'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में आज जिले के चारों विकासखंड के बीईओ और बीआरसी की समीक्षात्मक बैठक रखी गई। जिसमें पूर्व में दिये बिंदुओं पर समीक्षा की गई। प्रतिवेदन जमा किया गया। बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना भी बनाई गई। सर्वप्रथम सभी विकासखंड से माह दिसंबर 2024 का अकादमिक निरीक्षण प्रतिवेदन सहित अवलोकित विद्यालयों की संख्या पर चर्चा की गई।
संबंधित बीईओ और बीआरसी ने कितने विद्यालयों का निरीक्षण किया और इस पर क्या क्या कार्रवाई की गई। विकासखंड स्तरीय बैठक कब-कब आयोजित की गई इसकी जानकरी प्रतिवेदन सहित डाइट को उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक विकासखंड से अच्छे शिक्षक, अच्छे विद्यालय, एवं वहां कार्यरत नवाचारी शिक्षक शिक्षकों की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई और उपलब्ध कराया गया। चारों विकासखंडो में संचालित बालवाड़ी केन्द्रों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी चाही गई। वह बालवाड़ी केंद्र वर्तमान में संचालित है या असंचालित है। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी केंद्र वार, अनुदेशक संख्या, प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
सेवा कालीन प्रशिक्षण के अंतर्गत हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा उच्च प्राथमिक शाला की विषय वार प्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने कहा गया। शाला विकास योजना 3 वर्ष का बनाने कहा गया। स्कूल रेडीनेस का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बहु भाषा शिक्षण के अंतर्गत अपने विकासखंड में कक्षा पहली की हिंदी विषय की पाठ्य पुस्तक का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद हेतु संकुल स्तर के शिक्षक या विषय विशेषज्ञ जो प्रचलित स्थानीय भाषाओं को जानने वाले हैं या स्थानीय साहित्यकारों भाषा की जानकारी की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराने कहा गया। सेवा कालीन प्रशिक्षित शिक्षकों, व्याख्याता द्वारा विषयवार विद्यालयों की क्रियान्वयन की जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
बेरला विकासखंड के स्रोत समन्वयक खोम लाल साहू ने बताया की उनके विकासखंड में अभी राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की तैयारी बड़ी जोर शोर से चल रही है। पिछली बार 500 बच्चों ने फॉर्म भरा था। 55 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इस बार 800 बच्चों ने फॉर्म भरा है। हमारे विकासखंड से एक शिक्षिका रंजीत वर्मा तिवरैया, राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण में भाग लेने एससीईआरटी रायपुर गई थी तथा पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला सरदा की शिक्षिका यामिनी सेन, क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में भाग लेने पुणे महाराष्ट्र गई थी। इसके अलावा हमारे विकासखंड में केंद्रीय कृत परीक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड के लिए विकासखंड के प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठकों और माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठकों की बैठक हो चुकी है।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नवागढ़ जगजीवन राम साहू ने बताया कि उनके नवागढ़ विकासखंड में बहुत से शिक्षक रोजाना अपने-अपने विद्यालय में नवाचारी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं जिसमें कुमार वर्मा अतरगवां, शांत कुमार पटेल लालपुर, शीतल बैस मगरघटा, गोपेश्वरी समेसर, समता सोनी मोहतरा, शामिल है।
साजा बीआरसी बीडी बघेल ने बताया कि साजा विकासखंड में कहानी उत्सव बहुत ही अच्छी तरह चल रही है पिछले दिनों विकासखंड स्तरीय एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विकासखंड के 12 शिक्षकों द्वारा नवाचार पर आधारित गतिविधियां प्रस्तुत की गई। विकासखंड के सुखचैन दास जोशी, विकासखंड के सुख चयन जोशी, मैमुना सुल्ताना, दीपिका, कामता प्रसाद गुप्ता, हेमलता साहू, मधु पटेल, चंदा सिन्हा आदि ने अपनी नवाचारी गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बेमेतरा राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उनके विकासखंड में भी बहुत सारी गतिविधियां संचालित है कहानी उत्सव के अलावा नवाचारी शिक्षिका ज्योति बनाफर, सुचिता निषाद, मंजू साहू, विधि शर्मा, अभय सिंह राठौर सहित बहुत से शिक्षक शिक्षिकाएं अपने विद्यालय में नवाचारी गतिविधियां लगातार प्रस्तुत कर रहे हैं। कक्षा पांचवी और आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा के लिए विकास खंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की बैठक ले ली गई है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी। लोगों की दिक्कतों को दरकिनार कर नगर पालिका द्वारा आम रास्ते पर काम्पलेक्स खड़ा कर दिया गया है। कवर्धा रोड की ओर आम रास्ते में दुकान बनाए जाने से पुराने काम्पलेक्स के एक हिस्से के व्यापरियों के सामने दुकान बंद करने की नौबत आ गई है। दूसरी तरफ सेलून पुस्तक, फोटो कापी, पान की दुकान व अन्य दुकानों को तोड़े जाने से प्रभावित दुकानदारों को सड़क पर आकर काम करना पड़ रहा है।
आठ साल पूर्व जिला मुख्यालय के बस स्टैंड को हाईटेक बस स्टैंड के तौर पर सुविधा संपन्न बनाने के लिए 5 करोड़ कास फंड जारी हुआ था, जिसके बाद भारी जद्दोजहद के बाद हाईटेक बस स्टैंड के लिए पूर्व औषधालय को तोड़कर समाहित किए जाने के बाद 2011 में पुरानी दुकानों को तोडऩे के बाद नवंबर 2011 में अलग अलग श्रेणी में दुकान निर्माण के लिए ग्रुप तैयार कर लगभग 70 दुकानों का निर्माण ठेके पर कराना था। चार साल बाद बस स्टैंड में 70 फीसदी दुकानों का निर्माण अधूरा है।
निर्माण के नाम पर केवल 24 दुकान का निर्माण हुआ है। इन 24 दुकानों के आलावा कवर्धा रोड की ओर आने जाने वालों के लिए बनया गया 30 फीट रोड़ को केवल 10 फीट से भी कम रास्ता बनाकर बचत स्पेश में दुकान खड़ा कर दिया गया है। जिससे वाहनों का आना जान तो दूर लोगों का पैदल आनाजाना तक बंद हो गया है। प्रभावित दुकानदार सनत यादव ने बताया कि मेरी दुकान में आने वालों के लिए स्थान ही नही बचा है जिसकी वजह से उसे दुकान बंद करना पड़ा है। अपनी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के पास गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनने वाले नहीं है। सनत यादव ने बताया कि वह अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसी तरह दुकान टूटने की वजह से कई दुुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं।
निर्माण कब पूरा
होगा पता नहीं
नगर पालिका परिषद के वर्तमान कार्यकाल के दौरान इस बस स्टैंड का निर्माण 30 फीसदी तक मुश्किल से हो पाया है। बचत 70 फीसदी निर्माण कार्य कब पूर्ण होगा यह जिम्मेदार बताने की स्थिति में नहीं है।
4 चार दुकानों को
तोडऩे पर बनेगा रास्ता
बस स्टैंड निर्माण के दौरान विवादास्पद चार दुकानों को तोड़कर आम लोगों के आवागमन से हो रहे दिक्कतों को देखते हुए पूर्व की तरह आम रास्ता बनाने की मांग उठने लगी है। आवेदक धनेष वर्मा, राधे दुबे, संतोष साहू व प्रभावित दुकानदारों ने कलक्टर को आवेदन सौपकर कवर्धा आपत्तियां जताई थी। दुकान बनने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। जिसे देखते हुए उक्त दुकानों को जनहित मे तोड़ा जान जरूरी हो गया है। मनोज, शिव यादव , दिनेश दुबे ,भूषण साहू ने कहा कि पूर्व में जिस रास्ते से एक बस का आना और दूसरी ओर ेसे दूसरी बस का जाना होता था वहा पर अब बाइक से जाना मुश्किल हो रहा है। इस स्थिति में पूर्व से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है।
न्याय की मांग
करते करते चंदेल दुनिया छोड़ गए
हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण की वजह से होने वाली दिक्कत व अन्याय की वजह से गरीबों के रोजगार छिनने से परेशान दुकानदार चंदेल द्वारा लंबे अर्से से संघर्ष किया गया। अपनी मांग को पूर्ण होने से पहले ही उनका निधन हो गया। प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि तब तोड़ा गया था तब केवल 6 माह में निर्माण कर दुकान सौंपने का वादा किया गया था, पर आज दुकान को टूटे हुए पांच साल बीत गया पर उनकों दुकान तो दूर बैठने के लिए जगहा तक नही मिला है।।
नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि एक ठेकेदार ने टेंडर छोड दिया है, जिसकी वजह से नया टेडर मंगाया जाएगा। निर्माण को जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। चार दुकाने तोडऩे की मांग पर अधिकारी ने कहा कि कवर्धा की ओर बने चार दुकानों की वजह से होने रही दिक्कतों को देखा जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम गब्दा में गुहा निषाद राज जयंती एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान निषाद समाज के लिए स्वीकृत किए गए सामुदायिक भवन जिसकी लागत राशि 6 लाख 50 हजार रुपए , थी का लोकार्पण करते हुए उसे निषाद समाज को समर्पित किया।
इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबडा ने कहा कि गुहा निषाद राम राज्य के प्रथम नागरिक थे, जिन्हें न केवल भगवान श्री राम के सखा होने का गौरव प्राप्त है बल्कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम माता सीता तथा लक्ष्मण जी को नया पर लगाने का भी श्रेय जाता है। निषाद समाज का योगदान अतुलनीय है जिसे नकारा नहीं जा सकता पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए, जिससे समाज के बच्चे आने वाले समय में भारत के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर हरिशंकर निषाद, संजू परगनिहा, गोपाल निषाद, चंद्रिका प्रसाद निषाद, मोहन निषाद, वीरसिंह निषाद, जगदीश निषाद, शिव कुमार निषाद महेश निषाद, जगतरण निषाद, नेतराम निषाद, चंद्रविजय धीवर, कृष्णा चतुर्वेदी, रामखेलावन परगनिहा, सरपंच सूर्यकांत परगनिहा, गोविन्द निषाद, नीलकमल निषाद, पोषण निषाद, दुखित निषाद, चैतराम साहू, बबली सोनवानी, डेविड महिलांग, गंगाराम निषाद, लेखराम साहू, लीलाराम साहू शोभित साहू सरजू साहू रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। पुलिस ने कंप्यूटर सामग्री चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है और बसनी आरोपी पिंकू विश्वकर्मा, अनिल निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल दाखिल किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा निवासी प्रार्थी नीतेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पथर्रा फ्यूल्स एथेनाल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर है। प्लांट 19 दिसंबर से 9 जनवरी तक बंद था। गत 10 जनवरी को प्लांट पुन: चालू करने मेन गेट का ताला खोलकर देखा तो निर्माणाधीन बायलर कंट्रोल रूम का सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट टूटा हुआ था। टेबल में रखा 1 सीपीयू, 2 मॉनिटर, 2 की बोर्ड, 2 माउस गायब थे। 26 दिसंबर 2024 को रात के 11.46 बजे व 28 दिसंबर 2024 के 12.42 बजे दरम्यानी रात्रि में दो व्यक्ति प्लांट के अंदर घुसकर बायलर कंट्रोल रूम में घुसकर कम्प्यूटर सेट चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण विवेचना के दौरान घटना स्थल से मिले साक्ष्य के आधार दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया, जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी सामान कीमती करीबन 80 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीजी 25 एन 8358 कीमत करीबन 1 लाख रुपए सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। ग्राम पंचायत नरी में निस्तारी तालाब के अवैध खनन की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। नरी में मेन रोड के करीब निस्तारी तालाब का विगत दिवस से बेतरतीब तरीके से खनन किया जा रहा है। खनन करने के बाद मिट्टी का उपयोग ठेकादार द्वारा सडक़ निर्माण के लिए किया जा रहा है। हालत ये है कि अवैध खनन की वजह से तालाब खाई की तरह गहरा हो चुका है, जिसमें गिरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है। अभी इस तरह की स्थिति रही तो बारिश में और खतरा बढ़ जायेगा।
अंधा मोड़ है सामने, वाहन गिरने का खतरा है
शिकायतकर्ता के अनुसार तालाब के पास अंधा मोड़ होने के कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वाहन के अनियंत्रित होने के बाद तालाब में गिरने का खतरा बना हुआ है। तालाब से मेन रोड लगा होने के कारण ग्रामवासियों का मार्ग से दिन तथा रात में आवागमन होता है। अवैध खनन कर तालाब को लगभग 15 से 20 फीट गहरा कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। शिकायतकर्ता देवीलाल साहू ने तालाब से निकाले गये मुरूम व मिट्टी को डालकर समतल कराने व जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। मटका-चोरभट्टी स्थित शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगशाला में निर्मित डेयरी उत्पाद पेड़ा, पनीर व ड्रिंक को उपभोक्ताओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगशाला में विभिन्न प्रकार के दुग्ध उत्पादों का निर्माण किया जाता है और उन्हें विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है।
उन्हें दुग्ध उत्पादों के विपणन का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को मिलावट रहित उत्कृष्ट स्तर के डेयरी उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होते हैं। विद्यार्थियों द्वारा बेमेतरा-सिमगा रोड व शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान पीजी कॉलेज में स्टॉल लगाए गए, जहां उनके द्वारा निर्मित डेयरी प्रोडक्ट्स को उपभोक्ताओं ने हाथों-हाथ लिया एवं कुछ ही मिनटों में पेड़ा, पनीर, ड्रिंक जैसे उत्पाद समाप्त हुए। भविष्य में विद्यार्थियों द्वारा डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे रबड़ी, फ्लेवर्ड मिल्क, खोआ, रसगुल्ला व मीठा दही आदि का निर्माण कर बेचने की योजना है।
बेमेतरा, 16 जनवरी। कलेक्टोरेट दिशा सभाकक्ष में जिले के सरकारी अधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी अंकिता गर्ग ने अधिकारियों को पोर्टल के कार्यान्वयन के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल को आगामी दिनों में लाइव किया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना डिजिटल सिग्नेचर पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुराने पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पोर्टल डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को और सशक्त करेगा। नागरिक अपने आवेदनों को ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे और सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इस नए पोर्टल के माध्यम से सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता और तेजी लाई जाएगी।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह नया पोर्टल आम नागरिकों को पहले से अधिक सुविधाजनक और तेज सेवाएं प्रदान करेगा। पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता पंजीयन, नल कनेक्शन, और पेंशन योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। ग्राम देवादा में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल का शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कब्बड्डी प्रतियोगिता न केवल एक खेल है बल्कि आपस में प्रेम व्यवहार तथा सौहार्द उत्पन्न करने वाला एक खेल भी है जहां खिलाड़ी अपने खेल से न केवल अपनी टीम भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी आगे करते हैं।
खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हैं, साथ ही साथ इससे आपसी प्रेम भावना एवं सद्भाव भी बढ़ता है।
खेलने केवल लोगों को आकर्षित करता है बल्कि इस खेल के माध्यम से लोग आपस में एक दूसरे से जोड़ते हैं मैं न्यू स्टार कब्बड्डी क्लब के आयोजकों को इस खेल के आयोजन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर टिकेंद्र परगनिया सत्यभामा परगनिहा शुभम वर्मा द्रौपदी साहू, उमाकांत परगनिहा गगन परगनिहा चेतन बंजारे साकेत साहू जितेंद्र पाल अजय निषाद ओमप्रकाश साहू, प्रियांशु परगनिहा चंद्र कुमार परगनिहा लालूराम साहू यशवंत वर्मा राजाराम साहू सनत साहू घनश्याम यादव राजकुमार बंजारे ठाकुर राम साहू नीलकंठ निषाद सूर्यकांत परगनिहा कमलेश पाल जितेश्वर परगनिहा दिलीप निर्मलकर इत्यादि उपस्थित रहे।
बेमेतरा, 16 जनवरी। नवनियुक्त जिला भाजपा के अध्यक्ष अजय साहू के गृह ग्राम मरका जा के हिन्द के योगी साहित्य भेंट किया और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से अपने दावेदारी के संबंध में अपना दावा रखा। इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के सयोजक डॉ.सौरभ निर्वाणी भी उपस्थित थे। बतौर जिला पंचायत सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने विस्तार से बताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 15 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा कंडरका में छेर-छेरा पुन्नी मेला, कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कंडरका में अपने विधायक कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए ज्योति कक्ष लागत राशि 3 लाख रुपए की लोकार्पण किया।
इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छेरछेरा का यह पर्व छत्तीसगढ़ की हमारी संस्कृत विरासत का पर्व है छत्तीसगढ़ में यह त्यौहार सभी ओर मनाया जाता है छत्तीसगढ़ में इस दिन लोग छेरछेरा मांगने वाले को दान में रुपए तथा धान एवं चावल का दान करते हैं यह एक पारंपरिक उत्सव है जो पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में लोग गांव में घर-घर जाकर लोगों से भंडार में रखे गए ताजा चावल को मांगते हैं
आपसी सौहार्दता का यह पर्व छत्तीसगढ़ में समृद्धि का प्रतीक है पूर्व विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को छेरछेरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की, तथा नवनिर्मित ज्योति कक्षा को आम जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर सिद्ध पीठ माँ सत्ती एवं श्री सिद्ध पीठ हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, यशोदा गोपीचंद निषाद, चंदू यादव मनोज निषाद विनोद परगनिहा सूर्यकांत परगनिहा सपन शर्मा रोहित शर्मा यादव खेलन यादव डम्पी महाराज दयाराम यादव रवि साहू अर्पित परगनिहा अशोक शर्मा डेरहा यादव बने बनाऊं निषाद रामाधार यादव भुवन लाल निषाद राहुल यादव राम गोपाल निषाद दिलीप निषाद भोलाराम निषाद कुमार निषाद आत्माराम निषाद जनार्दन निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 15 जनवरी। समाजसेविका कल्पना योगेश तिवारी को प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया पुरस्कार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों दिया गया। 35 एकड़ भूमि पर बने वृद्ध आश्रम की सेवा का दायित्व कल्पना योगेश तिवारी, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खारुन नदी के तट पर स्थित ग्राम गोमची में असहाय वृद्धजनों के लिये सर्वसुविधा युक्त निर्मित 200 बिस्तरों वाले मां आनंद वृद्धाश्रम की ट्रस्टी हैं।
