है, जहां यह विशेष पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।
महाविद्यालय के एन.एम.सी. सेल के चेयरमैन डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि गत वर्ष इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन कुछ कमियों के कारण एन.एम.सी. ने एल.ओ.पी. (लेटर ऑफ परमिशन) जारी नहीं किया था। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इन कमियों को दूर कर दो बार पुनर्विचार के लिए अपील की गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। एक माह तक चले सडक़ सुरक्षा माह का पुलिस ने आज समापन किया। समापन समारोह एएसपी ट्रैफिक कार्यालय के सभागार में हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि साल 2023 में रायपुर जिले में 507 लोगों की मौत हुई थी तथा साल 2024 में मौतों की संख्या 594 हो गयी जो मरने वालों की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो गंभीर चिंतन का विषय है, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है, जिसे हम सबको बचाना है। सडक़ दुर्घटना के 04 प्रमुख कारण है ओव्हर स्पीडिंग, डंकन ड्राइव, सीट बेल्ट एवं हेलमेट। इन चार नियमों का भी थोड़ा सा पालन कर लिया जाय तो हम मानव मृत्यु को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की गयी कि जो भी छात्र ट्रैफिक वार्डन के रूप में यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु साथ में 100 घंटे कार्य करेंगे। उन्हे रेड क्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता हेतु आवश्यक 1000 रूपये रायपुर उनके (एसएसपी) द्वारा वहन किया जाएगा।
कलेक्टर गौरव सिंह ने यातायात के अधिकारियों से कहा कि जो भी छात्र ट्रैफिक वार्डन के रूप में एक माह तक सेवा देगा उन्हें रेडक्रास सोसायटी से जोड़े तथा उन्हें प्रमाण-पत्र दिलवाये, जो की भविष्य में विदेश में पढ़ाई एवं नौकरी करने के लिए उनके काम आयेगा ।
इसके पश्चात सडक़ सुरक्षा माह में योगदान देने एनजीओ- यंग इडियन, वक्ता मंच, सुरक्षित भव: फाउण्डेशन, नेहरू युवा केन्द्र, लक्ष्य फाउण्डेशन, स्पर्श वेलफेयर सोसायटी, स्टे फिट विथ मी ग्रुप, पुलिस बाल मित्र, कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा महाविद्यालय, प्राचार्य रायपुर कान्वेंट स्कूल गुढिय़ारी, एस.के. फायनेंस, प्रत्युषा फाउण्डेसन का भी सम्मान किया गया।
रायपुर, 5 फरवरी। बुधवार से न्यूनतम तापमान में, उत्तर छत्तीसगढ से गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। गिरावट का दौर दो दिन तक रहने की संभावना है। 6 और 7 फरवरी को उत्तर छत्तीसगढ़ में तीन से चार डिग्री मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ में 2 से 3 डिग्री गिरेगा।