रायपुर

डेंटल कॉलेज में रैगिंग पर वर्कशॉप
29-Oct-2025 7:39 PM
डेंटल कॉलेज में रैगिंग पर वर्कशॉप

रायपुर, 29 अक्टूबर। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय मे एंटी रैगिंग अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रो डॉ श्रुति विशाल देव सदस्य भारतीय दंत परिषद शामिल रहीं। उन्होंने ने प्रथम वर्ष के स्नातक  एवम स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को बताया कि रैंगिग एक मानवीय उत्पीडऩ का कृत्य है एवं एक सकारात्मक परिसर संस्कृति के विकास में छात्रों की जि़म्मेदारी के महत्व पर ज़ोर दिया। उनके विचारों ने कानूनों, दंडों और परिसर में अनुशासन बनाए रखने में छात्रों की भूमिका पर स्पष्टता प्रदान की।  प्राचार्य डॉक्टर वीरेंद्र वाढेर ने बताया कि रैगिंग विरोधी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों  को रैगिंग के कानूनी, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिणामों के बारे में जागरूक करना और एक सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, अन्य चिकित्सक,एंटी रैगिंग कमेटी एवं एंटी रैगिंग स्काड के सदस्य भी उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट