रायपुर

बुलंद हौसलों के साथ आगे बढऩे वालों को मिलती है सफलता-अरुण साव
29-Oct-2025 7:39 PM
बुलंद हौसलों के साथ आगे बढऩे वालों को मिलती है सफलता-अरुण साव

रविवि में तीन दिवसीय युवा उत्सव शरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। युवा अपने लिए दिशा निर्धारित करें, मंजिल निर्धारित कर खुद को सीमाओं में न बांधे। उडऩे के लिए सारा आकाश खुला है। अपने जीवन और करियर में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें। बुलंद हौसलों के साथ आगे बढऩे वालों को ही सफलता मिलती है। उप मुख्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने बुधवार को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं। इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। वे अगले तीन दिनों तक नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

 कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने कहा कि  इस साल अगस्त माह में नैक के मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए-प्लस ग्रेड मिला है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य किया गया है। पिछले ढाई वर्षों में यहां 16 नए रोजगारमूलक पाठ्यक्रम शुरू कर इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है। विगत ढाई वर्षों में विश्वविद्यालय के 32 प्राध्यापकों को विभिन्न एजेंसीज की शोध परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। प्रो. शुक्ला ने बताया कि यहां के विजेता अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करेंगे।

कार्यक्रम को छात्र कल्याण के अधिष्ठाता एवं आयोजन के समन्वयक प्रो. राजीव चौधरी और कुल सचिव प्रो. अम्बर व्यास ने भी संबोधित किया। कुल अनुशासक (प्रॉक्टर) प्रो. ए.के. श्रीवास्तव और सह-प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमेटी सहित विश्वविद्यालय तथा विभिन्न कॉलेजों से अपनी टीम लेकर आए प्राध्यापक, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट