रायपुर
सत्तापक्ष, और सभापति ने प्रश्न पूछने का अवसर नहीं दिया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। आधे वर्ष बाद आज बुलाई गई निगम की सामान्य सभा की बैठक विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों के हंगामे के साथ शुरू हुई।
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज शुरू हुई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के पार्षद मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के आठ में से पांच पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और फिर सभा का बहिष्कार कर गए। सदन में केवल कल ही घोषित नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, अर्जुमन ढेबर और शेख मुशीर ने विपक्ष का कोरम पूरा किया।
से हुई, जिसे एक घंटे के लिए निर्धारित किया गया था। शुरूआत में प्रश्नकाल के दौरान अब तक नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे संदीप साहू का पहला प्रश्न था। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने नाम पुकारा तो वह सभा में नहीं थे। वे देर से पहुंचे थे। आने के बाद संदीप ने प्रश्न पूछने का अवसर मांगा। सभापति और सत्तापक्ष से सहमति न होने पर अगले पार्षद का नाम पुकारा गया। इसके विरोध में संदीप और उनके साथ के पांच पार्षद सभापति के सामने धरने पर बैठ गए और फिर विरोध करते हुए दिन भर के लिए बहिष्कार कर गए। एक पार्षद अस्वस्थता के कारण उसे दौरान सभा छोडक़र चली गईं।
इनके जाने के बाद प्रश्नकाल के बाद विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति और संपत्ति कर से जुड़े विषयों पर चर्चा और सवाल-जवाब का क्रम जारी रहा।
इससे पहले महापौर मीनल चौबे ने न?ए नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी का सदन में बुके देकर स्वागत किया।
यह बहिष्कार एक तरह से कांग्रेस के 8 पार्षदों के बीच शक्ति प्रदर्शन जैसा था। नेता प्रतिपक्ष को लेकर संदीप साहू और आकाश तिवारी के बीच द्वंद्व चल रहा था। कांग्रेस संगठन ने चुनाव बाद संदीप को घोषित किया था और फिर आकाश के कांग्रेस में वापसी के बाद उसके नाम की। कल करीब 8 बजे सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने आकाश की नियुक्ति को सहमति के साथ आदेश भी जारी किया। इसके बाद आज सभा में संदीप और समर्थक पार्षदों ने इस नियुक्ति को लेकर सवाल भी पूछे। और फिर विरोध में संदीप के साथ 4 पार्षद बहिष्कार कर गए।
ये प्रस्ताव पारित होने हैं
एजेंडे में शामिल प्रस्ताव में पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक बूढ़ापारा तक 37. 16 करोड़ का गौरवपथ निर्माण, 18 प्रमुख रोड जक्शन का विकास, महादेवघाट जीर्णोद्धार, तेलीबांधा चौक के पास टेक्निकल टॉवर एवं आईटी टॉवर, खम्हारडीह में ढाई हजार कि.ली. क्षमता का जलागार, और घरेलू कनेक्शन, शहर में तीन नए वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण, टॉउनहाल बुकिंग निर्माण, नामांतरण एवं आवेदन शुल्क निर्धारण, नेताजी स्टेडियम और मंगलम परिसर की दूकानों को पट्टे पर देने का प्रस्ताव , धरना प्रदर्शन, अस्थाई पंडाल के लिए शुल्क निर्धारण, इंदौर की तर्ज पर कचरा गाडिय़ों की मॉनिटरिंग व्यवस्था, रोड सफाई मशीन दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव।


