रायपुर
आरक्षण, सरकारी सुविधाएं केवल मूल जनजातीय समाज को मिले- नेताम
रायपुर, 30 अक्टूबर। जनजातीय समाज के राष्ट्र नायक बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जनजाति सुरक्षा मंच ने रोहणीपुरम के शबरी कन्या आश्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया । आरएसएस के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व नेता अरविंद नेताम भी शामिल हुए।
संगोष्ठी में बाबा कार्तिक उरांव के जनजातीय समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक एकता के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने इस दौरान समाज की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और रीति रिवाजों पर बाबा कार्तिक उरांव की सोच से अवगत कराया। unhone 'डीलिस्टिंग' जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर भी विचार प्रस्तुत किए। नेताम ने कहा कि जनजातीय समाज की अस्मिता और अधिकारों की सुरक्षा के लिए डीलिस्टिंग की मांग अत्यंत आवश्यक है, जिससे आरक्षण एवं विशेष सरकारी सुविधाएँ केवल मूल जनजातीय समाज को मिलें।
मुख्य वक्ता के रूप में रांची से आए डॉ. अरुण उरांव ने ‘डीलिस्टिंग’ के सामाजिक, ऐतिहासिक एवं संवैधानिक पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि बाबा कार्तिक उरांव ने अत्यंत संघर्षों के बीच अपनी शिक्षा पूरी की और देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों से 11 से अधिक डिग्रियां और उपाधियां अर्जित कीं। उनका जीवन और उपलब्धियाँ आज भी जनजातीय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। और हम सब मिल कर बाबा कार्तिक उरांव जी के अधूरे कार्य (डीलिस्टिंग)को पूर्ण करने का संकल्प करना चाहिए ।
संगोष्ठी में पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. नंदकुमार साय भी उपस्थित रहे। उन्होंने जनजातीय समाज की राष्ट्रीय एकता, अधिकार और सामाजिक जागरूकता के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखनाथ बघेल , प्रांत संयोजक, जनजाति सुरक्षा मंच, उरांव समिति ने की।