35 एकड़ भूमि पर बने इस विशालकाय मां आनंद वृद्धाश्रम में पूजा करने के लिए मन्दिर, खाने के लिए बड़ा कैंटिन एवं दस बिस्तरों का एक अस्पताल भी है। देश के अलग-अलग जगहों से आए हुए वृद्धजन यहां अभी रह रहे हैं, जिनकी सेवा का दायित्व कल्पना योगेश तिवारी ही देखती हैं। दिल्ली हयात होटल में आयोजित प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध समाजसेविका कल्पना योगेश तिवारी को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार मध्य भारत के उल्लेखनीय व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। कल्पना योगेश तिवारी ने समाजसेवा क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 15 जनवरी। पीएम श्री विद्यलय प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुणे महाराष्ट्र में किया गया। इस कार्यशाला में देश भर के पीएम श्री स्कूलों में अध्यापनरत 103 शिक्षकों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया। इस कार्यशाला में बेमेतरा जिला से तीन शिक्षकों ने सहभागिता की। जिसमें बेरला विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला सरदा से शिक्षिका यामिनी सेन, बेमेतरा विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला उघरा से महेश कुमार वर्मा, एवं नवागढ़ विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा से श्याम कुमार सोनी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों ने विज्ञान और नवाचार के कई रोमांचक पहलुओं को करीब से देखा और समझा। दूसरे दिन कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के साथ संवाद, स्वयं करके सीखने वाली गतिविधियाँ, प्रकृति भ्रमण, रात्रि आकाश दर्शन और हमारे शोध प्रयोगशालाओं का दौरा जैसी कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ शामिल थीं। डॉ आशीष अरोरा भौतिकी विभाग, आईआईएसईआर पुणे और डॉ सुप्रिया पिसोलकर, डॉ शालिनी शर्मा साइंस मीडिया सेंटर, आईआईएसईआर पुणे ने शिक्षकों के साथ विज्ञान और गणित के रोमांचक पहलुओं पर संवाद किया मजेदार कैसे बनाये, यह बताया गया। सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 15 जनवरी। जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया।
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।
आज के जनदर्शन में तहसील साजा के ग्राम चिखला से आये दिव्यांग मेला बाई चेलक और तहसील बेमेतरा के ग्राम कोदवा निवासी लक्ष्मी बाई बारले ने बैसाखी के लिए आवेदन दिया था जिसे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग से बैसाखी दिलाने के निर्देश दिए। 35 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरूद निवासी रूपसिंह निर्मलकर ने ए.टी.एम के माध्यम से फर्जी तरीके से पैसा निकालने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम पथरपुंजी के निवासी राधा ने सौतेले बेटे के द्वारा प्रताडि़त किये जाने पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के बैजलपुर निवासी खेदूराम ने जमीन के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम चोटमर्रा निवासी कुलेश कुमार ने सी.सी. रोड सिमेंटीकरण रोकवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम निनवा निवासी हरमन वर्मा ने टोकन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम गुनरबोड़ निवासी गैंदसिंह लहरे ने निराश्रित पेशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।
इसके अलावा आम नागरिकों ने बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया।
जिला परिवहन विभाग खुलने के बाद से अब तक लोगों ने कराया पंजीयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 15 जनवरी। जिला बनने के बाद जब से जिला परिवहन कार्यालय खुला तब से नवंबर 2024 तक का परिवहन विभाग ने जो आंकड़ा दिया है, उसके अनुसार 90 हजार से अधिक लोगों ने बाइक की खरीदी की है।
बेमेतरा के अलावा लोग मुंगेली, भाटा पारा, कबीर धाम, रायपुर एवम दुर्ग से भी खरीदी करते हैं जिसका पंजीयन उन्ही जिलों में भी सुविधानुसार लोग करवाते हैं, कृषि प्रधान इस जिले में किसान सोना चांदी, इलेक्ट्रानिक उपकरण के अलावा वाहन खरीदी में जो रुचि लिए यह तरक्की के साथ सुविधा के लिए शुभ संकेत है।
परिवहन विभाग के रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2013 में बेमेतरा सी जी 25 के नाम पर केवल 24 वाहनों का पंजीयन हुआ, 2014 में बाइक स्कूटर 5573, मोपेड 413, कार 203, ट्रेक्टर 75, ओमनी बस निजी 59, मॉल वाहक 121, बस 4 का पंजीयन, वर्ष 2015 में बाइक स्कूटर 6918, मोपेड 671, कार 208, ट्रैक्टर 92, ओमनी बस 51, मालवाहक 179,का पंजीयन, वर्ष 2016 में बाइक स्कूटर 6598 , मोपेड 1061, कार 221, ट्रैक्टर 233, मॉल वाहक 199 ओमनी बस 61 का पंजीयन ,वर्ष 2017 में बाइक स्कूटर 7952 का , मोपेड 1201, कार 323, ट्रैक्टर 600 ओमनी बस 53, मॉल वाहक 218, का पंजीयन, वर्ष 2018 में बाइक स्कूटर 8614, मोपेड 924, कार 311 ट्रैक्टर 437, ओमनी बस 39 मॉल वाहक 173 का पंजीयन, वर्ष 2019 में बाइक स्कूटर 13669 , मोपेड 60, कार 579, ट्रैक्टर 890 मॉल वाहक 355 ओमनी बस 15 का पंजीयन, वर्ष 2020 में बाइक स्कूटर 8856, कार 461, ट्रैक्टर 950, मॉल वाहक 148 का पंजीयन, वर्ष 2021 में बाइक स्कूटर 7322, कार 531 ट्रैक्टर 1126, मॉल वाहक 164 का पंजीयन, वर्ष 2022 में बाइक स्कूटर 8035 , कार 501, ट्रैक्टर 1088 मॉल वाहक 255 का पंजीयन, वर्ष 2023 में बाइक स्कूटर 8399 कार 483, ट्रैक्टर 1141, मॉल वाहक 258,एवम नवंबर 2024 तक बाइक स्कूटर 10771, कार 523, ट्रैक्टर 1261, मॉल वाहक 198 का पंजीयन दर्ज है इसके अलावा बड़ी संख्या में क्रेन, हार्वेस्टर, व्यावसायिक उपयोग के ट्रैक्टर, स्कूल बस, ई रिक्शा,तीन पहिया वाहन, निर्माण संबंधी वाहन बारह वर्षों में पंजीकृत हुए हैं।
