रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने रविवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम में समाज की युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया। दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के वंदन से कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात महिला मंडल ने भगवान श्री कृष्ण जी के गोवर्धन संवाद पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
यह प्रस्तुती उपाध्यक्षा श्रीमती नीता अवस्थी एवं टीम (महिला मंडल) के मार्गदर्शन प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अध्यक्षीय भाषण और उपाध्यक्ष संजय अवस्थी ने स्वागत भाषण सचिव राजेश दीक्षित ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि अवधेश त्रिवेदी वरिष्ठ प्रबंधक वाणिज्य रायपुर रेल मंडल , विधायक पुरंदर मिश्रा पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा अमितेश शुक्ल पूर्व विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी एवं राजेश मिश्रा ने किया।
समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 04 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं शेष 70 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। सह सचिव अनुराग पांडेय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


