रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। राजधानी में एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रायपुर के प्रतिष्ठित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक अकाउंटेंट पर होटल के वेडरों के लाखों रुपए हड़प लेने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, होटल के सीनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत कृष्णार्जुन शर्मा ने थाना तेलीबांधा में शिकायत दर्ज कराई कि सत्यजीत मजूमदार ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच होटल के एक्सिस बैंक खातों से होटल के सप्लायर-वेंडरों को भुगतान की जाने वाली राशि को बगैर किसी की सूचना के अपने खाते में ट्रांसफर कर भुगतान नही किया। आरोपी मजूमदार ने वेंडरों को भुगतान करने के बजाय होटल के 7,56,886 रूपए को अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता में अलग-अलग किश्तों में ट्रांसफर कर लिया।
प्रबंधन को जब गड़बड़ी की जानकारी मिली, तब सत्यजीत मजूमदार को बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपनी गलती स्वीकार की। और सात दिनों के भीतर पूरी राशि लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी न तो उसने न ही राशि लौटाई और न ही संपर्क किया। उसके मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद आने लगा। तब होटल प्रबंधक ने सत्यजीत के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में धारा 316(2) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


