रायपुर

छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ का राजधानी में प्रदर्शन
29-Oct-2025 7:48 PM
छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ का राजधानी में प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों से कहीं अधिक थे पुलिस वाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के सदस्यों ने आज राजधानी में प्रदर्शन किया। वे अपनी दर्जन भर मांगे पूरी करने की मांग कर रहे थे। इनमें दिव्यांग युवतियों महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल करने,कोरोना काल में लिए दिव्यांग कारोबारियों का ब्याज माफ करने  अब बिना गारंटर लोन लेने की सुविधा के साथ नौकरियों में आरक्षण को कड़ाई से लागू करने की मांग शामिल है।  ये प्रदर्शनकारी जयस्तंभ चौक से  सीएम हाउस जाने निकले थे। इनके घड़ी चौक पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जहां प्रदर्शनकारियों से कहीं अधिक पुलिस बल तैनात था।

 पुलिस अफसरों ने ,सीएम साय से मुलाकात कराने  पांच नेताओं के नाम मांगे। दोपहर तक इनकी मुलाकात नहीं कराई गई। सभी प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मौके पर डटे रहे।


अन्य पोस्ट