किसान खुशहाल
बेमेतरा जिले का बाजार किसानी पर निर्भर है। वर्ष 2019 में दो पहिया वाहन की खरीदी चरम पर थी कारण था कर्ज माफी। यदि जिला बनने के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो सत्तर से अस्सी फीसदी परिवार के पास खुद की बाइक है।
हरेक गांव में ट्रेक्टर की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लगभग दस हजार की संख्या में कार है जो किसानों के जीवन स्तर में हो रहे सुधार के साथ आर्थिक समृद्धि के लिए शुभ संकेत है। किसान संतोष साहू ने कहा कि किसान एवम किसानी विकास की रीढ़ है। शराब, सोना, संपत्ति, डीजल, पेट्रोल , वाहन किराया , दवाई सहित दैनिक जीवन की जरूरी सामग्रियों के कीमत बढऩे के बाद किसान संघर्ष के साथ यदि खुशहाल है तो यह जिले के लिए अनुकूल है।
साहु ने कहा कि बिना किसी बड़ी परियोजना के किसान पानी, पसीना, परिस्थित के साथ मिलकर आज गुड़, मूंगफली, अरहर, मटर, सब्जी, सहित वह सामग्री बाजार को उपलब्ध करा रहा है जो जिले में आम लोगो के पहुंच से दूर था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरला के एक शिक्षक पर शिक्षिका को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किये जाने, शाला में अकेले में परेशान करने, सबके बीच में गलत बातें करने, घर में रहने पर बार-बार कॉल व मैसेज करने के मामले में संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
शिक्षिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने तीन सदस्यीय विभागीय उत्पीडऩ जांच समिति का गठन किया था।
टीम की जांच में आरोप के संबंध में शाला के शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य कर्मियों से बयान लिया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत के खिलाफ एक शिक्षिका ने परेशान करने की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर से की थी। मामले में संज्ञान लेते हुए डीईओ ने तीन सदस्यीय विभागीय महिला उत्पीडऩ जांच समिति का गठन किया, जिसने जांच शुरू की।
टीम ने इस मामले में शाला के प्रधान पाठक, सभी शिक्षकों, रसोइया व सफाई कर्मचारी से बयान लिया। मौखिक व लिखित बयान दर्ज करने के बाद पीडि़ता से भी आवश्यक सबूत मांगे गए, जिसे उसने पेश किया। साक्ष्यों के आधार पर टीम ने अपना जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा, जिस पर संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया। उसका मुख्यालय छुईखदान नियत किया गया। निलंबन अवधि में उसे शासकीय जीवन निर्वाह के अनुसार भत्ता प्रदान किया जाएगा।
आरोपी शिक्षक अपनी पहुंच की देता रहा धौंस
पीडि़ता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आरोप लगाया था कि शिक्षक अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए पूरे स्टाफ को यहां-वहां ट्रांसफर, व्यवस्था करा देने की धमकी देता था। यशपाल सिंह राजपूत ने शाला की अध्यापन समय-सारिणी में 4 बार परिर्वतन कर इस प्रकार से बनाया कि पीडि़ता व खुद एक साथ ज्यादा समय ऑफिस में रह सकें। स्टाफ के विरोध के बावजूद ऑफिस को बड़े बरामदे से हटाकर बरामदे के एक तिहाई जैसे छोटे कमरे में लगाया। बिना किसी कारण के अनावश्यक रूप से चिल्लाना, शाला में प्रधान पाठक, डीडीओ प्राचार्य के रहते खुद शिक्षिका का सीआर लिखने व सीआर में गलत टिप्पणी करने की धमकी देता कि तुम्हारा सीआर मैं लिखूंगा और ऐसा लिखूंगा कि कहीं नौकरी करने के लायक नहीं रहोगी।
शिक्षिका को प्रभावित करने के लिए शिक्षिका का एक वर्ष पूर्ण नहीं होने पर भी उत्कृष्ट शिक्षक के लिए स्वयं अकेले ही चयन कर पुरस्कार प्रदान कराया था।
पीडि़ता ने दस्तावेज, वीडियो, वॉइस चैट किए प्रस्तुत
जांच समिति के सम्मुख पीडि़ता ने आवश्यक दस्तावेज, वीडियो, वॉइस चैट आदि प्रस्तुत किए, जिसमें मामले की हकीकत बयां हो रही थी। आरोप सही पाए जाने की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने अपना अभिमत सहित संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग दुर्ग को भेजा।
मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नियत किया है।
बच्चे पहुंचे घर-घर, धान का मिला दान
बेमेतरा, 14 जनवरी। बेमेतरा, अंधियारखोर, टुरसेमरिया, नगधा, बरबसपुर, मोतिमपुर, रामपुर, जेवरा व मखनपुर में छेरछेरा पुन्नी पर्व मनाया गया। सोमवार की सुबह से ही बच्चे हाथ में थैला लेकर सांस्कृतिक वेशभूषा में बैंड बाजा के साथ घर-घर पहुंचते रहे और छेरछेरा, कोठी के धान ला हेरहेरा गाते हुए धान या चावल का दान लिया।
गोविंद ध्रुव बताते हैं कि बच्चे दिनभर एकत्र किए गए धान को बेचकर वे मेला घूमने जाते हैं। इसके अलावा वे धान से नए स्वादिष्ट व्यंजन बनवाकर, उनका आनंद उठाते हैं। छेरछेरा पुन्नी न केवल दान की महिमा को उजागर करता है बल्कि यह समाज के हर वर्ग को एक-दूसरे से जोडऩे का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समृद्धि और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का संदेश मिलता है।
सुशील भारती ने कहा कि छेरछेरा पर्व के माध्यम से समाज में एकता और एक-दूसरे को बांधे रखने, जुड़े रहने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। इसी के कारण हर साल इस पर्व को छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी। मां भद्रकाली शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में 21वें वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका तिवारी ने अतिथियों व पालकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार अपनी 21 वर्ष की यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की ओर अग्रसर है जो विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता हैं। विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि विगत 4 वर्षों से प्रदेश स्तर की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना बताया।विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करने में प्राइमरी के शिक्षक व अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वार्षिक उत्सव व युवा उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करें। जीवन में समय का प्रबंध ऐसा करें कि आप हर कार्य में अपनी भागीदारी दे सकें। जब विद्यालय का नाम प्रतिस्पर्धा व प्रतिष्ठा में आता है तो इसका श्रेय वहां की पूरी टीम को जाता हैं। विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान करें, जिससे उनमें कार्य के प्रति निष्ठा व गुणवत्ता का विकास हो।इसके साथ ही, युवा उत्सव में स्वामी विवेकानंद के कोटेशन को जीवन में अपनाने तथा श्रद्धेय बाबा नागराज द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों के अनुरूप जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विद्यार्थियों में संस्कार की शिक्षा देना अनिवार्य हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं के छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने व व्यक्तित्व विकास के लिए किया जाता हैं, जिसमें नृत्य, संगीत व नाट्यकला शामिल हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि जब जिले में मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों की बात आती है तो उनमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का नाम जरूर सुनने को मिलता हैं। विद्यालय पढ़ाई, खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं जो यहां के कार्य व संस्कृति को दर्शाता हैं।
प्रदेश स्तर की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में विद्यालय की छात्रा श्रेजल ध्रुवे द्वारा 9 वां स्थान अर्जित करने पर विद्यालय के प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि से अतिथियों ने सम्मानित किया। 90त्न व उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त छात्र-छात्राओं में चार्ली साहू, काव्या साहू, आरुष्मिता शर्मा, नव्या टंडन, राज कश्यप, अर्चना वर्मा, पीयूष कुमार साहू , काश्वी साहू, निष्ठा पाण्डेय, संस्कृति वर्मा, साक्षी साहू तथा 12वीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संकाय से आलोक साहू प्रथम, गणित संकाय से छात्रा सानिया सोनवानी प्रथम, कॉमर्स भूपेंद्र वर्मा प्रथम व अन्य विधि पाण्डेय, ज्योति वर्मा, अन्नया ठाकुर व सफीना परवीन उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने कार्यक्रम के संपूर्ण होने पर बधाई दी व आभार प्रदर्शन किया। समाधान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं जिले के गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक व छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 14 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान सतनामी समाज प्रमुख तीर्थ स्थल चेटवापुरी धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के ज्येष्ठ पुत्र बाबा अमर दास का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान ग्राम वासियों के द्वारा भूपेश बघेल को उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में चेटवापुरी धाम पहुंच मार्ग में 29 करोड़ रुपए के लागत से बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण स्वीकृति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ ग्राम विकास के लिए स्वीकृत किए गए दो करोड़ रुपए से ग्राम में सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सतनामी समाज के साथ बलौदा बाजार घटना के नाम से अत्याचार कर रही है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी जाति धर्म के लोगों को आपस में सद्भावना के साथ नहीं रहने देना चाहती। यह भाजपा सरकार आपस में लड़ा कर अपना राज कायम रखना चाहती है जबकि सतनामी समाज का छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पूर्व विधायक छाबड़ा ने विकास के लिए जताया आभार
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ग्राम वासियों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जो चटवा पुरी के विकास के लिए पूर्व मुयमंत्री के कार्यकाल में किसी भी प्रकार से राशि की कमी नहीं होने दी। आज चेटवा ग्राम में पहुंच मार्ग सुलभ बन जाने से न केवल बेरलावासियों को रायपुर बिलासपुर जाने में आसानी हो रही है बल्कि बाबा अमर दास के दर्शन करने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं।
इस अवसर पर हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़, राजमहल सोनवानी, विजय बघेल, अवनीश राघव, विद्या देवी चतुर्वेदी सरपंच, चीनी चतुर्वेदी, गिरिश देवांगन, रामनारायण सोनवानी, मनोज गायकवाड़, चंद्रशेखर सोनवानी, देवेंद्र सोनवानी, जुगल किशोर सोनवानी, रंजीत सोनवानी शांति बाई आदि उपस्थित थे।
जोगी शासनकाल में कांग्रेस ने खोया था जनपद अध्यक्ष का पद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार सामान्य मुक्त है। पद भले ही सामान्य है पर कुर्सी तक पहुंचना सामान्य वर्ग के लिए आसान नहीं है। राज्य गठन के ढाई दशक का इतिहास साक्षी है कि जनपद पंचायत में जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा उसकी राजनीति में ग्रहण लग जाता है। राज्य बनने के बाद ज्योतिष गणना बदल गई है।
जब राज्य बना तब नवागढ़ जनपद पंचायत में चंद्रिका साहू बतौर अध्यक्ष काबिज थी। उपाध्यक्ष की कुर्सी पर उबारन दास बर्मन थे। जोगी शासनकाल में राज्य में कांग्रेस ने नवागढ़ जनपद अध्यक्ष का पद खोया। इसके बाद से अब तक चंद्रिका साहू की जनपद में वापसी नहीं हुई। उपाध्यक्ष रहे बर्मन को सफलता नहीं मिली वे वकालत की पेशे में जुट गए। इसके बाद दाऊ लेखराम साहू अध्यक्ष, देवा दास चतुर्वेदी उपाध्यक्ष बने। बहुचर्चित शिक्षा कर्मी भर्ती विवाद चला, कार्यकाल पूरा दोनों ने किया इसके बाद साहू सन्यासी व चतुर्वेदी खिलाड़ी हो गए। फिर आया चमेली ध्रुव की बारी जो जनपद पंचायत में एक गुमनाम अध्यक्ष की किताब लिख गई। उपाध्यक्ष रहे मकसूदन साहू जनपद पंचायत की तस्वीर देखकर बिलख पड़ते हैं। दोनों दूसरी पारी में राजनीति में नजर नहीं आए। जनपद पंचायत में राज्य गठन के बाद चौथे अध्यक्ष की कुर्सी पर टारजन साहू बैठे। उपाध्यक्ष का कमान मनोज बंजारे को मिला। दोनों ने कार्यकाल पूरा किया बाद में इनकी वापसी नहीं हुई। पांचवे अध्यक्ष की कुर्सी पर अंजलि मारकंडे व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर रितेश शर्मा काबिज है। अंजली हाईकोर्ट के भरोसे पद पर सुरक्षित है। मारकंडे एवं शर्मा की राजनीतिक भविष्य क्या होगा कुछ दिन में साफ हो जाएगा
