बेमेतरा

योगेश ने महामंडलेश्वर श्रीकैलाशानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
07-Jul-2025 3:06 PM
योगेश ने महामंडलेश्वर श्रीकैलाशानंद महाराज से  लिया आशीर्वाद

बेमेतरा आने का दिया आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जुलाई। सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने रायपुर प्रवास के दौरान देश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत एवं महामंडलेश्वर श्रीकैलाशानंद महाराज से सौजन्य मुलाकात कर उनका स्नेहाशीर्वाद प्राप्त किया। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें धर्म, संस्कृति, समाज और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।

योगेश तिवारी ने महामंडलेश्वर जी से निवेदन किया कि वे बेमेतरा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पधारें ताकि यहां के श्रद्धालु, हिन्दू सनातन संगठन के कार्यकर्ता, युवा और नागरिक उनके पावन सान्निध्य का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आपके आगमन से न केवल बेमेतरा की धार्मिक चेतना को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं में भी सनातन धर्म के प्रति आस्था और ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा बेमेतरा में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आपके दर्शन व आशीर्वचन सुनने की अभिलाषा रखते हैं। अगर आप एक दिन का समय निकालकर हमारे क्षेत्र में पधारते हैं, तो यह हमारे लिए गौरव और सौभाग्य का विषय होगा। महामंडलेश्वर श्रीकैलाशानंद महाराज जी ने योगेश तिवारी जी के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही समय निकालकर बेमेतरा प्रवास पर आएंगे और वहां के श्रद्धालुओं को अपने दिव्य विचारों से लाभान्वित करेंगे। उन्होंने योगेश तिवारी जी द्वारा धर्म, समाज और संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया कि वे इसी प्रकार समर्पित होकर सनातन संस्कृति की सेवा करते रहें।

भेंट के दौरान दोनों के बीच सनातन धर्म के संरक्षण, गौ सेवा, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक जागरूकता और आने वाली पीढिय़ों को धार्मिक मूल्यों से जोडऩे को लेकर भी चर्चा हुई। योगेश तिवारी जी ने संगठन के विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को संगठित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह भेंट संपूर्ण बेमेतरा जिले के लिए एक प्रेरणादायी क्षण बन गया है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा का नया संचार हुआ है।


अन्य पोस्ट