..इसका मतलब ये नहीं कि सामान्य को मिल जाएगी कुर्सी
नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य मुक्त है, इसका यह मतलब कतई नहीं कि कोई सामान्य वर्ग का सदस्य अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंच जाएगा। जनपद पंचायत का यदि पुराना पन्ना पलटा जाए तो सामान्य वर्ग से अध्यक्ष के लिए 2014 में आंनद वल्लभ सिंह ठाकुर प्रबल दावेदार थे। जनपद सदस्य उनके अगुवाई में जगन्नाथ पुरी की यात्रा कर राजधानी आए और एन वक्त पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलते समय दूल्हा बदल गया और टार्जन साहू अध्यक्ष घोषित हो गए।
वल्लभ ठाकुर ने पांच साल पद की जगह प्रभाव का उपयोग किया लेकिन उस दिन को कोई याद दिलाता है है तो उनकी आंखे नम हो जाती है। यह उन दिनों की पीड़ा है जब सिपहसलार सामान्य थे अब तो पतंग रस्सी तोड़ चुकी है। जनपद में इस बार सामान्य वर्ग से कोई दावेदार नजर नहीं आ रहा है जो अध्यक्ष की लामबंदी करे। वैसे सामान्य वर्ग के लिए वातावरण अनुकूल नहीं है, क्योंकि पांच साल रहना है तो नीम को पीपल कहना है के सिद्धांत का जो पालन करेगा वहीं कुर्सी पर टिक पाएगा। बल्लू बलवान होंगे या खोरबहरा पहलवान कुछ दिन में समझ आ जाएगा वैसे अध्यक्ष के लिए अभी सियाराम बाबा का आशीर्वाद बाकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। जिले के 17 आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षक के 83 पद रिक्त हैं। शिक्षक व सहायक शिक्षक के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है, जिसे देखते हुए आने वाले एक माह तक शिक्षकों की नियुक्ति होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
जानकारी हो कि सत्र 2023 के दौरान जिले के आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पद के लिए 3 अक्टूबर 2023 को आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए 18 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करने वालों के लिए 5 दिसंबर 2023 तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। इसके बाद बीते 18 जुलाई 2024 तक इन स्कूलों के लिए पात्र-अपात्र की सूची तक जारी नहीं की जा सकी थी, जिसके बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। इस सत्र के दौरान रिक्त पद पर भर्ती के लिए आधा सत्र गुजर जाने के बाद सुध ली गई। आत्मांनद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2024 को एक बार फिर भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 16 दिसंबर 2024 तक निर्धारित अवधि के दौरान 17 स्कूलों के रिक्त 83 पदों के विपरीत 4490 आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए। आवेदन के विश्लेषण के बाद बीते 9 जनवरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति के लिए 16 जनवरी तक का अवसर दिया गया है। 16 जनवरी तक प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण किया जायेगा, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ आने वाले समय में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए भर्ती की कार्रवाई पर पूर्व निर्वाचन की तरह शिथिल या फिर लेटलतीफ ी होने का खतरा बढ़ गया है।
बताना होगा कि बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक में 18 सजेस स्कूल हैं, जिसमें से 17 स्कूलों में शिक्षक की कमी है। जुलाई 2024 की स्थिति 17 स्कूलों में 77 शिक्षकों का पद रिक्त था। जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक 6 शिक्षकों के कम होने की वजह से रिक्त पदों की संख्या बढक़र 83 हो चुकी है, जिसके लिए पदपूर्ति की प्रक्रिया जारी है।
जिले के 83 रिक्त पदों के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें सजेस स्कूल दाढ़ी में रिक्त दो पद के लिए 42 आवेदन, सिधौरी सजेस के 4 पद के लिए 230, नवागढ़ सजेस के 8 रिक्त पद के लिए 461 आवेदन, नांदघाट सजेस के 3 पद के लिए 177 आवेदन, मारो सजेस के 12 पद के लिए 681 आवेदन, बेेरला सजेस के 5 पद के लिए 373 आवेदन, कठिया रांका सजेस के 5 रिक्त पद के लिए 205 आवेदन, कुसमी सजेस के 5 पद के लिए 161 आवेदन, हसदा सजेस के 3 पद के लिए 72 आवेदन, देवरबीजा सजेस के 2 पद के लिए 28 आवेदन, साजा सजेस के 6 पद के लिए 747 आवेदन, ठेलका के 5 पद के लिए 183 आवेदन, पारपोडी सजेस के 4 पद के लिए 100 आवेदन, राजामोहगांव के 6 पद के लिए 186 आवेदन एवं देवकर सजेस के रिक्त 3 पद के लिए 188 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
जानकारी हो कि जिले में 2020-21 में 2 सजेस स्कूल प्रारंभ हुआ था। इसी तरह 2021-22 में दो स्कूल एवं 2022 -23 में चार स्कूल बीते सत्र तक सजेस स्कूलों की संख्या 18 पहुंची थी। इन स्कूलों में प्रथम भर्ती के बाद कई बार भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई फिर आवेदन आने के बाद प्रक्रिया को नियुक्ति के पहले ही ब्रेक कर रोक दिया गया। पूर्व में 2022 के दौरान अंग्रेजी माध्यम में हिन्दी पद की भर्ती रोकी गई थी। इसके बाद 2023 में हुई भर्ती भी अंतिम समय में निरस्त की गई थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी की जा चुकी है। आने वाले समय में 1 मार्च से बारहवीं व 3 मार्च से दसवी की परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा 5 वीं व 8 वीं की परीक्षा भी बोर्ड ही लेगी। शिक्षा के अधिकार के तहत जनरल प्रमोशन देकर उत्तीर्ण करना बंद कर दिया गया है, जिसे देखते हुए स्कूलों में शिक्षकों की कमी परिणाम प्रभावित करने वाली हो सकती है। समय रहते भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने की स्थिति में ही छात्रों को इसी सत्र में शिक्षक नसीब हो सकेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ गुना राम चंदेल के सानिध्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में छठवां नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें नवागढ़ विकासखंड के अलावा अन्य विकासखंड के बच्चें भी शामिल हुए। जिसमें 217 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस टेस्ट का आयोजन शेरसिंह राजपूत प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चकलाकुंडा नवागढ़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं विशेष सहयोगी शिक्षक साथी के रूप में कुमार वर्मा अतरगवां, शांत कुमार पटेल लालपुर , सुरेंद्र राम साहू डंगनिया, सपना श्रीवास्तव प्रधान पाठक बाघुल, साधना साहू प्रधान पाठक समेसर,सुखेंद्र ठाकुर नेऊर, इंद्रजीत साहू प्रधान पाठक घठोली, परमेश्वर प्रसाद साहू प्रधान पाठक मुरता, कामती ठाकुर प्रधान पाठिका सिवनी, शिवकुमार ध्रुव प्रधान पाठक नांदल, ओमन भास्कर प्रधान पाठक, शिव साहू प्रधान पाठक चरघट बेमेतरा, सुशीला बर्मन सहायक शिक्षिका, अशोक कुमार वर्मा प्रधान पाठक नेऊर अश्वनी वर्मा कन्या नवागढ़ साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। साथ ही साथ सभी बच्चें,अभिभावकों और भी अन्य शिक्षक शिक्षिका साथियों का सहयोग रहा, बच्चों और पालकों की उत्साह जिज्ञासा हमें कार्य करने को प्रेरित करता है। जिसमें बच्चें शामिल होकर परीक्षा के भय को दूर कर,समय प्रबंधन की समझ, प्रश्न के पैटर्न की समझ विकसित कर अपनी तैयारी को जांचने परखने का अवसर मिला। इस तरह से 18 जनवरी दिन शनिवार को होने वाले नवोदय विद्यालय की मुख्य परीक्षा की अच्छी सी तैयारी करके सफलता प्राप्त करने अग्रिम मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। वार्ड 13 निवासी युवक ओमप्रकाश श्रीवास ने गुरुवार की शाम अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सोनू श्रीवास की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। बताया गया कि मृतक एक सेलून में काम करता था जो बीते कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। गुरुवार की शाम मृतक का भाई सोनू जब घर पहंचा तो युवक ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद घर व आसपास के लोगों ने दरवाजा को धक्का देकर खोला तो देखा कि युवक अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई पूर्ण कर शव का पीएम शुक्रवार को कराने के बाद परिवार शव वालों को सौंप दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। ग्राम जिया निवासी युवक से दोस्त बनकर हजारों रुपए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने आनलाइन ट्रांजेक्शन कर हजारों रूपए की ठगी की है। आरोपी ने युवक के खाते में पहले रकम भेजने का फर्जी मैसेज डाला। फिर बाद में और रकम भेजने की बात बोलकर कर पिन नंबर दिया। इसके बाद पिन नंबर डालते ही युवक के खाते से 9 मिनट के अंदर एक-एक कर कुल 94 हजार से अधिक की रकम निकाल लिया। पुलिस ने ठगी के शिकार युवक रविशंकर वर्मा पिता बसवन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 318 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम जिया निवासी मजदूर रविशंकर वर्मा पिता बसवन मजदूरी करता है। रविशंकर के साथ आरोपी ने स्वयं को उसका दोस्त बताते हुए उसके फोन पे पर 25 हजार भेजने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने उसके वाट्सऐप पर 25 हजार रुपए डालने का मैसेज भेजा। रविशंकर ने जब खाता चेक किया गया तो रकम खाते में नहीं आया था। खाते में रकम नहीं आने की बात बताया तो आरोपी ने फोन पे में एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही रविशंकर के खाते से 4900 रूपया कट गया। इसके बाद उसने आरोपी से बात की। तब आरोपी ने एक बार फिर लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने पर 9 मिनट के भीतर अलग-अलग ट्रांजेक्शन का मैसेज मोबाइल पर आने लगा और एक-एक कर उसके खाते से रकम कटते गया। उसके खाते से नौ मिनट के भीतर 94902 रूपए कट गया। अवैध तरीके से किए गए ट्रांजेक्शन की शिकायत रविशंकर ने साइबर पोर्टल में की। रिपोर्ट करने पर भी आरोपी का खाता होल्ड नहीं हो पाया तो फिर बेमेतरा सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।
रविशंकर ने पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने फोन किया जब उसके दोस्त की हुबहू आवाज से बात किया था। जिसकी वजह से वह विश्वास कर बैठा था। पुलिस को यह संदेह है कि आरोपी ने नई तकनीक एआई का उपयोग कर दोस्त बनकर ठगी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। नगर पंचायत मारो में पूर्व में खरीदे गए कई उपकरण बिना उपयोग कबाड़ में तब्दील हो गए। खरीदी का टारगेट इतना कि नगर पंचायत कैम्पस में रखने की जगह नहीं होने से टैंकर सडक़ पर लावारिश छोड़ दिया गया। सात ई रिक्शा आए जिसमें से पांच बिना चले ही स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। हाल में कुछ नए उपकरण आए हैं जिनका उपयोग तो कुछ नजर नहीं आ रहा है। नगरीय निकायों में उपकरण की खरीदी का कारोबार नेटवर्क मार्केटिंग से कम नहीं है। छोटे नगर पंचायतों में इनका रख रखाव सुरक्षा उपयोगिता पर राज्य सरकार गंभीर नहीं हैं। वित्तीय अनुशासन के तहत तत्काल ऐसे खरीदी पर रोक लगना चाहिए। नगर पंचायत की वास्तविक तस्वीर दिखाते कुछ सड़े, कुछ खड़े, कुछ पड़े, उपकरण पर यदि सीएमओ इंजीनियर इनके अब तक उपयोग की कुछ जानकारी दे दो जनता का टैक्स वसूल माना जाए। गंगाधर ने कहा कि यह तस्वीर जिम्मेदारों को नहीं दिखता यह दुखद है। मारो नगर पंचायत में आए उपकरण का रंग देखकर लोगो पूछ रहे हैं कि पीला पीला कुछ आया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी अत्यंत समृद्ध भाषा है। हमें राष्ट्र भाषा का सम्मान करना चाहिए।
शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को हिंदी के साहित्यकारों एवं कवियों के नाम से परिचित कराते हुए छत्तीसगढ़ की में जन्म लेने वाले साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के जीवन से परिचित कराया। शिक्षिका विधि शर्मा ने कहा हमे चाहे कितनी ही भाषा का ज्ञान हो पर हिंदी सर्वोपरी है। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर चित्रकारी एवं पाठयपुस्तक आधारित कविता का पाठ किया चित्रकारी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, रामेश्वरी, प्रेमिन, दुर्गा, नितिन एवं रोहन ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं लावण्या, बजरंग ,दीपक ने कविता पठन किया।